/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/07/cxyjUAjyRqXf1oomHDq1.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने में शुक्रवार को भी गिरावट देखने को मिली. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj Ka : भारतीय बाजार में सोने के भाव में शुक्रवार को भी गिरावट देखी गई. राजधानी दिल्ली में सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 89 हजार रुपये से नीचे आ गया. घरेलू बाजार में मांग कमजोर रहने के कारण सोने का रेट गिरकर 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी ने तेजी दिखाई और 500 रुपये बढ़कर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
कमजोर रही सोने की डिमांड
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण स्थानीय ज्वैलर्स कारोबारियों और रिटेल खरीदारों की मांग में कमी रही. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 200 रुपये सस्ता होकर 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
चांदी में लगातार चौथे दिन तेजी
चांदी की कीमत में लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज की गई. शुक्रवार को यह 500 रुपये चढ़कर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बीते चार कारोबारी सेशन के दौरान चांदी की कीमत कुल 3,100 रुपये बढ़ चुकी है, जिससे निवेशकों में इसके प्रति दिलचस्पी बढ़ी है.
वायदा बाजार का हाल
एमसीएक्स (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 50 रुपये गिरकर 85,983 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं, ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 10.14 डॉलर की तेजी के साथ 2,921.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि सोने का वायदा भाव 2,929.30 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्टेबल बना रहा. एशियाई बाजारों में चांदी के वायदा भाव 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 33.28 डॉलर प्रति औंस के आसपास नजर आए.
एक्सपर्ट की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कॉमेक्स (Comex) में सोना 2915-2,925 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है, जबकि एमसीएक्स (MCX) में रेजिस्टेंस का प्रमुख स्तर 86,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. नीचे की तरफ 84,500-84,000 रुपये पर सपोर्ट लेवल नजर आ रहा है. जिसमें 400 का मामूली सुधार हुआ है. जबकि सोने की ट्रेडिंग रेंज 84,000-86,500 रुपये के बीच बनी हुई है."