/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/24/gold-rate-today-24-july-2025-gemini-ai-2025-07-24-18-41-44.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने और चांदी में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपये गिरकर 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं चांदी 2,000 रुपये लुढ़ककर 1,12,000 रुपये प्रति किलो आ गई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक रुपये में मजबूती और अमेरिका की मॉनेटरी पॉलिसी से जुड़े संकेतों की वजह से सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ी है.
चांदी में भी बड़ी गिरावट
गुरुवार को न केवल सोने की बल्कि चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखी गई. चांदी 2,000 रुपये सस्ती होकर 1,12,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई. बुधवार को यह 1,14,000 रुपये पर बंद हुई थी.
रुपये में सुधार से नरम पड़ी कीमतें
इस गिरावट की मुख्य वजह रुपये में आई मजबूती रही. डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 22 पैसे सुधरकर 87.58 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एक दिन पहले यह अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 87.80 पर आ गया था. रुपये की मजबूती से इंपोर्ट सस्ता होता है, जिसका सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ता है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.89% चढ़कर 3,304.14 डॉलर प्रति औंस रही. वहीं, स्पॉट सिल्वर में 2.22% की गिरावट आई और यह 36.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.
अमेरिकी आंकड़ों का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने बताया, "गुरुवार को सोने की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली क्योंकि अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से डॉलर मजबूत हुआ है. इससे बुलियन यानी सोने-चांदी पर दबाव बना है." दूसरी तिमाही में अमेरिका की जीडीपी में अच्छी बढ़त दर्ज की गई है. जिसके बाद अब यह असमंजस है कि फेडरल रिजर्व आगे ब्याज दरों में कटौती करेगा या नहीं.
सोने में लगातार उतार-चढ़ाव
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतों में इस हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कीमतें 99,250 से 98,750 के दायरे में रहीं. फेडरल रिजर्व के कड़े रुख और दरों में कटौती की कोई संभावना न जताने से सोने की तेजी थम गई है. अब निवेशकों की नजर शुक्रवार को आने वाले अमेरिका के नॉन-फार्म पे-रोल्स और बेरोजगारी के आंकड़ों पर है. सोने की कीमतें फिलहाल 98,000 से 99,500 रुपये के दायरे में रह सकती हैं."
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा, "अब बाजार की निगाहें अमेरिका के नए आर्थिक आंकड़ों पर हैं, जिनमें पर्सनल कंजंप्शन एक्सपेंडिचर (PCE) इंडेक्स और बेरोजगारी के आंकड़े शामिल हैं. ये आंकड़े आगे की मौद्रिक नीति को लेकर संकेत देंगे."
आगे क्या रहेगा रुझान
हालांकि ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन घरेलू स्तर पर रुपये की मजबूती और अमेरिकी नीतियों से जुड़े असमंजस के चलते सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहकर निवेश करने की सलाह दी जा रही है और आगे की दिशा के लिए अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखनी जरूरी है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us