scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 1500 रुपये गिरकर 99,250 पर आया, चांदी भी 740 रुपये लुढ़की, टेंशन के बीच क्यों बदला सर्राफा बाजार का रुझान?

Gold Price Today: गुरुवार को सोना 1500 रुपये गिरकर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी का भाव भी 740 रुपये गिरकर 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.

Gold Price Today: गुरुवार को सोना 1500 रुपये गिरकर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी का भाव भी 740 रुपये गिरकर 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेज गिरावट दर्ज की गई. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेज गिरावट दर्ज की गई. सोना 1500 रुपये गिरकर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी भी 740 रुपये गिरकर 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों और घरेलू-अंतरराष्ट्रीय तनावों के बीच सर्राफा बाजार में यह बदलाव देखा गया.

4 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के मुताबिक बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,00,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि गुरुवार को यह 1,500 रुपये टूटकर 99,250 रुपये पर आ गया. इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,550 रुपये गिरकर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले यह बुधवार को 1,00,350 रुपये पर बंद हुआ था. चार दिन की लगातार तेजी के बाद यह गिरावट निवेशकों को चौंका गई.

Advertisment

Also read : पाकिस्तानी फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और वेब-सीरीज भारत में दिखाने पर रोक, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने दिया आदेश

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोरी से बढ़ा दबाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में कमजोरी देखी गई. स्पॉट गोल्ड 20.69 डॉलर यानी 0.62 प्रतिशत गिरकर 3,343.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा के बाद सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने में मुनाफावसूली शुरू हो गई. इससे भी अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर दबाव बना.

Also read : HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI में 2 दिन तक होगी दिक्कत, चेक करें डाउन टाइम का समय

विशेषज्ञ ने बताए कई कारण

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “गोल्ड की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव रहा क्योंकि कई घरेलू और ग्लोबल फैक्टर्स ने एक साथ असर दिखाया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमैक्स गोल्ड 3,400 डॉलर से गिरकर 3,320 डॉलर तक आ गया, जो अमेरिका-यूके व्यापार समझौते की घोषणा के बाद लोगों के सुरक्षित निवेश से पैसे निकालने के कारण हुआ. वहीं घरेलू बाजार में एमसीएक्स गोल्ड 1,400 रुपये गिरकर 95,500 तक आ गया, लेकिन फिर रुपये की कमजोरी और भारत-पाक सीमा तनाव के चलते तेजी से 97,000 के पास लौट आया.”

Also read : 1 लाख को बनाया 5 लाख, SIP पर 10 साल तक 18% से ज्यादा एनुअल रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल की 4 स्टार स्कीम

चांदी की कीमतों में भी गिरावट

चांदी की कीमतें भी कमजोर पड़ीं. गुरुवार को यह 740 रुपये गिरकर 98,200 रुपये रह गई. बुधवार को चांदी 98,940 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल-हमास की जंग और अब भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव के चलते सर्राफा बाजार की दिशा में अस्थिरता बनी रह सकती है.

Also read : ITR Filing : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR फॉर्म 1, 2, 3, 4 और 5 किए जारी, किस टैक्सपेयर को कौन सा फॉर्म भरना चाहिए?

आगे क्या रुझान रहेगा?

जतिन त्रिवेदी के अनुसार, “भविष्य में गोल्ड का दायरा 95,000 से 98,000 रुपये के बीच रहने की संभावना है. अगर कीमतें इस रेंज को तोड़ती हैं, तो अगले कुछ सेशन्स के दौरान 3-4 फीसदी तक तेज मूवमेंट हो सकता है.” साथ ही रुपये में कमजोरी आने और जियो-पोलिटिकल टेंशन घरेलू बाजार में कीमतों को सपोर्ट दे सकते हैं.

Gold Gold Rate Gold Rate Today Gold Price Silver Silver Price Silver Rate Gold Outlook