/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/06/6YXZ9sjvzLCnf3GsWWol.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने के भाव में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली, जबकि चांदी में कारोबार फ्लैट रहा. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई और यह 200 रुपये घटकर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया और यह 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. सोने में इस गिरावट की एक वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी भी मानी जा रही है. साथ ही निवेशकों की सतर्कता भी कीमतों पर असर डाल रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिली. कॉमेक्स (Comex) पर गोल्ड फ्यूचर्स 12.20 डॉलर यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 2,913.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. स्पॉट गोल्ड भी 15.57 डॉलर की गिरावट के साथ 2,903.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. वहीं, चांदी के वायदा भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह 33.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, "गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी टैरिफ नीतियों में संभावित बदलाव को लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया है. अमेरिकी प्रशासन द्वारा मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ में राहत देने के संकेत से सोने की सेफ हेवन डिमांड कमजोर हुई और निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी."
घरेलू बाजार में सोने-चांदी के रेट
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Sarafa Association) के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाले सोने का भाव 200 रुपये घटकर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्टेबल बनी रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के अप्रैल डिलीवरी वाले वायदा भाव में भी गिरावट देखी गई, जहां यह 112 रुपये टूटकर 85,721 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
किन बातों पर है बाजार की नजर
LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी का कहना है कि इस हफ्ते अमेरिकी नॉन-फॉप्म पेरोल (Non-Farm Payrolls) डेटा, बेरोजगारी दर और ADP नॉन-फार्म एंप्लॉयमेंट जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़े जारी होने हैं. इन आंकड़ों के चलते बुलियन मार्केट में अस्थिरता बनी रह सकती है. निवेशकों की नजरें इन इंडिकेटर्स पर बनी रहेंगी, जिससे सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है."