/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/19/gold-ai-image-by-gemini-2025-07-19-11-20-13.jpg)
Gold Silver Price Today : सोमवार को सोने और चांदी, दोनों में तेजी का रुझान रहा. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :देश की राजधानी दिल्ली में आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. 99.9% प्योरिटी वाले सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. शुक्रवार को यह 98,770 रुपये पर बंद हुआ था. इसके साथ ही चांदी भी 500 रुपये की छलांग लगाकर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. बाजार में यह तेजी निवेशकों की बढ़ती मांग और ग्लोबल संकेतों के चलते आई है.
सर्राफा बाजार का हाल
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी सोमवार को 250 रुपये की तेजी के साथ 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को यह 98,300 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी के दाम में भी मजबूती दिखी और यह 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि शुक्रवार को यह 1,10,500 रुपये थी.
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 0.45 फीसदी चढ़कर 3,365.56 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी की कीमत भी 0.73 फीसदी बढ़कर 38.47 डॉलर प्रति औंस तक पहुंची.
अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी और डॉलर का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट - कमोडिटीज सौमिल गांधी ने बताया, "सोमवार को अमेरिकी टैरिफ नीति को लेकर असमंजस और डॉलर में कमजोरी के चलते सोने को सहारा मिला. ट्रेडर्स की नजर इस हफ्ते अमेरिका के प्रॉविजनल पीएमआई आंकड़ों, बेरोजगारी दावों और ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर्स जैसे मैक्रो डेटा पर रहेगी."
रेपो रेट और पॉलिसी पर नजर
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कमजोर डॉलर और अमेरिका में आर्थिक नरमी के संकेतों के चलते सोने ने मजबूती दिखाई है. इससे यह उम्मीद बनी है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. निवेशक अब फेड चेयर पॉवेल के आगामी भाषण पर नजर रखेंगे, जिससे भविष्य की ब्याज नीति को लेकर संकेत मिलेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "ट्रेड टैरिफ को लेकर अनिश्चितता भी सोने को सपोर्ट दे रही है. आने वाले समय में सोने का भाव 97,550 रुपये से 99,500 रुपये के बीच रह सकता है."