/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/09/YLkeIZY7M2KKLL8Fk0eS.jpg)
Prayagraj Airport Expansion: प्रयागराज एयरपोर्ट अपने नए रूप और बढ़ी हुई क्षमता के साथ महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है. (Photo Courtesy : X Account, Prayagraj Airport)
Prayagraj Airport Expansion and Modernization: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले की वजह से उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में नई रफ्तार देखने को मिल रही है. इस महापर्व के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता में बड़े पैमाने पर विस्तार किया गया है. साथ ही एयरपोर्ट के मॉडर्नाइजेशन पर भी काफी जोर दिया गया है. 13 जनवरी को महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले ही प्रयागराज एयरपोर्ट अपनी नई क्षमताओं के साथ श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है. आने वाले यात्रियों को बेहतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलने जा रही हैं.
मौजूदा टर्मिनल का विस्तार और अपग्रेडेशन
प्रयागराज एयरपोर्ट के मौजूदा टर्मिनल को बेहद आधुनिक और सुविधा संपन्न बनाया गया है. इस एयरपोर्ट पर पीक ऑवर क्षमता 350 यात्रियों की थी, जिसे अब बढ़ाकर 1,080 यात्रियों तक पहुंचाया जा चुका है. यानी यह क्षमता करीब 3 गुनी हो चुकी है. इसके लिए टर्मिनल का कुल एरिया भी 6,700 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 8,500 वर्ग मीटर तक कर दिया गया है.
इसके अलावा चेक-इन काउंटर्स की संख्या भी 11 से बढ़ाकर 18 कर दी गई है और X-Ray बैगेज इंस्पेक्शन सिस्टम (XBIS) मशीनों को 2 से बढ़ाकर 4 कर दिया गया है. मौजूदा टर्मिनल के अपग्रेडेशन के इस प्रोजेक्ट पर कुल 14 करोड़ रुपये की लागत आई है. प्रयागराज एयरपोर्ट का यह अपग्रेडेशन महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए किया गया है.”
आधुनिक सुविधाओं से लैस नया टर्मिनल
प्रयागराज एयरपोर्ट पर 17,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में नया टर्मिनल तैयार किया गया है, जो 15 जनवरी से काम करने लगेगा. 217 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस नए टर्मिनल को उत्तर प्रदेश में हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का प्रतीक माना जा रहा है. प्रयागराज एयरपोर्ट के इस नए टर्मिनल की पीक ऑवर क्षमता 1,620 यात्रियों की है. अधिकारियों को उम्मीद है कि नए टर्मिनल के शुरू होने से महाकुंभ मेले के दौरान आने वाले यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सर्विसेज मिलेंगी.
महाकुंभ के लिए बढ़ी कनेक्टिविटी
प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता विस्तार और मॉडर्नाइजेशन के साथ ही साथ महाकुंभ मेले के दौरान यहां से आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या में भी काफी सुधार हो रहा है. स्पाइसजेट, अलायंस एयर, इंडिगो और अकासा एयर जैसी कई एयरलाइंस अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ा रही हैं, जिससे एयर कनेक्टिविटी को बड़े पैमाने पर बढ़ाने में मदद मिलेगी. स्पाइसजेट नई दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु से 35 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी. इसी तरह, अलायंस एयर भुवनेश्वर, गुवाहाटी, चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून से प्रयागराज के लिए उड़ानें बढ़ाएगी. इंडिगो और अकासा एयर भी अपनी क्षमता को बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. इस बढ़ोतरी के बाद एयरपोर्ट पर कुल मिलाकर 117 वीकली फ्लाइट्स होंगी, जो दिसंबर 2024 में यहां से आने-जाने वाली उड़ानों की तुलना में दोगुनी हैं.
खास यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम
महाकुंभ मेले के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों और वीआईपी मेहमानों के भी प्रयागराज आने की संभावना है. इसके लिए एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पार्किंग बे बनाए गए हैं और अधिक मैनपावर तैनात की गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने इस बात का पूरा इंतजाम किया है महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज एयरपोर्ट का यह डेवलपमेंट उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हो रही पहल का अहम हिस्सा है. उम्मीद की जा रही है कि नए टर्मिनल और बढ़ी हुई क्षमताओं के साथ, प्रयागराज एयरपोर्ट न सिर्फ डोमेस्टिक बल्कि इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए भी एक प्रमुख डेस्टिनेशन बनेगा. इस मॉडर्नाइजेशन से न सिर्फ महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, बल्कि उत्तर प्रदेश की इमेज एक तेजी से विकसित हो रहे राज्य के रूप में उभरेगी.
MAHAKUMBH 2025: Prayagraj Airport gets ready to welcome the world with expanded capacity and world-class facilities!@narendramodi@RamMNK@mohol_murlidhar@MahaaKumbh@AAI_Official@aaiprayagraj#MahaKumbh2025#KumbhMela2025pic.twitter.com/vIgisqBKlA
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) January 8, 2025
महाकुंभ के लिए तैयार प्रयागराज एयरपोर्ट
मौजूदा टर्मिनल में क्या हुआ बदलाव
पीक आवर यात्री क्षमता 350 से बढ़कर 1,080 हुई.
क्षेत्रफल 6,700 वर्ग मीटर से बढ़कर 8,500 वर्ग मीटर हुआ.
चेक-इन काउंटर की संख्या 11 से बढ़कर 18 की गई.
एक्स-बीआईएस-एचबी मशीनों की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 की गई.
परियोजना की लागत: 14 करोड़ रुपये.
नए टर्मिनल की खूबियां
पीक आवर यात्री क्षमता 1,620.
कुल क्षेत्रफल: 17,000 वर्ग मीटर.
परियोजना की लागत: 217 करोड़ रुपये.
नया टर्मिनल 15 जनवरी से शुरू होगा.
वीकली 100 से अधिक उड़ानों की सुविधा.
रात की लैंडिंग और नई उड़ानों की संख्या बढ़ेगी.