/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/30/gold-rate-today-30-july-2025-ai-2025-07-30-18-29-16.jpg)
Gold Silver Price Today : गुरुवार को सोने और चांदी, दोनों में तेजी का रुझान रहा. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. सोना 400 रुपये महंगा होकर 1,01,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी में 1,500 रुपये की उछाल दर्ज की गई और यह 1,13,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. यह तेजी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में मजबूत रुझान के चलते आई है.
घरेलू बाजार का हाल
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% प्योरिटी वाला सोना पिछले सत्र में 1,01,020 रुपये पर था, जो गुरुवार को 1,01,420 रुपये हो गया. वहीं, 99.5% प्योरिटी वाला सोना 400 रुपये बढ़कर 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमतें भी 1,13,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं, जो एक दिन पहले 1,12,000 रुपये थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुझान
अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड मामूली बढ़त के साथ 3,356.96 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि स्पॉट सिल्वर का भाव 0.41% गिरकर 38.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
ग्लोबल मार्केट का असर
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला ने कहा, "अमेरिका के प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स और बेरोजगारी के आंकड़ों से पहले सोने में तेजी देखी गई है. हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध में 90 दिन की ट्रूस और कई देशों के नेताओं के बीच होने वाली वार्ता सोने की तेजी को सीमित कर सकती है."
ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सितंबर में ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद और अमेरिकी श्रम बाजार के कमजोर होने के संकेतों ने सोना-चांदी को मजबूती दी है. वहीं, ताजा अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक रिपोर्ट ने महंगाई को लेकर चिंताओं को भी कम किया है."
डॉलर की कमजोरी से मिला सपोर्ट
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने बताया, "डॉलर की कमजोरी ने सोने को सहारा दिया है, जबकि विभिन्न देशों पर लगे टैरिफ ने भी इसकी कीमतों को मजबूती दी है. फिलहाल, जब तक सोना 3,280 डॉलर प्रति औंस से ऊपर है, इसका रुख पॉजिटिव बना रहेगा. घरेलू बाजार में इसका दायरा 99,000 रुपये से 1,01,500 रुपये के बीच रहने की संभावना है."
सोने-चांदी की मौजूदा तेजी निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है. हालांकि, आने वाले दिनों में ग्लोबल इकॉनमी के आंकड़े और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक घटनाक्रम इनकी दिशा तय करेंगे.