scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 330 रुपये बढ़कर 79,720 पर बंद, चांदी में 130 रुपये की तेजी, कैसा है लॉन्ग टर्म ट्रेंड, क्या करें निवेशक?

Gold, Silver Rates Today: गुरुवार को सोना 330 रुपये बढ़कर 79,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी 130 रुपये चढ़कर 90,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Gold, Silver Rates Today: गुरुवार को सोना 330 रुपये बढ़कर 79,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी 130 रुपये चढ़कर 90,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
gold, gold rate today, gold price, gold price today,  gold price surge, Gold New Record, Gold New Peak, Silver Price

Gold Outlook : शॉर्ट टर्म में सोने और चांदी की कीमतों में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है, लेकिन लंबी अवधि में इसमें निवेश किया जा सकता है. (Image : Freepik)

Gold, Silver Rates Today: नए साल के पहले ही हफ्ते में सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखी जा रही है. सोना 330 रुपये की तेजी के साथ 79,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी 130 रुपये चढ़कर 90,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कीमतों में इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी और रुपये में कमजोरी को बताया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (Comex) पर सोने की कीमतें 8.50 डॉलर बढ़कर 2,649.50 डॉलर प्रति औंस हो गईं. घरेलू बाजार में इस तेजी का असर साफ दिखा, जहां सोना और चांदी दोनों की कीमतों में मजबूती दर्ज की गई. जानकारों का कहना है कि सोने और चांदी की यह मजबूती लंबे समय तक बनी रह सकती है.

Advertisment

Also read : SBI New Facility: एसबीआई की नई पहल, अब NRI ग्राहक ऑनलाइन खोल सकेंगे NRE, NRO अकाउंट, YONO ऐप पर ऐसे खुलेगा खाता

घरेलू बाजार में सोने-चांदी का प्रदर्शन

एमसीएक्स (MCX) पर फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट 205 रुपये की बढ़त के साथ 77,098 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. इसी प्रकार, चांदी के फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट 859 रुपये बढ़कर 88,437 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए. रुपये में कमजोरी ने घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को और बढ़ावा दिया.

Also read : NFO Alert: UTI म्यूचुअल फंड के नए क्वांट फंड में सब्सक्रिप्शन शुरू, इस एनएफओ में क्या है खास, आपको करना चाहिए निवेश?

क्या होगी बाजार की दिशा?

  • ऑगमॉन्ट (Augmont) के रिसर्च हेड रेनीशा चैनानी के अनुसार, "जियो-पोलिटिकल टेंशन, इकनॉमी और इंफ्लेशन से जुड़े जोखिमों के चलते सोने और चांदी की मांग बनी रहेगी. अगले 5-6 महीनों में सोने की कीमत 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है."
  • एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, "अमेरिका से आने वाले आर्थिक आंकड़ों, जैसे बेरोजगारी के क्लेम्स और मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई, आने वाले दिनों में बाजार की दिशा तय करेंगे." इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की चाल और रुपये की स्थिति पर भी नजर रखनी होगी.
  • एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है, "डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती ने सोने की कीमतों को सपोर्ट दिया है. घरेलू बाजार में सोने का ट्रेंड 76,500 रुपये से 77,650 रुपये के बीच देखने को मिल सकता है.".

Also read : SIP Magical Return : 2000 की SIP से जुटा 4.13 करोड़ का फंड, 1 लाख का लंपसम बना 1.88 करोड़ ! HDFC फ्लेक्सी कैप के 30 साल का सफर

निवेशकों के लिए सुझाव

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने और चांदी में दीर्घकालिक निवेश फायदेमंद हो सकता है. सोने और चांदी की कीमतों में मौजूदा तेजी निवेशकों के लिए नए मौके पेश कर रही है. हालांकि शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन लॉन्ग टर्म नजरिये से निवेश के लिए सोना और चांदी दोनों ही अच्छे विकल्प हो सकते हैं. विशेषज्ञों का सुझाव है कि निवेशक 'गिरावट के दौरान खरीदने' की रणनीति (buy on dips strategy) पर अमल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि जब कीमतें थोड़ी गिरें, तब निवेश करें. शॉर्ट टर्म में सोने और चांदी की कीमतों में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है, लेकिन लंबी अवधि में इसमें निवेश किया जा सकता है.

Gold Rate Gold Rate Today Gold Gold Outlook Silver Outlook Silver