/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/30/gold-rate-today-30-july-2025-ai-2025-07-30-18-29-16.jpg)
Gold Silver Price Today : शुक्रवार को चांदी नई ऊंचाई पर पहुंची, सोने में भी तेजी रही. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के दामों में तेजी का दौर जारी है. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी ने नया इतिहास रच दिया और 1,41,900 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. इसी के साथ सोना भी 330 रुपये बढ़कर 1,17,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. लगातार बढ़ती मांग और ग्लोबल मार्केट्स से मिले संकेतों ने इन दोनों कीमती धातुओं को मजबूती दी है. सवाल यह है कि अचानक से आई इस तेजी की वजह क्या है और आगे इसका रुझान कैसा रहने वाला है.
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
पिछले सेशन में 1,40,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई चांदी शुक्रवार को 1,900 रुपये उछलकर 1,41,900 रुपये पर पहुंच गई. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, फिजिकल सिल्वर की भारी डिमांड और निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी की वजह से यह तेजी देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी बुलिश संकेत मिले हैं.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "चांदी ने घरेलू बाजार में नया रिकॉर्ड बनाया है. ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती के चलते चांदी पहली बार 14 साल बाद 45 डॉलर प्रति आउंस से ऊपर निकल गई. इसमें ईटीएफ्स में जोरदार इनफ्लो, ऊंची मांग और सप्लाई की कमी ने अहम भूमिका निभाई है."
इस साल की शुरुआत यानी 31 दिसंबर 2024 से अब तक चांदी 52,200 रुपये बढ़ चुकी है. साल दर साल यह 58.19 प्रतिशत की तेजी दिखा रही है. त्योहारों की डिमांड, इंडस्ट्रियल ऑफटेक और सेफ हेवन खरीदारी ने इसके दामों को लगातार ऊपर खींचा है.
Also read : Gold BeES : निप्पॉन इंडिया के गोल्ड ईटीएफ ने 1 साल में दिया 41% रिटर्न, लॉन्च के बाद से 9 गुना किया निवेश
सोने में भी दिखा उछाल
चांदी के मुकाबले सोने की तेजी थोड़ी सीमित रही, लेकिन कीमतों में मजबूती साफ दिखी. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 330 रुपये चढ़कर 1,17,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 400 रुपये बढ़कर 1,17,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
अब तक 2025 में सोने की कीमत 38,750 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी है. यह करीब 49 फीसदी की बढ़त को दिखाता है. निवेशकों की रुचि और सुरक्षित निवेश की तलाश ने सोने को मजबूत सहारा दिया है.
सौमिल गांधी ने कहा, "सोना शुक्रवार को हल्की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. ग्लोबल मार्केट में रिस्क-ऑफ सेंटीमेंट और सुरक्षित निवेश की तलाश ने कीमतों को सपोर्ट किया है."
ग्लोबल फैक्टर्स और अमेरिकी राजनीति का असर
चांदी और सोने की तेजी में अंतरराष्ट्रीय घटनाओं की भी बड़ी भूमिका रही. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में दवाओं, ट्रकों और फर्नीचर पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह 1 अक्टूबर से लागू होगा. व्यापारिक अनिश्चितता की इस खबर ने निवेशकों को सेफ हेवन एसेट्स की ओर खींचा है.
घरेलू बाजार में फेस्टिव डिमांड
भारत में सोने-चांदी की कीमतों को इस समय सबसे ज्यादा सहारा त्योहारों की खरीदारी से मिल रहा है. नवरात्र और दीवाली के आसपास बाजार में ज्वैलर्स, स्टॉकिस्ट और खुदरा ग्राहकों की डिमांड बढ़ जाती है. ट्रेडर्स के मुताबिक, भले ही ग्लोबल मार्केट्स में थोड़ी कमजोरी दिखे, लेकिन घरेलू बुलियन मार्केट मजबूत बना रहेगा.
वायदा बाजार का हाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. अक्टूबर डिलीवरी वाला गोल्ड फ्यूचर 391 रुपये बढ़कर 1,13,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 198 रुपये चढ़कर 1,14,069 रुपये पर पहुंचा.
चांदी का दिसंबर फ्यूचर 1,243 रुपये उछलकर 1,38,299 रुपये प्रति किलो हो गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट भी 1,39,627 रुपये तक पहुंच गया.
निवेशकों की रणनीति और आगे का रुझान
मीराए एसेट शेयरखान के हेड ऑफ कमोडिटीज एंड करेंसीज, प्रवीन सिंह ने कहा, "ट्रेडर्स अब अमेरिका के पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) प्राइस इंडेक्स डेटा का इंतजार कर रहे हैं. यह फेडरल रिजर्व की पॉलिसी को दिशा देगा और बुलियन की कीमतों पर बड़ा असर डाल सकता है. अगर यह डेटा ऊंचा रहा तो फेड की ब्याज दरों में कटौती की संभावना पर असर पड़ेगा, लेकिन नीचे जाने की गुंजाइश सीमित रहेगी."
पीएल कैपिटल के सीईओ संदीप रैचुरा ने कहा, "हालिया तेजी को देखते हुए हमें लगता है कि सोना जल्द ही 4,000 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकता है. दुनिया भर में भू-राजनीतिक जोखिम ऊंचे बने हुए हैं. भारत और चीन में त्योहारों की खरीदारी इस तेजी को और मजबूती दे सकती है."
Also read : PPF, SCSS, SSY की ब्याज दरों में होगा बदलाव? स्मॉल सेविंग स्कीम्स के इंटरेस्ट रेट पर इस दिन आएगा फैसला
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतें 1,14,000 रुपये के आसपास टिकी हुई हैं और इसमें हल्की बढ़त दिखी है. अमेरिकी जीडीपी डेटा ऊंचा आने के बाद थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग जरूर हुई, लेकिन सोना तेजी के ट्रेंड को बनाए हुए है. इसका सपोर्ट 1,12,500 रुपये पर है और रेजिस्टेंस 1,15,000 रुपये के पास दिख रहा है."
त्योहारी मौसम, ग्लोबल अनिश्चितता और निवेशकों की सेफ हेवन डिमांड ने सोने-चांदी के बाजार को मजबूती दी है. चांदी ने जहां ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल की है, वहीं सोना भी स्थिर मजबूती दिखा रहा है. आने वाले दिनों में अमेरिकी आर्थिक डेटा और फेस्टिव सीजन की खरीदारी कीमतों की दिशा तय करेंगे. हालांकि फिलहाल बुलियन मार्केट निवेशकों के लिए चमकदार बना हुआ है.