/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/05/mNhBVnBjKovgaX1GJehM.jpg)
Gold Rate Today : भारत में सोने की कीमत में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today : भारत में सोने की कीमत में तेजी का माहौल जारी है. गुरुवार को गोल्ड में 300 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे यह 80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. सोने की कीमत में तेजी लगातार तीसरे दिन देखने को मिली है. चीन की अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरों और वैश्विक संकेतों को इस तेजी की मुख्य वजह माना जा रहा है.
चीन के आंकड़ों का असर
चीन के पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) द्वारा लगातार दूसरे महीने अपने सोने के भंडार में वृद्धि की गई है. इस कदम ने ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "चीन में कंज्यूमर प्राइज से जुड़ी इंफ्लेशन की दर लगातार चौथे महीने गिरकर शून्य पर आ गई है, जिससे आर्थिक विकास दर को लेकर चिंता बढ़ गई है. यह डेटा चीनी सरकार के उपायों को चुनौती दे रहा है, जो डिफ्लेशन से निपटने और मांग बढ़ाने के लिए उठाए गए थे."
भारतीय बाजार का हाल
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 300 रुपये बढ़कर 80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई, जो 500 रुपये बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Also read : 8th Pay Commission: बजट में होगा 8वें वेतन आयोग का एलान? क्या वित्त मंत्री केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार देंगी तोहफा
फ्यूचर ट्रेड में सोने और चांदी की कीमतें
एमसीएक्स (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 247 रुपये या 0.32% बढ़कर 77,994 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, मार्च डिलीवरी वाली चांदी का भाव 593 रुपये या 0.65% बढ़कर 91,531 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
ग्लोबल मार्केट में सोने की चाल
ग्लोबल मार्केट यानी वैश्विक बाजार में, कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स 10 डॉलर या 0.37% बढ़कर 2,682.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा, "कॉमेक्स गोल्ड में दो दिनों की बढ़त के साथ मजबूती बनी हुई है, क्योंकि निवेशक शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी जॉब्स रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस रिपोर्ट से फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर अधिक स्पष्टता मिलने की उम्मीद है."
सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की बढ़ती मांग
ग्लोबल इक्विटी बाजार में अस्थिरता और बढ़ते जियो-पोलिटिकल टेंशन ने निवेशकों का रुझान निवेश के सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ा दिया है. ऑगमॉन्ट (Augmont) की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा, "बाजार में बढ़ती अस्थिरता और बढ़े हुए जियो-पोलिटकल तनाव के चलते निवेशक स्थिरता के लिए सोने और अन्य कीमती धातुओं की ओर रुख कर रहे हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक और चीन की आर्थिक स्थिति से जुड़े संकेत सोने की कीमत को और अधिक प्रभावित कर सकते हैं.