/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/13/20f6kHKDhhZFachFBcaP.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. दिल्ली के बाजार में सोना 2,200 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत 1.08 लाख रुपये प्रति किलोग्राम को छू गई. लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है और इसकी वजह है मिडिल ईस्ट में बढ़ता तनाव और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी.
इज़राइल-ईरान टेंशन ने बढ़ाई सोने की डिमांड
इज़राइल की तरफ से ईरान पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ गया है. इस अनिश्चित माहौल में निवेशकों ने सोने जैसे सुरक्षित साधनों की ओर रुख किया है. मेहता इक्विटीज में कमोडिटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री का कहना है, "सोने की कीमतों ने नया शिखर छुआ और 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यह 3,440 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है. बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता की वजह से निवेशक सेफ हेवन एसेट्स की तरफ भाग रहे हैं."
MCX पर भी जबरदस्त उछाल
MCX पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत शुक्रवार को सुबह के सत्र में 2,011 रुपये की तेजी के साथ 1,00,403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 99,906 रुपये पर कारोबार करता दिखा.
चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी ने भी बड़ा उछाल दिखाया. शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,100 रुपये की तेजी के साथ 1,08,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पहले सोमवार को भी चांदी इसी स्तर तक पहुंची थी.
डॉलर कमजोर, फेड के फैसलों पर नजर
अमेरिका से कमजोर महंगाई आंकड़े आने के बाद यह उम्मीद बनी है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. इससे भी सोने को मजबूती मिली है. Mehta Equities के राहुल कलंत्री कहते हैं, "अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट द्वारा टैरिफ पॉज़ बढ़ाने की बात भी बाजार को राहत नहीं दे पाई. इसके अलावा अमेरिकी महंगाई आंकड़े कमजोर आए, जिससे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी और सोने की चमक और तेज हो गई."
Also read : AI की मदद से ऐसे बनाएं अपना मंथली बजट, ChatGPT को हिंदी में भी दे सकते हैं जरूरी निर्देश
रुपया कमजोर होने से भी बढ़े दाम
भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में और तेजी इसलिए भी आई क्योंकि रुपया कमजोर हुआ. शुक्रवार को रुपया 0.60 रुपये गिरकर 86.10 पर पहुंच गया, जिससे इंपोर्ट महंगा हो गया. LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "MCX पर सोने की कीमतों में तेज उछाल आया और यह 1 लाख रुपये के पार पहुंच गया. इज़राइल और ईरान के बीच तनाव के साथ-साथ न्यूक्लियर साइट्स को टारगेट किए जाने की खबरें बाजार में डर बढ़ा रही हैं. इससे सोने की कीमतों में 1,500 से 1,900 रुपये की तेजी आई है."
आगे क्या दिख रहा है ट्रेंड?
कोटक सिक्योरिटीज की AVP (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला के मुताबिक अब बाजार की नजर यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन की कंज्यूमर सेंटीमेंट रिपोर्ट पर है. खासकर उसमें बताए गए इन्फ्लेशन एक्सपेक्टेशन पर, जो आने वाले समय में सोने की कीमतों और मौद्रिक नीति की दिशा को तय कर सकते हैं.
Also read : RBI एक बार फिर घटाएगा ब्याज दर ? SBI रिसर्च का इस बारे में क्या है अनुमान
सोने और चांदी की कीमतों में आई यह रिकॉर्ड तेजी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही कारणों से प्रेरित है. एक ओर जियो-पोलिटिकल टेंशन है, तो दूसरी ओर डॉलर और रुपया की चाल. निवेशकों के लिए यह समय सतर्कता से सोचने का है क्योंकि कीमतें पहले ही रिकॉर्ड स्तर पर हैं और आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.