scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 400 रुपये बढ़कर 98,020 पर पहुंचा, चांदी में भी 500 रुपये की तेजी, एक्सपर्ट्स ने क्या बताई वजह

Gold Price Today : सोमवार को सोने में 400 रुपये की तेजी देखी गई और यह 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 500 रुपये बढ़कर 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई.

Gold Price Today : सोमवार को सोने में 400 रुपये की तेजी देखी गई और यह 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 500 रुपये बढ़कर 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold price today, Silver price today, Gold new record, Silver new record, Gold price rise reason, Gold price trend, सोना चांदी का भाव, सोने की नई ऊंचाई, चांदी का रिकॉर्ड प्राइस, सोने में निवेश, सोने की कीमत क्यों बढ़ी, चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today : सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी का रुझान रहा. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने-चांदी में हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में 400 रुपये की तेजी देखी गई और यह 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं, चांदी भी 500 रुपये उछलकर 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. यह तेजी रुपये में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से आई है. आइए समझते हैं क्या है इसकी वजह और आगे क्या हो सकता है.

सोने और चांदी में तेजी का रुझान 

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 400 रुपये बढ़कर 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 300 रुपये चढ़कर 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले यह बढ़त नई खरीदी और विदेशी बाजारों में आई मजबूती की वजह से देखी गई.

Advertisment

Also read : 5000 की SIP से बना 9.86 करोड़ का फंड, 1 लाख लगाने पर मिले 3.6 करोड़ रुपये, मनी मेकर निकली HDFC म्यूचुअल फंड की ये स्कीम

चांदी में भी आई तेजी

चांदी की कीमतों में भी सोमवार को उछाल देखा गया. यह 500 रुपये की तेजी के साथ 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. शुक्रवार को यह 1,09,500 रुपये पर बंद हुई थी. विदेशी बाजारों में भी चांदी की कीमतों में 0.43% की बढ़ोतरी हुई और यह 37.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

Also read : SBI म्यूचुअल फंड के कम रिस्क वाले NFO में सब्सक्रिप्शन शुरू, क्या सेविंग्स अकाउंट का विकल्प हो सकती है ये नई स्कीम

एक्सपर्ट्स की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने बताया, "सोने की कीमतों में काफी मजबूती रही. शुक्रवार को अमेरिका के कमजोर रोजगार आंकड़ों और रुपये में गिरावट की वजह से यह तेजी आई. कॉमेक्स गोल्ड की कीमत 3,355 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, जिससे एमसीएक्स गोल्ड में भी जोरदार तेजी आई और यह 98,250 रुपये से उछलकर 1,00,550 रुपये तक चला गया. आने वाले दिनों में RBI की पॉलिसी और अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े इस पर असर डाल सकते हैं. सोना 98,000 से 1,02,500 रुपये की रेंज में रह सकता है."

मिरे एसेट शेयर्स खान के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (फंडामेंटल करेंसी और कमोडिटी) प्रवीण सिंह ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,355 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में जोखिम भरे एसेट्स की मांग बढ़ी है. हालांकि भारत में रुपये में तेज गिरावट और टैरिफ को लेकर चिंताओं ने घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट किया."

Also read : Upcoming NFO : देश के पहले स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड के एनएफओ में क्या होगा स्पेशल, किन्हें करना चाहिए निवेश

क्या है आगे का संकेत?

विशेषज्ञों के अनुसार, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फैक्टर्स मिलकर फिलहाल सोने और चांदी की कीमतों को ऊपर बनाए हुए हैं. आने वाले दिनों में RBI की मौद्रिक नीति बैठक और अमेरिका के नए आर्थिक आंकड़े तय करेंगे कि सोने-चांदी का अगला रुख क्या रहेगा. अगर डॉलर कमजोर होता है और रुपये में गिरावट जारी रहती है, तो सोने-चांदी की कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today