scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 300 रुपये गिरकर 91,650 पर आया, 3 दिन बाद थमा तेजी का सिलसिला, चांदी भी 1,500 रुपये लुढ़की

Gold Price Today: सोना 300 रुपये गिरकर 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी में 1,500 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 1,02,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Gold Price Today: सोना 300 रुपये गिरकर 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी में 1,500 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 1,02,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में कई दिनों से जारी तेजी का सिलसिला गुरुवार को थम गया. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Silver Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने की कीमतों में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला गुरुवार को आई गिरावट की वजह से थम गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का दाम 300 रुपये गिरकर 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले बुधवार को यह 700 रुपये की बढ़त के साथ अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. चांदी के भाव में भी 1,500 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 1,02,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. गुरुवार को स्पॉट गोल्ड 14.44 डॉलर या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,033.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हालांकि, दिन की शुरुआत में यह 3,057.36 डॉलर प्रति औंस के अपने अब तक के हाइएस्ट लेवल पर पहुंचा था. इसी तरह, कॉमेक्स पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के वायदा भाव 0.11 प्रतिशत गिरकर 3,038 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. हालांकि सुबह के कारोबार के दौरान यह 3,065.09 डॉलर प्रति औंस के नए हाइएस्ट लेवल पर भी पहुंचा था.

Advertisment

Also read : Negative Return : शॉर्ट टर्म में सबसे ज्यादा घाटा कराने वाले 25 इक्विटी फंड, 3 महीने में 20% से ज्यादा हुआ नुकसान

अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों पर नजर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह मुनाफावसूली और रिस्क सेंटिमेंट में सुधार है. अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "बाजार के खिलाड़ियों की नजर अब अमेरिका में बेरोजगारी क्लेम (US weekly unemployment claims) की रिपोर्ट पर रहेगी, जिससे लेबर मार्केट की स्थिति का पता चलेगा." उन्होंने आगे कहा कि निवेशक यूएस फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी अनुमान लगाएंगे कि ट्रंप की नीतियों का आगे चलकर मॉनेटरी पॉलिसी पर क्या असर पड़ने वाला हैं.

Also read : Maximum Return : SBI एमएफ के 10 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले 5 फंड, 1 लाख का लंपसम बना 5 लाख, SIP पर भी मोटा मुनाफा

बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा

कोटक सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक "कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स 3,065.2 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद 3,042 डॉलर के आसपास वापस आ गए, लेकिन मजबूत सेफ-हेवन डिमांड के कारण कीमतें अभी भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं." रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जियो-पोलिटिकल टेंशन और ग्लोबल ट्रेड विवादों से जुड़ी चिंताओं के चलते बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी.

Also read : 8th Pay Commission से पहले सैलरी और पेंशन में मर्ज होगा महंगाई भत्ता? सरकार ने दिया ये जवाब

गोल्ड में थोड़ा और होगा करेक्शन?

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "गोल्ड की कीमतों में मामूली करेक्शन देखा गया क्योंकि कॉमेक्स में 3,050 डॉलर के स्तर से मुनाफावसूली हुई. हाल के सप्ताहों में 2,850 डॉलर से 3,050 डॉलर तक की तेजी के बाद निवेशकों ने कुछ प्रॉफिट बुक करना भी शुरू किया है. हालांकि, यूएस फेड की पॉलिसी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन अगर रिस्क सेंटिमेंट में सुधार होता है तो सोने में और करेक्शन देखने को मिल सकता है. अगले कुछ दिनों में सोना 30-50 डॉलर तक और गिर सकता है." उन्होंने आगे कहा कि एमसीएक्स (MCX) में सोने को 87,500 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा, जबकि 89,000 रुपये का स्तर मजबूत रेजिस्टेंस लेवल के रूप में काम करेगा.

तीन दिनों की लगातार बढ़त के बाद गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल लेवल पर भी सोना मुनाफावसूली के चलते फिसला, हालांकि सुरक्षित निवेश की मांग अभी भी बनी हुई है. निवेशकों की नजरें अब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की नीतियों पर टिकी हैं, जिससे सोने की कीमतों की दिशा तय होगी.

Silver Rate Gold Gold Rate Silver Rate Today Gold Rate Today Silver