scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 200 रुपये गिरकर 91,250 पर आया, लेकिन ग्लोबल मार्केट में बढ़े दाम, क्या होगा आगे?

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये टूटकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई.

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये टूटकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : घरेलू सर्राफा बाजार में सोने में नरमी देखने को मिली, जबकि चांदी में तेजी का माहौल रहा. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka:सोने की कीमतों में मंगलवार को घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिली. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये टूटकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि आगे सोने का रुख क्या रहेगा और किन वजहों से बाजार में यह उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

घरेलू बाजार में कमजोर मांग से गिरा सोना

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि मंगलवार को यह घटकर 91,250 रुपये रह गया. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये टूटकर 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले 91,000 रुपये था. स्थानीय बाजार में मांग कमजोर रहने की वजह से यह गिरावट आई है.

Advertisment

Also read : Best Return : एक साल में बेंचमार्क से 10 गुना मुनाफा देने वाली स्कीम, कोई और लार्ज कैप फंड टक्कर में नहीं, क्या है मुनाफे का राज?

चांदी ने दिखाई रिकवरी

बीते पांच ट्रेडिंग सेशन्स से लगातार गिरावट का सामना कर रही चांदी की कीमतों में मंगलवार को हल्की बढ़त देखी गई. दिल्ली में चांदी 200 रुपये की तेजी के साथ 92,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो एक दिन पहले 92,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चांदी की कीमतों में सुधार देखा गया, जहां एशियाई ट्रेडिंग घंटे में यह 0.69 प्रतिशत बढ़कर 30.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

ग्लोबल मार्केट में मजबूती

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,007.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. डॉलर इंडेक्स 102 के आसपास स्थिर बना रहा, जिससे सोने को कोई मजबूत रेजिस्टेंस नहीं मिला. एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करंसी रिसर्च) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोना MCX पर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और रुपये की कमजोरी ने इसे और आगे बढ़ाने का काम किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भावनाएं सतर्क बनी हुई हैं, और डॉलर इंडेक्स के स्थिर रहने से सोने को समर्थन मिल रहा है."

उन्होंने आगे कहा, "चीन द्वारा अमेरिका के ट्रेड पॉलिसी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने से एक बार फिर सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) के रूप में सोने की मांग बढ़ी है. कॉमैक्स में सोना 2,970 डॉलर के सपोर्ट जोन से तेजी से उबरते हुए 3,010 डॉलर की ओर बढ़ा है, क्योंकि निवेशक इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी सीपीआई डेटा से पहले सावधान हो गए हैं. फिलहाल एमसीएक्स में सोने की कीमत 86,000 से 90,000 रुपये के दायरे में रहने की संभावना है."

Also read : SBI Multicap Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड की ये स्कीम रही 1 साल की कैटेगरी टॉपर, किन शेयर्स और सेक्टर्स में किया है निवेश

यूएस फेड और महंगाई के आंकड़ों पर नजर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के मुताबिक मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर इस हफ्ते अमेरिका फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग पर टिकी है, जिसका असर ग्लोबल गोल्ड मार्केट पर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा गुरुवार को अमेरिका के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) और शुक्रवार को प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) के आंकड़े भी निवेशकों को यूएस फेड की आगे की पॉलिसी को समझने में मदद करेंगे. इन आंकड़ों से यह संकेत मिल सकता है कि यूएस फेड ब्याज दरों को लेकर क्या रुख अपनाएगा, जिसका सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ेगा.

Also read : Warren Buffett Wisdom : बाजार में मची हो तबाही तो क्या करें निवेशक? ये है दिग्गज मार्केट गुरु वॉरेन बफेट्स की बेशकीमती सलाह

आगे क्या रहेगा बाजार का रुख?

भले ही घरेलू बाजार में फिलहाल थोड़ी नरमी दिखी हो, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत संकेतों के चलते सोने में फिर से तेजी आ सकती है. रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय अस्थिरता सोने को सपोर्ट दे रही है. अगर अमेरिकी महंगाई के आंकड़े उम्मीद से ज्यादा रहते हैं और फेड का रुख कड़ा रहता है, तो सोने की कीमतों में अस्थिरता देखी जा सकती है. लेकिन ग्लोबल टेंशन और ट्रेड वार की आशंकाओं के चलते निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प के रूप में देख सकते हैं.

फिलहाल सोना घरेलू बाजार में हल्की गिरावट के बावजूद ग्लोबल संकेतों के कारण मजबूत बना हुआ है. निवेशकों को आने वाले कुछ दिनों में अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और फेड की नीति पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि यही फैक्टर्स सोने की दिशा तय करेंगे. जिन निवेशकों ने पहले ही निवेश किया है, उनके लिए बाजार की मौजूदा स्थिति स्थिर रहने का संकेत देती है, जबकि नए निवेशकों को थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए.

Silver Price Gold Price Silver Rate Today Silver Rate Gold Rate Gold Rate Today Silver Gold