scorecardresearch

1 लाख से 1.35 करोड़ रुपये बनाने वाला फंड, HDFC MF की लार्ज कैप स्कीम ने कैसे किया ये कमाल, ये रहा 28 साल का ट्रैक रिकॉर्ड

HDFC Mutual Fund की ऐसी स्कीम, जिसने 1 लाख रुपये के लंपसम निवेश को 1.35 करोड़ रुपये में बदल डाला. 28 साल से भी लंबे ट्रैक रिकॉर्ड वाले इस फंड का पिछले 5 साल का रिटर्न भी शानदार है.

HDFC Mutual Fund की ऐसी स्कीम, जिसने 1 लाख रुपये के लंपसम निवेश को 1.35 करोड़ रुपये में बदल डाला. 28 साल से भी लंबे ट्रैक रिकॉर्ड वाले इस फंड का पिछले 5 साल का रिटर्न भी शानदार है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC Large Cap Fund, best large cap mutual funds India, HDFC mutual fund

HDFC Large Cap Fund ने लॉन्च से अब तक निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

HDFC Large Cap Fund Long Term Return : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की एक ऐसी स्कीम, जिसने 1 लाख रुपये के वन-टाइम इनवेस्टमेंट को 1.35 करोड़ रुपये में बदल डाला! 28 साल से भी लंबे ट्रैक रिकॉर्ड वाली इस इक्विटी स्कीम का नाम है एचडीएफसी लार्ज कैप फंड, जिसका लॉन्ग टर्म रिटर्न का रिकॉर्ड निवेशकों को मालामाल करने वाला रहा है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund)) की इस स्कीम ने न सिर्फ लॉन्च के समय निवेश करने वालों को करोड़पति बनाया है, बल्कि पिछले 5 साल में भी इसने लंपसम निवेश को तीन गुना से ज्यादा कर दिया है. इतना ही नहीं, सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किए गए निवेश पर भी इस स्कीम का लॉन्ग टर्म रिटर्न आकर्षक रहा है. खास बात ये है कि इस फंड के पोर्टफोलियो में देश की दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं, जिससे फंड को लॉन्ग टर्म मजबूती मिलती है.

HDFC लार्ज कैप फंड की निवेश रणनीति

HDFC लार्ज कैप फंड को पहले HDFC Top 100 Fund के नाम से जाना जाता था. इस फंड की खासियत यह है कि यह भारत की टॉप 100 कंपनियों में से मजबूत कंपनियों को चुनकर निवेश करता है. इसका 90-95% हिस्सा लार्ज कैप इक्विटी में रहता है और बाकी मिड व स्मॉल कैप में. स्कीम के फंड मैनेजर ‘Growth at a Reasonable Price’ यानी ग्रोथ वाली कंपनियों के स्टॉक्स में वाजिब कीमत पर निवेश करते हैं. इससे पोर्टफोलियो में जोखिम का लेवल कंट्रोल में रहता है और बेहतर लॉन्ग टर्म रिटर्न की संभावना बनती है. इस फंड को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी है.

इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी में क्या खास है

Advertisment

यह फंड 'Buy and Hold' की रणनीति अपनाता है. यानी एक बार अच्छी कंपनी चुनी गई, तो उसमें लंबे समय तक निवेश बनाए रखा जाता है. इसमें तेजी वाले ट्रेंड्स को फॉलो करने से ज्यादा भरोसा मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों पर किया जाता है. फंड मैनेजर टॉप-डाउन और बॉटम-अप दोनों अप्रोच अपनाते हैं. यानी एक तरफ जहां आर्थिक ट्रेंड्स और सेक्टर ग्रोथ को देखा जाता है, वहीं दूसरी ओर कंपनियों की फाइनेंशियल हेल्थ, मैनेजमेंट क्वालिटी और ग्रोथ पोटेंशियल पर भी ध्यान दिया जाता है. यही वजह है कि लंबी अवधि में यह फंड आकर्षक रिटर्न देने की क्षमता रखता है. 

