/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/13/i6t4PNfa6ItV4mbXyA8j.jpg)
ChatGPT हो या कोई और AI टूल, इनकी मदद से आप बड़ी आसानी से एक अच्छा मंथली बजट बना सकते हैं. Photograph: (AI Generated Image / Gemini)
Preparing Budget with ChatGPT : आज के डिजिटल दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हमारी जिंदगी के हर पहलू में मदद कर रहा है. फिर चाहे वो बिजनेस शुरू करना हो या घर के पौधे की देखभाल करना. अब बात पैसों की हो तो बजट बनाना एक जरूरी लेकिन झंझट भरा काम लगता है. लेकिन अब इस काम में भी ChatGPT जैसे AI टूल आपकी बड़ी मदद कर सकता है. ये कोई एक्सपर्ट फाइनेंशियल एडवाइजर का विकल्प तो नहीं है, लेकिन मंथली बजट बनाने की शुरुआत करने के लिए यह एक बेहतरीन टूल बन सकता है. आइए जानते हैं कि ChatGPT की मदद से आप कैसे आसानी से एक मजबूत बजट बना सकते हैं. और इसके लिए आप एआई टूल को किस तरह से निर्देश यानी प्रॉम्प्ट (Prompts) दे सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ChatGPT को अब आप यह निर्देश हिंदी में भी दे सकते हैं.
1. सबसे पहले तय करें अपनी बजटिंग स्ट्रैटजी
बजट बनाने से पहले ये जानना ज़रूरी है कि कौन सी बजटिंग स्ट्रैटजी आपके लिए सबसे सही होगी. 50/30/20 रूल, ज़ीरो-बेस्ड बजट, एंवेलप सिस्टम या आपकी ज़रूरतों के हिसाब से कोई कस्टमाइज्ड तरीका. ChatGPT या ऐसा ही कोई और AI टूल इन सभी विकल्पों को समझने और अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुनने में आपकी मदद कर सकता है.
इसके लिए आप ChatGPT जैसे AI टूल को कुछ इस तरह से निर्देश दे सकते हैं:
"मेरी सैलरी 80,000 रुपये प्रति माह है. मैं कर्ज कम करना चाहता हूं, घर की डाउन पेमेंट के लिए सेविंग करना चाहता हूं और निवेश पोर्टफोलियो बढ़ाना चाहता हूं. मुझे ऐसा बजट चाहिए जो आसान और कम जटिल हो."
अगर आपने ChatGPT को यह निर्देश या Prompt दिया तो, वह आपको फौरन पूरी बजट स्ट्रैटजी बनाकर ऑफर कर देगा. इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से फेर-बदल भी कर सकते हैं.
2. कर्ज जल्दी चुकाने के लिए बजट बनवाएं
अगर आपका लक्ष्य अगले 5, 10 या 15 साल में में कर्ज चुकाना है, तो ChatGPT को आप इसके बारे में भी बता सकते हैं. एआई आपको उसी हिसाब से बजट बनाकर दे देगा. मिसाल के तौर पर आप कुछ इस तरह से निर्देश दे सकते हैं :
"मुझे 10 लाख रुपये का एजुकेशन लोन 5 साल में चुकाना है. इस हिसाब से मंथली बजट बनाकर दें."
हिंदी में यह Prompt देने पर ChatGPT आपको पूरा पेमेंट प्लान बनाकर देगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि हर महीने कितना भुगतान करना होगा और इसके लिए आप अपने गैर-ज़रूरी खर्चों में कहां कटौती कर सकते हैं, ताकि आप तय समय में कर्ज चुका सकें.
Also read : AI का क्या है मतलब? आपके पैसों से जुड़े मामलों में ये कैसे बन सकता है मददगार
3. AI से अपने लिए कस्टमाइज्ड बजट टेम्पलेट बनवाएं
अगर आप एक्सेल, गूगल शीट्स या किसी सॉफ्टवेयर में बजट का खाका तैयार करना चाहते हैं, तो ChatGPT आपकी ज़रूरत के हिसाब से उसके लिए बजट का एक कस्टमाइज्ड टेम्पलेट (Template) भी बनाकर दे सकता है. इसके लिए आप कुछ इस तरह से निर्देश दे सकते हैं :
"मुझे Google Sheets में एक मंथली बजट टेम्पलेट चाहिए जिसमें मेरी सैलरी, किराया, ग्रोसरी, EMI, सेविंग्स और बाकी खर्च शामिल हों."
इसके बाद ChatGPT आपको एक एक्सपोर्टेबल और एडिटेबल टेम्पलेट बनाकर देगा जिसे आप आगे अपनी ज़रूरतों के हिसाब से आगे और भी कस्टमाइज कर सकते हैं.
Also read : ChatGPT अब नहीं भूलेगा आपकी बात, OpenAI ने ये नया फीचर जोड़ा
4. AI से पर्सनल खर्चों पर सुझाव ले सकते हैं
आप AI से यह भी सलाह भी मांग सकते हैं कि आपके अब तक के खर्चों को देखकर किन चीजों में सुधार की गुंजाइश दिख रही है. इससे आपको अपने खर्चों पर बारीकी से नजर रखने और सेविंग्स बढ़ाने में मदद मिलती है. इसके लिए आप ChatGPT को कुछ इस तरह से निर्देश दे सकते हैं :
"मेरा एक महीने की सैलरी 50,000 रुपये हैं. मेरा महीने का खर्च इस तरह है: किराया 15,000 रुपये, ग्रोसरी 10,000 रुपये, ट्रांसपोर्ट 5,000 रुपये. बाकी पैसे डाइनिंग और अन्य शॉपिंग पर खर्च होते हैं. मैं सेविंग बढ़ाना चाहता हूं. कृपया सुझाव दें."
आपकी तरफ से दी गई इस जानकारी के आधार पर ChatGPT आपके खर्चों का एनालिसिस करके आपको बचत के तरीके सुझा सकता है.
5. बजट में बचत और निवेश के लिए गुंजाइश निकालें
अगर आपका मकसद बचत और निवेश बढ़ाना है, तो AI इसमें भी गाइड कर सकता है. यह आपके खर्चों और आमदनी को देखकर बताएगा कि आप SIP, FD या किसी और एसेट में कितना निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आप ChatGPT को कुछ इस तरह से निर्देश दे सकते हैं :
"मेरी इनकम 80,000 रुपये है. मैं हर महीने 15,000 रुपये सेविंग या निवेश में डालना चाहता हूं. एक ऐसा बजट बनाइए जो इसमें मदद करे."
यह निर्देश देने पर ChatGPT जैसा AI टूल आपको एक ऐसा बजट तैयार करके देगा, जिसमें आपके लक्ष्य के हिसाब से बचत और निवेश के लिए जगह बनाई गई होगी.
कुल मिलाकर देखें तो AI यानी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस ने बजट तैयार करने का काम पहले से बहुत आसान कर दिया है. ChatGPT हो या कोई और AI टूल, इनकी मदद से आप बड़ी आसानी से एक अच्छा मंथली बजट बना सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ AI टूल को सही ढंग से प्रॉम्ट यानी निर्देश देना होगा. एक बात और..एआई टूल सिर्फ आपकी मदद के लिए हैं. उनसे मिलने वाली सलाह को अपनी जरूरत के हिसाब से जांच-परखकर इस्तेमाल करना आपकी अपनी जिम्मेदारी है. पैसे आपके हैं, बजट आपका है तो आखिरी फैसला भी आपका ही होना चाहिए. एआई को अपना सहयोगी बनाएं, आपकी तरफ से फैसले लेने वाला बॉस नहीं.