scorecardresearch

RBI New Rules: बंद पड़े बैंक खातों को फिर से शुरू करना हुआ आसान, रिजर्व बैंक ने जारी किए ये नए नियम

RBI New Rules: रिजर्व बैंक ने इनऐक्टिव या इनऑपरेटिव बैंक खातों को दोबारा सक्रिय करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अब इसके लिए सिर्फ होम ब्रांच में जाना जरूरी नहीं होगा.

RBI New Rules: रिजर्व बैंक ने इनऐक्टिव या इनऑपरेटिव बैंक खातों को दोबारा सक्रिय करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अब इसके लिए सिर्फ होम ब्रांच में जाना जरूरी नहीं होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RBI MPC, आरबीआई, RBI Monetary Policy, रेपो रेट, repo rate, rate cut, RBO MPC decision on repo rate, home loan emi, auto loan emi, fixed deposit rates, bank deposit rates

RBI New Rules: आरबीआई के नए नियमों से बंद बैंक खाते फिर से चालू करना हुआ आसान .(File Photo : PTI)

RBI New Rules: अगर आपका बैंक खाता सालों से बंद पड़ा है और आप उसे फिर से शुरू करना चाहते हैं तो अब आपके लिए यह काम पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इनऐक्टिव या इनऑपरेटिव बैंक खातों दोबारा सक्रिय करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन नियमों के तहत अब KYC अपडेट कराने के लिए न तो सिर्फ होम ब्रांच जाना जरूरी होगा और न ही लंबी कागजी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. साथ ही बिना दावे वाली जमा राशि (Unclaimed Deposits) के लिए भी नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. 

क्या होते हैं इनऑपरेटिव खाते और अनक्लेम्ड डिपॉजिट?

कोई भी बैंक खाता जो पिछले 10 सालों से इस्तेमाल नहीं हुआ है, उसे इनऑपरेटिव यानी निष्क्रिय खाता कहा जाता है. इसी तरह, ऐसी जमा राशि जिसे 10 साल तक क्लेम नहीं किया गया हो, वह ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ के दायरे में आती है. बैंक ऐसे खातों का पैसा आरबीआई के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (DEA) फंड में ट्रांसफर कर देते हैं.

Advertisment

Also read : Bank of Baroda Rate Cut : बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाईं अपने लोन की ब्याज दरें, MCLR में हुई इतनी कटौती

अब किसी भी ब्रांच में हो सकेगा KYC अपडेट

आरबीआई के 12 जून 2025 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब ग्राहक अपने निष्क्रिय खातों की केवाईसी जानकारी किसी भी ब्रांच में जाकर अपडेट करवा सकते हैं — चाहे वह होम ब्रांच हो या नॉन-होम ब्रांच. इससे उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जिन्हें केवल खाते की ब्रांच में जाने की मजबूरी होती थी.

Also read : India Housing Supply Report 2025: जनवरी-मार्च में टियर-2 शहरों में 35% घटी हाउसिंग सप्लाई, भुवनेश्वर सबसे ज्यादा प्रभावित

वीडियो केवाईसी का विकल्प भी उपलब्ध

नई सुविधा के तहत बैंक अब वीडियो-बेस्ड कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस (V-CIP) के जरिए भी KYC अपडेट करने की सुविधा देंगे. इस सुविधा का फायदा खास तौर पर बुजुर्ग, एनआरआई और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहकों को मिलेगा क्योंकि वे घर बैठे ही वीडियो कॉल के जरिए अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे.

Also read : Long Term for High Returns : 5 सबसे बड़े लार्ज कैप फंड्स के आंकड़ों का सबक, लंबी अवधि के निवेश में दिखता है असली दम

बिजनेस करेस्पॉन्डेंट्स की मदद से भी होगा KYC

बैंक के अधिकृत बिजनेस करेस्पॉन्डेंट्स (BCs) अब ग्रामीण या दूरस्थ इलाकों में जाकर ग्राहकों को KYC अपडेट करने और निष्क्रिय खातों को दोबारा चालू करने में मदद कर सकेंगे. इससे उन लोगों को काफी सुविधा होगी जो बैंक ब्रांच तक नहीं पहुंच सकते.

Also read : Gold ETF Returns : गोल्ड ईटीएफ में फिर बढ़ा निवेशकों का भरोसा, सबसे बड़े फंड्स ने 1 साल में दिया 33 से 35 % तक रिटर्न

खाता फिर से चालू करने की प्रक्रिया क्या होगी?

आरबीआई की तरफ से जारी FAQs में कहा गया है कि निष्क्रिय खाता चालू करने के लिए ग्राहक किसी भी ब्रांच में जाकर या वीडियो केवाईसी के जरिए अपनी पहचान अपडेट कर सकते हैं, बशर्ते बैंक द्वारा V-CIP की सुविधा दी गई हो. इस प्रक्रिया में पहचान पत्र, पते का प्रमाण और अन्य आवश्यक जानकारी वीडियो कॉल के जरिए वेरिफाई की जाती है.

बंद खाते खोलना हुआ आसान

इन नए नियमों का उद्देश्य बैंकिंग व्यवस्था को अधिक सुलभ और डिजिटल बनाना है ताकि ग्राहक बिना किसी परेशानी के अपने पुराने बैंक खाते दोबारा चालू कर सकें. आरबीआई का यह कदम ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने और बैंकों में जमा बिना दावे की राशि को सक्रिय रूप से उपयोग में लाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है.

Kyc Reserve Bank Of India Rbi