/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/22/gold-rate-today-22-july-2025-freepik-2025-07-22-19-01-13.jpg)
Gold Silver Price Today : सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी का रुझान रहा. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने-चांदी में हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में 400 रुपये की तेजी देखी गई और यह 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं, चांदी भी 500 रुपये उछलकर 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. यह तेजी रुपये में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से आई है. आइए समझते हैं क्या है इसकी वजह और आगे क्या हो सकता है.
सोने और चांदी में तेजी का रुझान
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 400 रुपये बढ़कर 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 300 रुपये चढ़कर 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले यह बढ़त नई खरीदी और विदेशी बाजारों में आई मजबूती की वजह से देखी गई.
चांदी में भी आई तेजी
चांदी की कीमतों में भी सोमवार को उछाल देखा गया. यह 500 रुपये की तेजी के साथ 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. शुक्रवार को यह 1,09,500 रुपये पर बंद हुई थी. विदेशी बाजारों में भी चांदी की कीमतों में 0.43% की बढ़ोतरी हुई और यह 37.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
एक्सपर्ट्स की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने बताया, "सोने की कीमतों में काफी मजबूती रही. शुक्रवार को अमेरिका के कमजोर रोजगार आंकड़ों और रुपये में गिरावट की वजह से यह तेजी आई. कॉमेक्स गोल्ड की कीमत 3,355 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, जिससे एमसीएक्स गोल्ड में भी जोरदार तेजी आई और यह 98,250 रुपये से उछलकर 1,00,550 रुपये तक चला गया. आने वाले दिनों में RBI की पॉलिसी और अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े इस पर असर डाल सकते हैं. सोना 98,000 से 1,02,500 रुपये की रेंज में रह सकता है."
मिरे एसेट शेयर्स खान के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (फंडामेंटल करेंसी और कमोडिटी) प्रवीण सिंह ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,355 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में जोखिम भरे एसेट्स की मांग बढ़ी है. हालांकि भारत में रुपये में तेज गिरावट और टैरिफ को लेकर चिंताओं ने घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट किया."
क्या है आगे का संकेत?
विशेषज्ञों के अनुसार, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फैक्टर्स मिलकर फिलहाल सोने और चांदी की कीमतों को ऊपर बनाए हुए हैं. आने वाले दिनों में RBI की मौद्रिक नीति बैठक और अमेरिका के नए आर्थिक आंकड़े तय करेंगे कि सोने-चांदी का अगला रुख क्या रहेगा. अगर डॉलर कमजोर होता है और रुपये में गिरावट जारी रहती है, तो सोने-चांदी की कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है.