/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/02/dSAPcESMUKe53IlvjfCC.jpg)
SBI ने NRI ग्राहकों के लिए NRE और NRO बैंक अकाउंट ऑनलाइन खोलने की नई सुविधा शुरू की है. (Image : Pixabay)
SBI NRI Account Online Opening Facility:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नॉन-रेजिजेंट इंडियन्स (NRI) ग्राहकों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिससे नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (NRE) और नॉन-रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) बैंक अकाउंट ऑनलाइन खोले जा सकते हैं. यह सुविधा एसबीआई के योनो (YONO) ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके लिए टैब-आधारित एंड-टू-एंड डिजिटल प्रॉसेस की शुरुआत कर दी गई है. यह नई पहल न सिर्फ NRI ग्राहकों के लिए अकाउंट ओपनिंग की प्रॉसेस को आसान बनाएगी, बल्कि इसके लिए उन्हें बैंक की ब्रांच में जाने की भी नहीं रह जाएगी.
टैब आधारित प्रॉसेस के क्या हैं फायदे?
टैब-बेस्ड डिजिटल प्रोसेस (TAB-based Digital Process) की मदद से बैंक खाता खोलने में लगने वाला समय काफी कम हो गया है. इस प्रॉसेस के तहत रियल-टाइम अकाउंट एक्टिवेशन की सुविधा मिलती है. साथ ही फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत भी नहीं रहती. ग्राहकों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी डिजिटल रूप से ही हो जाता है. नई तकनीक की मदद से अकाउंट ओपनिंग की पूरी प्रक्रिया ज्यादा एफिशिएंट ढंग से और कम समय में पूरी हो जाती है.
नई सुविधा के जरिये कौन से बैंक खाते खोले जा सकते हैं?
एसबीआई के अनुसार, एनआरआई ग्राहक नई सुविधा के जरिये भारत में जो बैंक खाते खोल सकते हैं, उनमें भारतीय या विदेशी करेंसी में संचालित किए जाने वाले अकाउंट शामिल हैं. ये NRE और NRO खाते रनिंग अकाउंट (running account) या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के रूप में हो सकते हैं. इनके अलावा अमेरिकी डॉलर, यूरो, ब्रिटिश पाउंड, कैनेडियन डॉलर, जापानी येन और ऑस्ट्रेलियन डॉलर में संचालित FCNR (B) अकाउंटकेवल फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में खोले जा सकते हैं.
NRO खाते में कौन-कौन से फंड जमा किए जा सकते हैं?
एनआरओ खाते में जो फंड जमा किए जा सकते हैं उनमें:
किसी अन्य रेजिडेंट इंडियन, एनआरई, एनआरओ, या एफसीएनआर (B) खाते से ट्रांसफर फंड.
विदेश से बैंकिंग चैनल के माध्यम से ताजा रेमिटेंस किए गए फंड.
विदेशी खातों पर ड्रॉ किए गए व्यक्तिगत चेक.
फॉरेन करेंसी नोट्स या ट्रैवलर्स चेक के जरिये आई रकम, जो एनआरआई/PIO/OCI द्वारा भारत दौरे के दौरान जमा किए गए हों.
भारत में निवेश पर मिले ब्याज, डिविडेंड और मैच्योरिटी अमाउंट.
YONO ऐप के जरिये ऐसे खुलेगा NRI अकाउंट
एसबीआई ने YONO ऐप के माध्यम से एनआरआई और एनआरओ अकाउंट खोलने की प्रॉसेस को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया है. इस प्रॉसेस के जरिये अकाउंट इन स्टेप्स में खोले जा सकते हैं :
स्टेप 1 : YONO ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2 : "Open Savings Account" ऑप्शन पर जाएं और NRE/NRO खाता खोलने के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3 : देश का नाम, मोबाइल नंबर (ISD कोड सहित) और ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4 : OTP के माध्यम से मोबाइल और ईमेल को वेरिफाई करें.
स्टेप 5 : ‘NRI consent’ के तहत कंट्री ऑफ रेजिडेंस की पुष्टि करें, इसके बाद डेटा शेयरिंग और कन्सेंट क्लॉज को मंजूर करें.
स्टेप 6 : इसके बाद अकाउंट में NRE। NRO, टाइप में Saving । Current, और स्टेटस टाइप में NRI । PIO को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 7 : व्यक्तिगत, पासपोर्ट, और एड्रेस डिटेल्स भरें.
स्टेप 8 : SMS अलर्ट, चेकबुक, डेबिट कार्ड जैसी सर्विसेज को सेलेक्ट करें.
स्टेप 9 : सभी डिटेल्स की समीक्षा करें और 'Terms and Conditions' स्वीकार करने के लिए OTP सबमिट करें.
इन स्टेप्स को को पूरा करने के बाद आपका एनआरआई अकाउंट खुल जाएगा.
Also read : Money Matters in 2025: नए साल में आपकी जेब पर असर डालने वाली बड़ी बातें, UPI, क्रेडिट कार्ड, FD रूल्स समेत इन बातों में होगा बदलाव
NRI ग्राहकों को होगी आसानी
YONO ऐप के माध्यम से खाता खोलने की यह प्रक्रिया न केवल तेज़ और सुरक्षित है, बल्कि इसे NRI ग्राहकों की जरूरतों और उन्हें होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. एसबीआई की इस पहल से न सिर्फ एनआरआई ग्राहकों के लिए समय की बचत होगी, बल्कि खाता खोलने के पुराने तरीके से जुड़ी कई दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी. एसबीआई की यह नई डिजिटल सुविधा एनआरआई ग्राहकों के लिए एक बड़ी पहल है.