scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना फिर 80 हजार के पार, चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी, क्या है आगे का संकेत?

Gold, Silver Rates Today: देश के सर्राफा बाजार में तेजी का माहौल रहा. बुधवार को दिल्ली में सोने ने एक बार फिर से 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर लिया.

Gold, Silver Rates Today: देश के सर्राफा बाजार में तेजी का माहौल रहा. बुधवार को दिल्ली में सोने ने एक बार फिर से 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर लिया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
gold rate today, gold price hike, rupee vs dollar, gold investment, सोना भाव, सोने की कीमत, डॉलर के मुकाबले रुपया, निवेश में सोना

Gold, Silver Rates Today: सोने ने 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर लिया. चांदी में भी तेजी रही. (File Photo : Reuters)

Gold, Silver Rates Today: देश के सर्राफा बाजार में बुधवार को तेजी का माहौल रहा. राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत ने एक बार फिर से 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर लिया. तीन सप्ताह में यह सोने का सबसे ऊंचा स्तर है. 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 620 रुपये बढ़कर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि मंगलवार को सोने का भाव 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की बात करें तो इसमें लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है. बुधवार को चांदी 1,450 रुपये बढ़कर 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो एक महीने में इसका सबसे ऊंचा स्तर है.

घरेलू बाजार और फ्यूचर्स ट्रेड का हाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के कॉन्ट्रैक्ट में 112 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. दिन के दौरान यह 78,978 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि "MCX पर सोने की कीमत 77,400 से 79,250 रुपये के बीच रह सकती है, जबकि डेटा रिलीज से पहले उतार-चढ़ाव अधिक रहने की संभावना है."

Advertisment

Also read : SIP Achievers : 10 साल में SIP पर बेस्ट रिटर्न देने वाले 11 इक्विटी फंड, लंपसम इनवेस्टमेंट भी हुआ 5 से 8 गुना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोने की कीमत 10.20 अमेरिकी डॉलर बढ़कर 2,728.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई. भू-राजनीतिक तनाव और ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना दिया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि "यूएस फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती की संभावना है, जो सोने की कीमतों को और बढ़ावा दे सकती है."

Also read : Manage Your Money : आमदनी, खर्च और बचत में संतुलन बनाना हुआ मुश्किल? आपकी मदद में हाजिर है 50-30-20 का ये आसान रूल

सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह

स्थानीय बाजार में ज्वेलर्स और स्टॉकिस्ट्स द्वारा बढ़ी हुई खरीदारी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट की बात करें तो कॉमेक्स (COMEX) पर सोने की कीमतें 2,700 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के करीब हैं. इस बढ़ोतरी के पीछे जिटो-पोलिटिकल टेंशन, डॉलर इंडेक्स की मजबूती और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को मुख्य वजह कहा जा सकता है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी एनालिस्ट मानव मोदी का कहना है कि  "सोने की कीमतों में उछाल के पीछे सीरिया में बढ़ता तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती भी बड़ी वजह है."

Also read : NPS vs Equity Savings Funds: रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए क्या है बेहतर, एनपीएस या इक्विटी सेविंग्स फंड्स?

निवेशकों के लिए क्या है आगे का संकेत?

सोने की कीमतें बढ़ती अनिश्चितताओं और वैश्विक तनावों के चलते मजबूत बनी रह सकती हैं. आने वाले दिनों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और बेरोजगारी के आंकड़े, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी पर असर डाल सकते हैं. अबंस होल्डिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता का मानना है कि  "सोना मौजूदा भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में चमक रहा है."

Also read : India Outlook 2025 : भारत में महंगाई से जल्द राहत मिलने के आसार नहीं, एक्सिस बैंक की रिपोर्ट ने ग्रोथ रेट घटने की बताई ये वजह

सोने और चांदी की कीमतों में हालिया तेजी मुख्य रूप से बढ़ी हुई मांग, वैश्विक घटनाक्रम और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों का परिणाम है. निवेशकों को आगामी डेटा रिलीज और फेडरल रिजर्व की बैठक पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि यह भावी कीमतों की दिशा तय करेगा.

Gold Rate Gold Price Gold Outlook Silver Rate Today Gold Rate Today Silver Silver Rate Silver Price Silver Outlook