scorecardresearch

NFO Alert : जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ला रहा है 5 इंडेक्स फंड, चेक करें लॉन्च की तारीख समेत जरूरी जानकारी

Jio BlackRock Mutual Fund NFO : म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में हाल ही में कदम रखने वाला जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड अगले हफ्ते 5 नए इंडेक्स फंड लेकर आ रहा है.

Jio BlackRock Mutual Fund NFO : म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में हाल ही में कदम रखने वाला जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड अगले हफ्ते 5 नए इंडेक्स फंड लेकर आ रहा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Nippon India mutual funds, Nippon India best mutual funds, top Nippon India equity funds

NFO Alert : जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड अगले हफ्ते 5 नए इंडेक्स फंड लेकर आ रहा है. (Image : Freepik)

JioBlackRock Mutual Fund NFO : म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में हाल ही में कदम रखने वाला जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड अगले हफ्ते 5 नए इंडेक्स फंड लेकर आ रहा है. इन सभी के न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन 5 अगस्त को खुलकर 12 अगस्त 2025 को बंद होगा. इन फंड्स के एनएफओ में निवेश की शुरुआत सिर्फ 500 रुपये से की जा सकती है, वो भी लंपसम या SIP दोनों तरीकों से.

इन पांच में से चार इंडेक्स फंड इक्विटी से जुड़े होंगे और इकलौता डेब्ट फंड सरकारी बॉन्ड्स पर आधारित होगा. ये सभी इंडेक्स फंड हैं, यानी ये मार्केट के किसी खास इंडेक्स को फॉलो करते हुए निवेशकों के पैसे को उसी रेशियो में अलग-अलग शेयरों या सिक्योरिटीज में निवेश करेंगे.

Advertisment

Also read : Trump Tariff on India: 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ट्रंप का एलान, रूस से कारोबार करने पर 'पेनाल्टी' की धमकी

किन निवेशकों के लिए है ये नए इंडेक्स फंड?

फंड हाउस ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में इन फंड्स के उद्देश्य को समझाते हुए लिखा है, “हर जरूरत के लिए अलग इंडेक्स फंड. लार्ज कैप की स्टेबिलिटी से लेकर स्मॉल कैप की संभावनाओं तक, और पोर्टफोलियो को स्थिर बनाने के लिए सरकारी सिक्योरिटीज तक – ये पांचों इंडेक्स फंड ऐसे डिजाइन किए गए हैं, जैसे आप निवेश करते हैं. अकाउंट बनाएं और निवेश के लिए तैयार हो जाएं.”

जाहिर है कि फंड हाउस ने ये तमाम फंड्स निवेशकों के अलग-अलग प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए हैं. जिनमें लार्ज कैप स्टॉक्स में पैसे लगाकर स्टेबिलिटी की तलाश करने वाले इनवेस्टर्स से लेकर स्मॉल कैप स्टॉक्स के जरिये तेज़ रफ्तार ग्रोथ की संभावना खोजने वाले निवेशकों और सुरक्षित सरकारी बॉन्ड्स में पैसा लगाने वालों तक, सभी के लिए ऑप्शन मौजूद है.

Also read : Gold Rate Today : सोना 700 रुपये बढ़कर 98,520 रुपये पर पहुंचा, चांदी में 1,000 रुपये का उछाल, क्या है वजह और आगे के संकेत

JioBlackRock के पांच इंडेक्स फंड

जियो ब्लैकरॉक के अगले हफ्ते आ रहे पांचों न्यू फंड ऑफर में शामिल इंडेक्स फंड के नाम हैं :


1. JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund
2. JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund
3. JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund
4. JioBlackRock Nifty 50 Index Fund
5. JioBlackRock Nifty 8-13 yr G-Sec Index Fund

पहले चार फंड इक्विटी आधारित हैं, यानी शेयर बाजार से जुड़े, जबकि पांचवां फंड एक गिल्ट फंड है, जो सरकारी बॉन्ड्स में निवेश करता है. ये सभी फंड केवल डायरेक्ट प्लान के तहत पेश किए जाएंगे और इनमें सिर्फ Growth Option उपलब्ध होगा.