Also read : टेंशन के माहौल में क्यों बढ़ जाता है सोने का भाव, क्या है इसके 5 बड़े कारण

HDFC लार्ज कैप फंड का ऐतिहासिक रिटर्न 

HDFC लार्ज कैप फंड के रेगुलर प्लान में अगर किसी निवेशक ने 11 अक्टूबर 1996 को लॉन्च होते समय ही 1 लाख रुपये का वन-टाइम इनवेस्टमेंट किया होगा, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 1.35 करोड़ रुपये से अधिक हो गई होगी. अगर यही 1 लाख रुपये किसी ने अब से 5 साल पहले इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान में लगाए होंगे, तो भी उसकी फंड वैल्यू तीन गुने से ज्यादा हो चुकी होगी.

लॉन्च के समय (11 अक्टूबर 1996 को) लंपसम निवेश : 1 लाख रुपये 

मौजूदा फंड वैल्यू  : 1,35,26,875 रुपये (1.35 करोड़ रुपये)

लॉन्च से अब तक औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 18.74%

5 साल पहले लंपसम निवेश : 1 लाख रुपये 

मौजूदा फंड वैल्यू  : 3,10,920 रुपये 

5 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 26.24% 

5 साल में बेंचमार्क (Nifty 100 - TRI) का CAGR: 23.35%

Also read : Dream11, My11Circle से हुई है कमाई तो ITR फाइल करने से पहले जान लें कितना लगेगा टैक्स, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना

HDFC लार्ज कैप फंड का SIP रिटर्न 

अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले HDFC लार्ज कैप फंड में हर महीने 5,000 रुपये की SIP शुरू की होगी, तो उसके निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू 4.70 लाख रुपये हो चुकी होगी, जबकि 10 साल पहले शुरू की गई इतनी ही मंथली एसआईपी से अब तक 13.33 लाख रुपये जमा हो गए होंगे.

मंथली SIP : 5000 रुपये 

5 साल में कुल निवेश  : 3 लाख रुपये

5 साल बाद फंड वैल्यू : 4.70 लाख रुपये 

5 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR)  : 18.09 %

मंथली SIP : 5000 रुपये 

10 साल में कुल निवेश  : 6 लाख रुपये

10 साल बाद फंड वैल्यू : 13.33 लाख रुपये 

10 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 15.28 %

Also read : EPF खाते में अब तक जमा नहीं हुआ ब्याज तो होगा नुकसान या मिलता रहेगा कंपाउंडिंग का फायदा? क्या कहते हैं नियम

HDFC लार्ज कैप फंड का पोर्टफोलियो

अच्छी बात यह है कि HDFC लार्ज कैप फंड ने देश की मजबूत कंपनियों निवेश करके बेहतरीन रिटर्न हासिल किए हैं. फंड के पोर्टफोलियो के टॉप 10 स्टॉक्स में देश की सबसे मजबूत और प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं. 

कंपनी / पोर्टफोलियो में हिस्सा 

HDFC Bank Ltd : 10.38%

ICICI Bank Ltd  : 9.95%

Bharti Airtel Ltd : 5.96%

Axis Bank Ltd: 5.42%

Reliance Industries Ltd :  5.1%

NTPC Limited : 4.72%

Kotak Mahindra Bank Limited : 4.34%

ITC LIMITED : 3.62%

Larsen and Toubro Ltd. : 3.49%

Infosys Limited : 3.46%

(फंड वेबसाइट पर 30 अप्रैल 2025 तक अपडेट की गई जानकारी)

ये सभी कंपनियां अपने-अपने सेक्टर्स की दिग्गज हैं और लंबी अवधि के लिए स्टेबल ग्रोथ देने की क्षमता रखती हैं. 

Also read : 10 साल में निवेशकों के पैसे 5 गुना करने वाला म्यूचुअल फंड, 1 लाख करोड़ के पार हुए एसेट्स, इस स्कीम में क्या है खास

क्या यह स्कीम आपके लिए सही है?

अगर आप कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा के समय के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं और किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जो मजबूत कंपनियों में निवेश करती हो, तो HDFC म्यूचुअल फंड की इस स्कीम पर विचार कर सकते हैं. हालांकि इक्विटी फंड होने की वजह से इसे बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है, इसलिए निवेशकों को बाजार में उतार-चढ़ाव को झेलने की तैयारी भी रखनी होगी.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है और पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Hdfc HDFC Mutual Fund Large Cap Funds