scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना फिर नई ऊंचाई पर, 200 रुपये बढ़कर 94,350 हुआ भाव, क्या है आगे का संकेत

Gold Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये बढ़कर 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी के दाम 1,000 रुपये गिरकर 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए.

Gold Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये बढ़कर 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी के दाम 1,000 रुपये गिरकर 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today, Gold Rates Today, Gold on Record High

Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार में गोल्ड एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गया. (Image : Freepik)

Gold Rate On New High Today: सोना गुरुवार को एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गया. दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव 200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. निवेशकों और ज्वेलर्स की तरफ से खरीदारी ने घरेलू बाजार में सोने को सपोर्ट दिया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में कुछ मुनाफावसूली भी देखने को मिली. चांदी के दाम 1,000 रुपये गिरकर 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए.

भारतीय बाजार में सोने का हाल

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाले सोने की कीमत गुरुवार को 200 रुपये बढ़कर 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बुधवार को यह 94,150 रुपये पर स्थिर थी. 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना भी 200 रुपये की बढ़त के साथ 93,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह तेजी मुख्य रूप से ज्वेलर्स और स्टॉकिस्ट्स की ओर से लगातार खरीदारी के कारण देखी गई.

Advertisment

Also read : SBI MF की इस टैक्स सेविंग स्कीम ने पूरे किए 32 साल, 5 हजार की SIP से बने 7.22 करोड़ रुपये, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

वायदा बाजार का हाल

एमसीएक्स (MCX) पर जून डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत 695 रुपये चढ़कर 91,423 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी, हालांकि बाद में यह 848 रुपये गिरकर 89,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 43.39 अमेरिकी डॉलर या 1.38% गिरकर 3,089.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. बुधवार को यह 3,167.71 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंचा था. यह रुझान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 60 से अधिक देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा किए जाने के बाद नजर आया था.

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, "गोल्ड ने 3,167 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड बनाया, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ फैसले के बाद बाजार में रिस्क से बचाव रुझान बढ़ा. हालांकि इसके बाद निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी, जिससे कीमतों में गिरावट आई."

Also read : Highest Return: 1 साल में 90% तक रिटर्न देने वाले 4 म्यूचुअल फंड, इनमें क्या है कॉमन, कहां करते हैं निवेश?

आगे क्या रहेगा ट्रेंड?

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, "गोल्ड ने सुबह के सेशन में टैरिफ इंपैक्ट के कारण तेजी दिखाई, लेकिन बाद में मुनाफा वसूली शुरू हो गई. अब बाजार की नजर अमेरिका के आगामी नॉन-फार्म पेरोल और बेरोजगारी दर के आंकड़ों पर होगी, जो सोने की कीमतों की दिशा तय करेंगे. कॉमेक्स गोल्ड को 3150 डॉलर पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है, जबकि 3080 डॉलर पर इसका मौजूदा सपोर्ट लेवल है. सोना अगर यह 3080 डॉलर के नीचे जाता है, तो आगे यह 3000 डॉलर तक भी गिर सकता है. वहीं भारतीय बाजार में MCX पर 91,000 रुपये का एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस लेवल है, जबकि 89,800 रुपये का स्तर मौजूदा सपोर्ट लेवल बना हुआ है. अगर सोना 89,800 रुपये के नीचे जाता है, तो यह 88,000 रुपये तक लुढ़क सकता है."

Also read : Tax Saving : आप अब भी ओल्ड टैक्स रिजीम में बने रहना चाहते हैं? चेक करें क्या हैं टैक्स सेविंग के बेस्ट ऑप्शन

किन बातों से तय होगी बाजार की चाल?

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "निवेशक ट्रंप की नई टैरिफ नीति और इसके ग्लोबल इकॉनमी पर असर का आकलन करेंगे. इसके अलावा अमेरिका में बेरोजगारी के क्लेम्स और सर्विसेज पीएमआई डेटा पर भी बाजार की नजर होगी, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत मिलेगा." सोने की कीमतों में तेजी और गिरावट का यह दौर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फैक्टर्स पर निर्भर करेगा. अगर ग्लोबल लेवल पर असमंजस की हालत बनी रहती है, तो सोने में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है, जिससे कीमतों में और मजबूती आ सकती है.

Gold Outlook Silver Rate Silver Price Silver Gold Rate Today Gold Rate Gold