scorecardresearch

Maximum Return : SBI एमएफ के 10 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले 5 फंड, 1 लाख का लंपसम बना 5 लाख, SIP पर भी मोटा मुनाफा

SBI Funds with Best Returns: एसबीआई म्यूचुअल फंड के टॉप 5 इक्विटी फंड्स ने लंपसम इनवेस्टमेंट को 10 साल में 5 गुना तक कर दिखाया है. SIP पर भी इनका रिटर्न जबरदस्त रहा है.

SBI Funds with Best Returns: एसबीआई म्यूचुअल फंड के टॉप 5 इक्विटी फंड्स ने लंपसम इनवेस्टमेंट को 10 साल में 5 गुना तक कर दिखाया है. SIP पर भी इनका रिटर्न जबरदस्त रहा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SBI Mutual Fund best returns, SBI MF top performing funds, best SBI MF schemes

SBI म्यूचुअल फंड के टॉप 5 इक्विटी फंड्स ने 10 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Freepik)

SBI Mutual Fund Top 5 Schemes with Maximum Return : देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस में शामिल SBI म्यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्कीम्स ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिए हैं. इन फंड्स ने जहां 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश (Lump Sum Investment) को साढ़े 5 गुना तक करके दिखाया है, वहीं सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के माध्यम से किए गए निवेश पर भी शानदार रिटर्न दिए हैं. SBI म्यूचुअल फंड की हाइएस्ट रिटर्न देने वाली इन टॉप 5 इक्विटी स्कीम्स पिछले 10 साल के प्रदर्शन और उनके टॉप इक्विटी होल्डिंग का डिटेल आप यहां देख सकते हैं:

1. SBI Small Cap Fund (Direct Plan)

लंप सम रिटर्न

10 साल का एन्युलाइज्‍ड लंप सम रिटर्न : 18.96%

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये

10 साल में निवेश की वैल्‍यू : 5,68,375 रुपये

SIP रिटर्न

10 साल का एन्युलाइज्‍ड SIP रिटर्न : 19.18 %

मंथली SIP : 10,000 रुपये 

10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये 

10 साल बाद SIP की फंड वैल्‍यू : 32,95,210 रुपये 

टॉप होल्डिंग्‍स 

Doms : 2.79%

SBFC Finance : 2.77%

Chalet Hotels : 2.52%

Kalpataru Project : 2.44%

CMS Info Systems : 2.41%

2. SBI Technology Opportunities Fund (Direct Plan)

लंप सम रिटर्न

10 साल का एन्युलाइज्‍ड लंप सम रिटर्न : 15.70%

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये

10 साल में निवेश की वैल्‍यू : 4,29,866 रुपये

SIP रिटर्न

10 साल का एन्युलाइज्‍ड SIP रिटर्न : 19.61 %

मंथली SIP : 10,000 रुपये 

10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये 

10 साल बाद SIP की फंड वैल्‍यू : 33,66,108 रुपये 

टॉप होल्डिंग्‍स 

Infosys : 19.87 %

Bharti Airtel : 10.72 %

Firstsource : 6.23 %

Coforge : 5.28 %

Cognizant Technology Solutions Corp Class A (CTSH) : 4.36 %

Also read : Investing for Child Education : बच्चों की पढ़ाई के लिए कहां करें निवेश? लॉन्ग और शॉर्ट टर्म के लिए कैसे करें सही प्लानिंग

Advertisment

3. SBI Consumption Opportunities Fund (Direct Plan)

लंप सम रिटर्न

10 साल का एन्युलाइज्‍ड लंप सम रिटर्न : 15.54 %

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये

10 साल में निवेश की वैल्‍यू : 4,24,497 रुपये

SIP रिटर्न

10 साल का एन्युलाइज्‍ड SIP रिटर्न : 17.11 %

मंथली SIP : 10,000 रुपये 

10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये 

10 साल बाद SIP की फंड वैल्‍यू : 29,46,725 रुपये 

टॉप होल्डिंग्‍स 

Bharti Airtel : 5.34 %

Ganesha Ecosphere : 4.89 %

Jubilant Foodworks : 4.71 %

Hindustan Unilever : 4.41 %

Berger Paints : 4.24 %

Also read : Gold Rate Today: सोने में तेजी का सिलसिला जारी, पार किया 91 हजार का स्तर, क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

4. SBI Banking & Financial Services Fund (Direct Plan)

लंप सम रिटर्न

10 साल का एन्युलाइज्‍ड लंप सम रिटर्न : 15.10 %

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये

10 साल में निवेश की वैल्‍यू : 4,08,550 रुपये

SIP रिटर्न

10 साल का एन्युलाइज्‍ड SIP रिटर्न : 16.05 %

मंथली SIP : 10,000 रुपये 

10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये 

10 साल बाद SIP की फंड वैल्‍यू : 27,82,694 रुपये 

टॉप होल्डिंग्‍स 

HDFC Bank : 27.06 %

ICICI Bank : 14.01 %

Axis Bank : 9.86 %

Kotak Bank : 9.38 %

BSE : 3.25 %

5. SBI Contra Fund (Direct Plan)

लंप सम रिटर्न

10 साल का एन्युलाइज्‍ड लंप सम रिटर्न : 14.98 %

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये

10 साल में निवेश की वैल्‍यू : 4,03,700 रुपये

SIP रिटर्न

10 साल का एन्युलाइज्‍ड SIP रिटर्न : 19.4 %

मंथली SIP : 10,000 रुपये 

10 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये 

10 साल बाद SIP की फंड वैल्‍यू : 33,27,953 रुपये 

टॉप होल्डिंग्‍स 

HDFC Bank : 7.76 %

Reliance Ind : 3.74 %

Kotak Bank : 3.08 %

Tech Mahindra : 2.17 %

GAIL (India) : 2.05 %

(Source : Value Research, AMFI, Scheme Documents)

Also read : SBI Research Report: अमेरिका के नए टैरिफ का भारत पर कितना होगा असर? एसबीआई रिसर्च की ताजा रिपोर्ट में क्या हैं अनुमान

इक्विटी फंड से जुड़ा है मार्केट रिस्क 

हालांकि SBI म्यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्कीम ने पिछले 10 साल के दौरान निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहेगा. दरअसल, SBI म्यूचुअल फंड की इन टॉप 5 इक्विटी स्कीम समेत किसी भी इक्विटी म्यूचुअल फंड के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है. यही वजह है कि इन्हें रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. इसीलिए इनमें निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखना चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि इक्विटी फंड में हमेशा लंबी अवधि के लिए SIP के जरिये निवेश करना बेहतर रहता है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और सेबी से मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Sip Mutual Fund SIP Best SBI Mutual Fund Scheme Sbi SBI Mutual Fund Long Term SIP Monthly Sip