/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/20/nL7eABki8J7rfXEm5dh5.jpg)
Equity Funds With Negative Return : पिछले 3 महीने में कम से कम 25 इक्विटी फंड्स ने 20% से ज्यादा निगेटिव रिटर्न दिया है. (Image : Freepik)
Equity Funds with Big Short Term Loss : बाजार में गिरावट और उथल-पुथल का दौर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के लिए मुश्किलों भरा रहा है. ऐसे कम से कम 25 इक्विटी फंड्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले 3 महीने में 20 फीसदी से भी ज्यादा निगेटिव रिटर्न दिया है. खास बात ये है कि घाटा कराने वाली इक्विटी स्कीम्स (Equity Mutual Fund) की इस लिस्ट में 11 सेक्टोरल फंड्स शामिल हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद स्कीम ने तो पिछले 3 महीने में करीब 24 फीसदी निगेटिव रिटर्न (Negative Return) दिया है.
3 महीने में सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले इक्विटी फंड
इक्विटी स्कीम / 3 महीने का रिटर्न
- Samco Flexi Cap (Direct Plan) : -23.92 %
- Tata Nifty Capital Markets Index Fund (Direct Plan) : -23.90 %
- Tata Nifty Realty Index (Direct Plan) : -23.47 %
- Motilal Oswal Nifty Realty ETF : -23.42 %
- HDFC NIFTY Realty Index (Direct Plan) : -23.41 %
- Nippon India Nifty Realty Index (Direct Plan) : -23.37 %
- Samco Special Opportunities (Direct Plan) : -22.81 %
- Motilal Oswal Nifty 500 Momentum 50 ETF : -22.42 %
- Bandhan Nifty 500 Momentum 50 Index (Direct Plan) : -22.35 %
- Samco ELSS Tax Saver (Direct Plan) : -22.29 %
- Nippon India Nifty 500 Momentum 50 Index (Direct Plan) : -22.29 %
- Motilal Oswal Nifty 500 Momentum 50 Index (Direct Plan) : -22.21 %
- DSP Nifty Smallcap250 Quality 50 Index (Direct Plan) : -22.07 %
- Shriram Multi Sector Rotation (Direct Plan) : -21.73 %
- Invesco India Tech (Direct Plan) : -21.70 %
- Motilal Oswal Nifty MidSmall IT and Telecom Index (Direct Plan) : -21.62 %
- HSBC Small Cap (Direct Plan) : -21.04 %
- Bandhan Nifty Alpha 50 Index (Direct Plan) : -20.84 %
- Kotak Nifty Alpha 50 ETF : -20.81 %
- Tata Digital India (Direct Plan) : -20.77 %
- Motilal Oswal Digital India (Direct Plan) : -20.75 %
- HSBC Midcap (Direct Plan) : -20.33 %
- Mirae Asset Nifty Smallcap 250 Momentum Quality 100 ETF : -20.31%
- Motilal Oswal ELSS Tax Saver (Direct Plan) : -20.26 %
- Mirae Asset Nifty Smallcap 250 Momentum Quality 100 ETF FoF (Direct Plan) : -20.20 %
शॉर्ट टर्म प्रदर्शन के आधार पर न करें फैसला
हमने यहां 3 महीने में घाटा कराने वाली स्कीम की लिस्ट सिर्फ इक्विटी फंड्स के शॉर्ट टर्म रुझान का संकेत देने के लिए पेश की है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि निवेशकों को इस प्रदर्शन के आधार पर ही निवेश के फैसले करने चाहिए. दरअसल, इक्विटी फंड्स में निवेश हमेशा 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए ही करना चाहिए. ऊपर दी गई लिस्ट में भी कई ऐसी स्कीम शामिल हैं, जिन्होंने 3 साल 5 साल या उससे ज्यादा अवधि में बेहतर रिटर्न दिए हैं. हालांकि इसमें कई ऐसी स्कीम भी हैं, जिन्हें लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. ऐसे में उनके लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस के आंकड़े उपलब्ध नहीं है.
कुल मिलाकर, इक्विटी फंड्स के ऊपर दिए आंकड़े सिर्फ इतना ही बताते हैं कि इक्विटी फंड्स के लिए फिलहाल पिछला शॉर्ट टर्म रुझान अच्छा नहीं रहा है. निवेशकों के लिए यह ध्यान में रखना भी जरूरी है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं होती. फिर चाहे वह पॉजिटिव रिटर्न हो या निगेटिव. इसलिए निवेश से जुड़े फैसले स्कीम के डिटेल्स को अच्छी तरह समझने और अपने निवेश विकल्प को ध्यान में रखते हुए ही करना चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश करने या नहीं करने की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह से ही करें.)