scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 200 रुपये गिरकर 89,000 के नीचे आया, चांदी में 500 रुपये की तेजी, क्या रही वजह?

Gold Price Today : सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,900 रुपये पर आ गया. वहीं, चांदी 500 रुपये बढ़कर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Gold Price Today : सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,900 रुपये पर आ गया. वहीं, चांदी 500 रुपये बढ़कर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Akshaya Tritiya 2025, Jio Gold 24K Days, Jio Financial digital gold offer, buy digital gold, 2% extra gold offer

Gold Silver Price Today : सोने में शुक्रवार को भी गिरावट देखने को मिली. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj Ka : भारतीय बाजार में सोने के भाव में शुक्रवार को भी गिरावट देखी गई. राजधानी दिल्ली में सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 89 हजार रुपये से नीचे आ गया. घरेलू बाजार में मांग कमजोर रहने के कारण सोने का रेट गिरकर 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी ने तेजी दिखाई और 500 रुपये बढ़कर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Also read : Tax Loss Harvesting : शेयर बाजार में घाटे से कैसे उठाएं फायदा? टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग से होगी इनकम टैक्स की बचत

कमजोर रही सोने की डिमांड

Advertisment

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण स्थानीय ज्वैलर्स कारोबारियों और रिटेल खरीदारों की मांग में कमी रही. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 200 रुपये सस्ता होकर 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

Also read : 8th Pay Commission के गठन से पहले होना है DA का एलान, इस बार कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता?

चांदी में लगातार चौथे दिन तेजी

चांदी की कीमत में लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज की गई. शुक्रवार को यह 500 रुपये चढ़कर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बीते चार कारोबारी सेशन के दौरान चांदी की कीमत कुल 3,100 रुपये बढ़ चुकी है, जिससे निवेशकों में इसके प्रति दिलचस्पी बढ़ी है.

Also read : Nadaaniyan OTT release : खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की रोमांटिक कॉमेडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज, क्या इस वीकेंड में देखने का प्लान है?

वायदा बाजार का हाल

एमसीएक्स (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 50 रुपये गिरकर 85,983 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं, ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 10.14 डॉलर की तेजी के साथ 2,921.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि सोने का वायदा भाव 2,929.30 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्टेबल बना रहा. एशियाई बाजारों में चांदी के वायदा भाव 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 33.28 डॉलर प्रति औंस के आसपास नजर आए.

एक्सपर्ट की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कॉमेक्स (Comex) में सोना 2915-2,925 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है, जबकि एमसीएक्स (MCX) में रेजिस्टेंस का प्रमुख स्तर 86,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. नीचे की तरफ 84,500-84,000 रुपये पर सपोर्ट लेवल नजर आ रहा है. जिसमें 400 का मामूली सुधार हुआ है. जबकि सोने की ट्रेडिंग रेंज 84,000-86,500 रुपये के बीच बनी हुई है."

Gold Rate Gold Rate Today Silver Rate Today Gold Price Silver Silver Rate Gold Price In India Silver Price