scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 400 रुपये बढ़कर 1,01,420 पर पहुंचा, चांदी में 1,500 की तेजी, क्या रही वजह

Gold Price Today : गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये महंगा होकर 1,01,420 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,500 रुपये की तेजी के साथ 1,13,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Gold Price Today : गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये महंगा होकर 1,01,420 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,500 रुपये की तेजी के साथ 1,13,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold Silver Rate Today, Silver price today, Gold price today, silver record high, gold festive demand, gold silver price trend, MCX gold silver futures, US Fed impact on gold silver, India festive season bullion demand, safe haven investment, gold vs silver trend, silver hits 1.41 lakh, सोना चांदी का भाव आज

Gold Silver Price Today : गुरुवार को सोने और चांदी, दोनों में तेजी का रुझान रहा. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. सोना 400 रुपये महंगा होकर 1,01,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी में 1,500 रुपये की उछाल दर्ज की गई और यह 1,13,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. यह तेजी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में मजबूत रुझान के चलते आई है.

घरेलू बाजार का हाल

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% प्योरिटी वाला सोना पिछले सत्र में 1,01,020 रुपये पर था, जो गुरुवार को 1,01,420 रुपये हो गया. वहीं, 99.5% प्योरिटी वाला सोना 400 रुपये बढ़कर 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमतें भी 1,13,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं, जो एक दिन पहले 1,12,000 रुपये थी.

Advertisment

Also read : SBI ने स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च की स्पेशल स्कीम, अग्निवीरों को आकर्षक ब्याज दरों पर मिलेगा कोलैटरल फ्री लोन

अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुझान 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड मामूली बढ़त के साथ 3,356.96 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि स्पॉट सिल्वर का भाव 0.41% गिरकर 38.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

ग्लोबल मार्केट का असर

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला ने कहा, "अमेरिका के प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स और बेरोजगारी के आंकड़ों से पहले सोने में तेजी देखी गई है. हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध में 90 दिन की ट्रूस और कई देशों के नेताओं के बीच होने वाली वार्ता सोने की तेजी को सीमित कर सकती है."

ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सितंबर में ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद और अमेरिकी श्रम बाजार के कमजोर होने के संकेतों ने सोना-चांदी को मजबूती दी है. वहीं, ताजा अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक रिपोर्ट ने महंगाई को लेकर चिंताओं को भी कम किया है."

Also read : Nippon India लार्ज कैप फंड ने 3, 5 और 10 साल में दिया बेस्ट रिटर्न, 1 लाख को 4 लाख बनाकर दिखाया 5 स्टार रेटिंग का दम

डॉलर की कमजोरी से मिला सपोर्ट

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने बताया, "डॉलर की कमजोरी ने सोने को सहारा दिया है, जबकि विभिन्न देशों पर लगे टैरिफ ने भी इसकी कीमतों को मजबूती दी है. फिलहाल, जब तक सोना 3,280 डॉलर प्रति औंस से ऊपर है, इसका रुख पॉजिटिव बना रहेगा. घरेलू बाजार में इसका दायरा 99,000 रुपये से 1,01,500 रुपये के बीच रहने की संभावना है."

Also read : नंबर 1 लार्ज एंड मिड कैप फंड, 5 साल में 3.7 गुना और 3 साल में डबल किए पैसे, रेटिंग में भी बेस्ट

सोने-चांदी की मौजूदा तेजी निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है. हालांकि, आने वाले दिनों में ग्लोबल इकॉनमी के आंकड़े और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक घटनाक्रम इनकी दिशा तय करेंगे.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today