/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/01/mutual-funds-nfo-review-2025-09-01-15-20-53.jpg)
Zerodha NFO Review : जिरोधा के दो नए एनएफओ में सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है. (AI Generated Image)
NFO Review : जानी-मानी ब्रोकरेज कंपनी जिरोधा के सहयोगी जिरोधा फंड हाउस (Zerodha Fund House) ने दो नए पैसिव म्यूचुअल फंड लॉन्च किए हैं. दोनों ही न्यू फंड ऑफर Nifty 50 इंडेक्स को ट्रैक करेंगे. इन नए फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन 26 सितंबर 2025 से शुरू हो चुका है और 10 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा. दोनों ही स्कीमें पैसिव इन्वेस्टमेंट अप्रोच पर आधारित हैं. Nifty 50 इंडेक्स को ट्रैक करने का मतलब ये है कि इन एनएफओ में निवेश के जरिये आप सीधे देश की 50 सबसे बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं, दोनों न्यू फंड ऑफर्स की खास बातें.
जिरोधा Nifty 50 इंडेक्स फंड क्या है?
जिरोधा निफ्टी 50 इंडेक्स फंड (Zerodha Nifty 50 Index Fund) एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो निफ्टी 50 इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करता है. यानी फंड मैनेजर किसी स्टॉक को चुनने या हटाने का फैसला नहीं लेते, बल्कि Nifty 50 इंडेक्स में जो कंपनियां शामिल होती हैं, उन्हीं के शेयरों में पैसा लगाया जाता है.
इस फंड में निवेशक सिर्फ डायरेक्ट प्लान और ग्रोथ ऑप्शन में निवेश कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसमें निवेश शुरू करने की मिनिमम रकम केवल 100 रुपये रखी गई है. आप चाहें तो इस फंड में SIP के जरिये भी सिर्फ 100 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं.
जिरोधा Nifty 50 ETF क्या है?
दूसरी स्कीम है जिरोधा निफ्टी 50 ईटीएफ (Zerodha Nifty 50 ETF), जो एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाला फंड है. ETF की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे शेयर की तरह स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदा-बेचा जा सकता है.
इस Nifty 50 ETF में निवेश के लिए मिनिमम एप्लिकेशन अमाउंट 1000 रुपये रखा गई है और आगे भी 1000 रुपये के मल्टिपल में निवेश किया जा सकता है. इसका भी मकसद निफ्टी 50 इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराना है.
Also read : Gold BeES : निप्पॉन इंडिया के गोल्ड ईटीएफ ने 1 साल में दिया 41% रिटर्न, लॉन्च के बाद से 9 गुना किया निवेश
दोनों फंड्स में निवेश का मकसद
दोनों ही फंड्स का उद्देश्य निवेशकों को पैसिव इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन देना है. इनके पूरे पोर्टफोलियो का 95-100% तक हिस्सा निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में, उसी अनुपात में निवेश किया जाएगा. जरूरत के हिसाब से 0-5% तक हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी लगाया जा सकता है.
दोनों ही नई पैसिव स्कीम्स के फंड मैनेजर केदारनाथ मिराजकर हैं, जिन्हें लगभग 19 साल का अनुभव है.
Also read : PPF, SCSS, SSY की ब्याज दरों में होगा बदलाव? स्मॉल सेविंग स्कीम्स के इंटरेस्ट रेट पर इस दिन आएगा फैसला
किन निवेशकों के लिए सही हैं ये फंड?
यह स्कीमें उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प मानी जा सकती हैं जो:
लंबी अवधि तक इक्विटी में पैसा लगाकर अच्छे रिटर्न पाना चाहते हैं.
इंडेक्स फंड्स या ETF जैसे लो-कॉस्ट पैसिव प्रोडक्ट्स में निवेश करना चाहते हैं.
मार्केट की टॉप 50 कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं.
हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि दोनों फंड्स को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. यानी इनमें निवेश के साथ काफी अधिक मार्केट रिस्क जुड़ा हुआ है. हालांकि टॉप लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश करने के कारण लंबी अवधि में ये फंड तुलनात्मक रूप से स्टेबल रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. यह नए फंड इसलिए भी खास हैं, क्योंकि जिरोधा म्यूचुअल फंड हाउस ने निवेशकों को लिए कम लागत में निवेश के लिए आसान ऑप्शन देने की पहल की है.
NFO की खास बातें (Highlights)
सब्सक्रिप्शन ओपनिंग डेट : 26 सितंबर 2025
सब्सक्रिप्शन क्लोजिंग डेट : 10 अक्टूबर 2025
Zerodha Nifty 50 Index Fund में मिनिमम निवेश : 100 रुपये
Zerodha Nifty 50 ETF में मिनिमम निवेश : 1000 रुपये
दोनों फंड्स में एग्जिट लोड : कुछ नहीं
दोनों फंड्स का रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
दोनों फंड्स के मैनेजर : केदारनाथ मिराजकर (19 साल का अनुभव)
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम्स के डॉक्युमेंट्स को अच्छी तरह समझने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)