Also read : ITR Filing 2025: सालाना कमाई बेसिक एग्जम्प्शन से कम होने पर भी भरना पड़ सकता है टैक्स रिटर्न, अगर आप पर लागू होती हैं ये 7 बातें

जियो ब्लैकरॉक Nifty मिडकैप 150 इंडेक्स फंड 

जियो ब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड  (JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund) Nifty Midcap 150 Index को ट्रैक करेगा. इसका उद्देश्य मिडकैप कंपनियों में निवेश के जरिए लंबी अवधि में ग्रोथ हासिल करना है. इस फंड को रिस्कोमीटर पर ‘वेरी हाई रिस्क’ की रेटिंग मिली है.

जियो ब्लैकरॉक Nifty नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड

जियो ब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund) एक Nifty Next 50 Index पर आधारित फंड होगा. ये फंड उन कंपनियों में पैसे लगाएगा जो Nifty 50 में शामिल होने की कतार में हैं. इसमें भी जोखिम ‘बहुत ज्यादा’(Very High Risk)  माना गया है, लेकिन ग्रोथ की संभावनाएं भी मजबूत हैं.

Also read : Tax Saving in New Regime : न्यू टैक्स रिजीम में भी बचा सकते हैं टैक्स, ये रहे इसके 5 असरदार उपाय

जियो ब्लैकरॉक Nifty स्मॉल कैप 250 इंडेक्स फंड

जियो ब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉल कैप 250 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund) का फोकस स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश करने पर होगा, जो ग्रोथ के मामले में ज्यादा तेजी दिखा सकती हैं. यह फंड भी ‘बहुत ज्यादा जोखिम’ (Very High Risk) की रेटिंग वाला है.

जियो ब्लैकरॉक Nifty 50 इंडेक्स फंड

जियो ब्लैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty 50 Index Fund) देश की टॉप 50 कंपनियों में निवेश करेगा. यह फंड निवेशकों को इन दिग्गज कंपनियों के बैलेंस्ड पोर्टफोलियो में निवेश के जरिये उनके मार्केट परफॉर्मेंस पर आधारित रिटर्न देने की कोशिश करेगा. हालांकि प्योर इक्विटी फंड होने की वजह से इसे भी ‘बहुत ज्यादा जोखिम’ की कैटेगरी में रखा गया है.

Also read : SBI MF की इस हाइब्रिड स्कीम का 75% से ज्यादा निवेश डेट में, फिर भी 5 साल में 12% दिया एनुअल रिटर्न

जियो ब्लैकरॉक Nifty 8-13 yr इयर जी-सेक इंडेक्स फंड

जियो ब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 इयर जी-सेक इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty 8-13 yr G-Sec Index Fund) एक डेब्ट फंड होगा, जो 8 से 13 साल की अवधि वाले सरकारी बॉन्ड्स में निवेश करेगा. इसका उद्देश्य स्टेबल रिटर्न देना है. सरकारी बॉन्ड्स में निवेश की वजह से इसका रिस्क लेवल 'मॉडरेट' माना गया है. यह एनएफओ उन निवेशकों के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से दूरी बनाए रखना चाहते हैं.

इन फंड्स को मैनेज कौन करेगा 

इक्विटी से जुड़े चार फंड्स को तन्वी कचेरिया, आनंद शाह और हरेश मेहता मिलकर मैनेज करेंगे. वहीं, गिल्ट फंड यानी G-Sec इंडेक्स फंड को विक्रांत मेहता, सिद्धार्थ देब और अरुण रामचंद्रन मैनेज करेंगे. ये सभी इंडस्ट्री के अनुभवी फंड मैनेजर हैं.

निवेश शुरू करने के लिए क्या है मिनिमम अमाउंट?

इन सभी NFOs में मिनिमम लंपसम इनवेस्टमेंट 500 रुपये है और उसके बाद कोई भी रकम लगाई जा सकती है. SIP के जरिए भी निवेश की शुरुआत 500 रुपये से की जा सकती है, जिसके बाद 1 रुपये के मल्टिपल में निवेश किया जा सकता है.

NFO बंद होने के बाद कब शुरू होगी खरीद-फरोख्त

ये सभी NFO 5 अगस्त से 12 अगस्त तक खुले रहेंगे. जिसके बाद इनमें रेगुलर खरीद-बिक्री अलॉटमेंट के 5 वर्किंग डेज के अंदर शुरू हो जाएगी. यानी इनवेस्टर चाहें तो बाद में भी इन फंड्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.

Jio Financial Services Jio Blackrock Mutual Fund New Fund Offer Nfo