scorecardresearch

HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI में 2 दिन तक होगी दिक्कत, चेक करें डाउन टाइम का समय

HDFC Bank Maintenance Schedule: एचडीएफसी बैंक की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI समेत कई सेवाएं अगले 2 दिनों तक मेंटेनेंस शिड्यूल के दौरान डाउन रहेंगी.

HDFC Bank Maintenance Schedule: एचडीएफसी बैंक की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI समेत कई सेवाएं अगले 2 दिनों तक मेंटेनेंस शिड्यूल के दौरान डाउन रहेंगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
HDFC Bank service downtime, HDFC Bank maintenance May 2025

HDFC Bank maintenance : एचडीएफसी बैंक की कई सेवाएं 9 और 10 मई को मेंटेनेंस शिड्यूल के दौरान प्रभावित रहेंगी. (File Photo : Reuters)

HDFC Bank Maintenance Schedule: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों को अगले कुछ दिनों के दौरान कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. बैंक ने 9 और 10 मई 2025 को सर्वर मेंटेनेंस का शिड्यूल जारी किया है. इस दौरान HDFC बैंक की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI से जुड़ी सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित होंगी. यह मेंटेनेंस आम तौर पर आधी रात के बाद कुछ घंटों के दौरान किया जाएगा ताकि ग्राहकों को ज्यादा परेशानी न हो. ग्राहकों के लिए बेहतर होगा कि वे अपने जरूरी ट्रांजैक्शंस इन रुकावट वाले समय को ध्यान में रखते हुए प्लान कर लें.

9 मई को डेबिट कार्ड और ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन पर असर

HDFC बैंक का सर्वर मेंटेनेंस 9 मई 2025 को रात 12:30 बजे से 2:30 बजे तक चलेगा. इस दौरान ग्राहक अपने डेबिट कार्ड से न तो ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन कोई लेन-देन कर पाएंगे. इसी दिन 12:30 बजे से 2:00 बजे तक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी बैंक के कार्ड्स से खरीदारी नहीं की जा सकेगी. ऐसे में अगर आप किसी ऑनलाइन डील या ज़रूरी शॉपिंग की योजना बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि उसे सही समय पर प्लान कर लें. 

Advertisment

Also read : 1 लाख को बनाया 5 लाख, SIP पर 10 साल तक 18% से ज्यादा एनुअल रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल की 4 स्टार स्कीम

9 मई को क्रेडिट कार्ड सेवाओं पर असर

9 मई को आधी रात के बाद 1:00 बजे से 4:00 बजे तक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन और स्टेटमेंट से जुड़ी सेवाएं भी अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होंगी. न तो आप इस दौरान कोई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे और न ही अपने कार्ड का स्टेटमेंट देख सकेंगे.

10 मई को नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग पर असर

10 मई को सुबह 2:30 बजे से 5:30 बजे तक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर कई प्रमुख सेवाएं बंद रहेंगी. इस दौरान खाता संबंधित जानकारी प्राप्त करने, फंड ट्रांसफर (जैसे UPI, IMPS, NEFT और RTGS) और मर्चेंट पेमेंट्स पर असर पड़ेगा. इसके अलावा इंस्टेंट अकाउंट ओपनिंग सुविधा भी कुछ समय के लिए बाधित रहेगी.

Also read : ITR Filing : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR फॉर्म 1, 2, 3, 4 और 5 किए जारी, किस टैक्सपेयर को कौन सा फॉर्म भरना चाहिए?

10 मई को लोन और डिमैट सेवाएं भी होंगी प्रभावित

10 मई को सुबह 4:30 बजे से 6:30 बजे तक लोन से जुड़ी सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. वहीं डिमैट अकाउंट से जुड़े काम जैसे ट्रेडिंग वगैरह भी सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक संभव नहीं होंगे. शेयर बाजार से जुड़े कामकाज करने वाले ग्राहकों को इस बात का खास तौर पर ध्यान रखना होगा.

क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सेवाएं 10 मई को दोबारा बंद रहेंगी

10 मई को सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक क्रेडिट कार्ड से संबंधित सेवाएं दोबारा बंद रहेंगी. इसका मतलब है कि ग्राहक इस समय के दौरान न तो ट्रांजैक्शन कर पाएंगे और न ही कार्ड से जुड़े स्टेटमेंट या जानकारी देख पाएंगे.

Also read : PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान की अगली किस्त आने वाली है, उससे पहले देख लें लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम, eKYC भी पूरा करें

10 मई को UPI का मेंटेनेंस

HDFC बैंक ने 10 मई को सुबह 2:30 बजे से 6:30 बजे तक UPI सेवा के लिए भी 4 घंटे का मेंटेनेंस शेड्यूल तय किया है. इस दौरान HDFC Bank के सेविंग्स और करेंट अकाउंट से जुड़े UPI ट्रांजैक्शन, रुपे क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट, मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए UPI लेन-देन और थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स से जुड़े सभी UPI ट्रांजैक्शन बंद रहेंगे. 

ग्राहकों के लिए सलाह

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए भी यह जानकारी दी है और अनुरोध किया है कि वे इस मेंटेनेन्स शिड्यूल के दौरान कोई जरूरी ट्रांजैक्शन न करें. बेहतर होगा कि बैंकिंग से जुड़े सभी जरूरी काम इस शिड्यूल को ध्यान में रखते हुए पूरे कर लिए जाएं, ताकि कोई परेशानी न हो.

Hdfc Bank Credit Card Debit Card Upi Mobile Banking