/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/17/NrrLgEFRMHF8ebm7CSCU.jpg)
UTI Quant Fund के बैक-टेस्टेड डेटा ने दिखाया है कि यह बाजार की अलग-अलग परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है. (Image : Freepik)
UTI Mutual Fund New Fund Offer : यूटीआई म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. यूटीआई क्वांट फंड (UTI Quant Fund) के नाम से पेश इस एनएफओ के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है. यह एक एक्टिव इक्विटी फंड है जो क्वांट आधारित प्रेडिक्टिव मॉडलिंग को इनवेस्टमेंट रिसर्च के मामले में UTI के लंबे अनुभव और विशेषज्ञता के साथ जोड़ता है. इस फंड का उद्देश्य निवेशकों को बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न मुहैया कराना है, जिसके लिए निवेश की रणनीति को बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से एडजस्ट किया जाएगा. UTI म्यूचुअल फंड के इस NFO में सब्सक्रिप्शन 2 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा.
UTI क्वांट फंड की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी
UTI क्वांट फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो एक एडवांस क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट रणनीति अपनाएगी. यह फंड 4 प्रमुख फैक्टर्स—मोमेंटम, क्वॉलिटी, लो वोलैटिलिटी और वैल्यू— को डायनैमिक तरीके से वेटेज देगा. इन फैक्टर्स के जरिए यह फंड बाजार की अस्थिरता को मैनेज करते हुए बेहतर रिस्क एडजस्टेड रिटर्न देने की कोशिश करेगा. UTI क्वांट फंड का मल्टी फैक्टर एलोकेशन मॉडल बाजार की परिस्थितियों के आधार पर अपने एक्सपोजर को एडजस्ट करेगा. यह रणनीति इसे अलग-अलग बाजार परिस्थितियों में एक मजबूत विकल्प बनाती है. इस इनवेस्टमेंट मॉडल के बैक-टेस्टेड परफॉर्मेंस से पता चलता है कि इसमें रिस्क और रिटर्न के बीच बेहतर बैलेंस बनाए रखने की क्षमता है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकता है.
निवेशकों के लिए क्या है खास?
UTI क्वांट फंड का मकसद निवेशकों के पैसों को रिसर्च आधारित फंड मैनेजमेंट के साथ निवेश करना है. . फंड के ‘इंटीग्रेटेड इन्वेस्टिंग’ एप्रोच के साथ ‘स्कोर अल्फा’ प्रॉसेस और प्रॉप्ररायटरी फैक्टर एलोकेशन मॉडल बाजार की जटिलताओं के बीच इनवेस्टमेंट के बेहतर मौकों की तलाश करने की क्षमता रखता है. UTI एएमसी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, वेत्री सुब्रमण्यम के मुताबिक “इस फंड का उद्देश्य इनवेस्टर्स को निवेश का व्यवस्थित और रिसर्च आधारित अवसर मुहैया करना है. यह फंड इनवेस्टमेंट प्रॉसेस को ‘स्कोर अल्फा’ और फैक्टर एलोकेशन मॉडल के साथ जोड़ता है.”
UTI क्वांट फंड की मुख्य विशेषताएं
NFO में सब्सक्रिप्शन की अवधि : 2 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक.
फंड मैनेजर : शरवन कुमार गोयल
निवेश का उद्देश्य : इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिये लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रीसिएशन.
बेंचमार्क : BSE 200 TRI.
मिनिमम इनवेस्टमेंट : शुरुआती निवेश 1,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में.
प्लान्स: रेगुलर और डायरेक्ट प्लान (दोनों में केवल ग्रोथ ऑप्शन)
एंट्री लोड : कुछ नहीं.
एग्जिट लोड : 90 दिनों के भीतर रिडेम्पशन/स्विच-आउट करने पर 1%, इसके बाद कुछ नहीं.
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High).
क्या आपको करना चाहिए निवेश?
UTI क्वांट फंड के बैक-टेस्टेड डेटा ने दिखाया है कि यह बाजार की अलग-अलग परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है. अगर आप एक लॉन्ग टर्म इनवेस्टर हैं और अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने की सोच रहे हैं, तो यह फंड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. खास तौर पर उन निवेशकों के लिए UTI क्वांट फंड सही विकल्प हो सकता है जो रिसर्च-आधारित, डायनैमिक इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी वाले फंड की तलाश में हैं. यह फंड अपनी फ्लेक्सिबिलिटी और एडाप्टेबिलिटी के कारण इनवेस्टमेंट के ट्रेडिशनल एप्रोच की तुलना में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखता है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह एक हाई-रिस्क इनवेस्टमेंट ऑप्शन है, इसलिए निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को अच्छी तरह जांच-परख लेना चाहिए.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले सेबी अधिकृत इनवेस्टमेंट एडवाइजर की राय लेकर ही करें.)