scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 250 रुपये बढ़कर 99,260 पर पहुंचा, चांदी में 1900 रुपये का उछाल, क्या है इस तेजी की वजह

Gold Price Today : सोना 250 रुपये बढ़कर 99,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 1,900 रुपये की उछाल के साथ 1,02,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची.

Gold Price Today : सोना 250 रुपये बढ़कर 99,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 1,900 रुपये की उछाल के साथ 1,02,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची.

author-image
Viplav Rahi
New Update
titan company, kalyan jewellers, pn gadgil, gold stocks, bullion stocks, best gold stocks, motilal oswal on bullion stocks, बुलियन स्‍टॉक

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी में बुधवार को तेजी का रुझान रहा. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सोना 250 रुपये चढ़कर 99,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी में 1,900 रुपये की बड़ी तेजी दर्ज की गई, जिससे इसका भाव 1,02,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. यह तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार के मजबूत संकेतों और डॉलर में कमजोरी के चलते आई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, “बुधवार को सोने में हल्की तेजी देखने को मिली. इसका कारण ग्लोबल ट्रेड को लेकर बनी अनिश्चितता, आर्थिक चिंताएं और जियो-पोलिटिकल टेंशन हैं, जो सोने की सेफ हेवन अपील को मजबूत बनाए हुए हैं.” निवेशक अस्थिर माहौल में सोने को सुरक्षित निवेश मानते हैं, जिससे इसकी मांग में इजाफा होता है.

Advertisment

Also read : FD vs Debt Funds: 1 हफ्ते से 1 साल तक के लिए लगाने हैं पैसे तो कहां करें निवेश, क्या एफडी से बेहतर हैं शॉर्ट ड्यूरेशन डेट फंड

डॉलर इंडेक्स में गिरावट से भी मिला सपोर्ट

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया, “रुपये में कमजोरी और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते सोने को मजबूती मिली है. एमसीएक्स पर सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 98,150 रुपये तक पहुंच गया. कॉमैक्स पर भी सोने में हल्की बढ़त रही और यह 3,360 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा. बाजार की नजर अब अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों पर है, जो बुलियन बाजार की भावनाओं को तय करेंगे.”

Also read : Home Loan With AI Help : घर खरीदने के लिए कैसे चुनें बेस्ट होम लोन, सही फैसला लेने में AI कर सकता है आपकी हेल्प

सेंट्रल बैंक्स की गोल्ड खरीदारी का असर

हालांकि अप्रैल महीने में केंद्रीय बैंकों द्वारा गोल्ड की खरीदारी की रफ्तार थोड़ी धीमी रही है, फिर भी कुल मिलाकर 12 टन सोना रिजर्व में जोड़ा गया. सौमिल गांधी के मुताबिक, “पिछले महीने की तुलना में खरीदारी 12% कम रही, लेकिन इसके बावजूद केंद्रीय बैंक अपने भंडार में सोना जोड़ते रहेंगे. यह दीर्घकालिक निवेश के रूप में सोने की मांग को बनाए रखेगा.”

Also read : 5 Star Mutual Funds : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट, इन 5 स्कीम ने 5 साल में 4 गुना तक बढ़ाया पैसा

सोने का टेक्निकल सपोर्ट और रेजिस्टेंस

जतिन त्रिवेदी ने यह भी बताया कि तकनीकी रूप से सोना 94,000 से 95,000 रुपये के दायरे में मजबूत सपोर्ट बना रहा है. वहीं, इसके ऊपर 99,500 रुपये का स्तर इसके लिए एक मजबूत रेजिस्टेंस है. यानी अगर यह स्तर पार होता है तो आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है.

 सोने और चांदी की कीमतों में हालिया तेजी कई कारणों से आई है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितता, डॉलर इंडेक्स में गिरावट, रुपये की कमजोरी और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी शामिल है. ऐसे में निवेशकों को सतर्कता के साथ बाजार की दिशा पर नजर रखनी चाहिए. यदि आप सोने या चांदी में निवेश की सोच रहे हैं, तो मौजूदा ट्रेंड और विशेषज्ञों की राय को जरूर समझें.

Silver Rate Today Silver Rate Silver Gold Rate Today Gold Rate Gold