/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/14/Korc23OKFN6EM8RxRS5V.jpeg)
Gold Silver Price Today : बुधवार को सोने और चांदी, दोनों में गिरावट देखने को मिली. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% प्योरिटी वाले सोने की कीमत 650 रुपये घटकर 96,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि चांदी 1,450 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 98,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई. ये गिरावट लगातार तीसरे दिन देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर संकेतों के चलते घरेलू बाजार पर भी दबाव दिखा है. चलिए जानते हैं क्या है इस गिरावट की असली वजह.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी की वजह से दबाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में यह गिरावट ग्लोबल मार्केट्स में आई कमजोरी के कारण देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 20.65 डॉलर की गिरावट के साथ 3,229.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग में नरमी और निवेशकों का रुख जोखिम वाली संपत्तियों की ओर बढ़ने से सोने में बिकवाली तेज हुई है.
कोटक सिक्योरिटीज की AVP, कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला के मुताबिक, "सोना इस समय लगभग 3,230 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने के संकेतों से कीमतों में दबाव बना है. ट्रंप प्रशासन ने लो-वैल्यू चाइनीज शिपमेंट पर ड्यूटी थ्रेशहोल्ड को घटाकर 30 प्रतिशत तक लाने की योजना बनाई है, जिससे व्यापार सुगमता बढ़ी है."
व्यापार समझौतों ने सेफ हेवन डिमांड को किया कमजोर
हाल के दिनों में अमेरिका ने कई देशों के साथ व्यापार समझौते किए हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार तनाव में कमी आई है. खासतौर पर चीन के साथ 90 दिन के लिए टैरिफ में कमी पर सहमति बनी है, जिससे निवेशकों की नजर अब सेफ हेवन यानी सोने से हटकर दूसरे विकल्पों की ओर गई है. अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता ने कहा, "गोल्ड की कीमतों में करेक्शन जारी है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय व्यापार तनाव अब घट रहा है. अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ में अस्थायी राहत देने पर सहमति बनी है, जिससे निवेशकों को अब उतनी सुरक्षा की जरूरत महसूस नहीं हो रही जितनी पहले थी."
चांदी की कीमत में भी तीसरे दिन बड़ी गिरावट
सोने के साथ-साथ चांदी में भी भारी गिरावट देखी गई है. बुधवार को चांदी की कीमत 1,450 रुपये की गिरावट के साथ 98,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी दिन यह 99,450 रुपये प्रति किलो थी. यह लगातार तीसरा दिन है जब चांदी में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि गोल्ड की तरह चांदी में भी कुछ समर्थन बना हुआ है क्योंकि मध्य-पूर्व एशिया में जियो-पोलिटिकल तनाव बरकरार हैं, जिससे सुरक्षित निवेश के तौर पर चांदी की कुछ डिमांड बनी हुई है. चिंतन मेहता ने इस पर कहा, "मध्य पूर्व में जियो-पोलिटिकल तनाव अभी भी बना हुआ है, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड और सिल्वर को कुछ हद तक समर्थन मिल रहा है. लेकिन कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय भाव कमजोर होने से घरेलू कीमतों पर भी असर पड़ा है."
नजरें अब अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों पर
निवेशकों की निगाह अब गुरुवार को आने वाले अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) और रिटेल सेल्स डेटा पर टिकी हुई हैं. इन आंकड़ों से यह संकेत मिल सकता है कि अमेरिका में महंगाई और उपभोक्ता खर्च की दिशा क्या रहने वाली है. अगर आंकड़े मजबूत आते हैं, तो यह संकेत होगा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती बरकरार है, जिससे डॉलर मजबूत हो सकता है और गोल्ड पर और दबाव बन सकता है. कायनात चैनवाला कहती हैं, "निवेशक अब गुरुवार को अमेरिका के मैक्रोइकोनॉमिक डेटा का इंतजार कर रहे हैं. खासतौर पर प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स और रिटेल सेल्स डेटा पर सभी की नजरें हैं क्योंकि ये महंगाई और उपभोक्ता खर्च के ट्रेंड को स्पष्ट करेंगे."
सोने और चांदी की कीमतों में आई यह गिरावट पूरी तरह से ग्लोबल मार्केट की हलचलों पर आधारित है. अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव में कमी, मजबूत अमेरिकी डॉलर और निवेशकों की रिस्क एसेट्स की ओर बढ़ती दिलचस्पी इसकी प्रमुख वजहें हैं. हालांकि आने वाले दिनों में अमेरिकी आर्थिक आंकड़े और अंतरराष्ट्रीय जियो-पोलिटिकल हालात सोने-चांदी की चाल को प्रभावित करेंगी. निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी फैसले से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना समझदारी होगी.