/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/26/nfo-alert-2-consumption-mutual-funds-next-week-2025-09-26-18-17-25.jpg)
New Fund Offer : मोतीलाल ओसवाल और इनवेस्को ला रहे हैं कंजम्प्शन थीम पर NFO. (AI Generated Image)
NFOs of Consumption Theme Based Schemes : गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में कटौती के बाद से कंजम्प्शन थीम में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है. ऐसे माहौल में अगले हफ्ते कंजम्प्शन थीम पर फोकस करने वाले दो नए फंड ऑफर (NFO) भी आ रहे हैं. इनमें से एक न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का है और दूसरा इनवेस्को म्यूचुअल फंड (Invesco Mutual Fund) का. इनमें से एक एनएफओ 1 अक्टूबर को खुल रहा है, तो दूसरा 3 अक्टूबर को. दोनों ही नए फंड्स में निवेश से जु़ड़ा कोई भी फैसला करने से पहले उनके बारे में जरूरी जानकारी लेना जरूरी है. साथ ही कंजम्प्शन थीम वाले मौजूदा फंड्स के एवरेज रिटर्न को देखना भी अच्छा रहेगा.
कंजम्प्शन थीम वाले फंड्स की निवेश रणनीति
कंजम्प्शन थीम वाले म्यूचुअल फंड्स आम तौर पर उन कंपनियों के स्टॉक्स और दूसरे इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट करते हैं, जिन्हें कंज्यूमर डिमांड और खर्च बढ़ने से फायदा होता है. हाल ही में जीएसटी में कटौती के कारण देश में कंज्यूमर डिमांड में तेजी आने और इससे जुड़ी कंपनियों को लाभ होने की उम्मीद की जा रही है. इस थीम पर आधारित दोनों नए फंड ऐसी ही कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करके लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन हासिल करने की कोशिश करेंगे.
Also read : Gold BeES : निप्पॉन इंडिया के गोल्ड ईटीएफ ने 1 साल में दिया 41% रिटर्न, लॉन्च के बाद से 9 गुना किया निवेश
1. मोतीलाल ओसवाल कंजम्पशन फंड NFO
(Motilal Oswal Consumption Fund)
फंड हाउस : मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund)
NFO में सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख : 1 अक्टूबर 2025
NFO में सब्सक्रिप्शन बंद होने की तारीख : 15 अक्टूबर 2025
स्कीम का प्रकार : ओपन एंडेड
स्कीम की कैटेगरी : इक्विटी (थीमैटिक - कंजम्प्शन)
मिनिमम इनवेस्टमेंट (रुपये में) : 500 रुपये
प्लान : ग्रोथ, IDCW
लॉक-इन पीरियड : NA
एग्जिट लोड (Exit Load) : 3 महीने के अंदर रिडेम्पशन पर 1%
रिस्क लेवल (Riskometer) : बहुत अधिक (Very High)
बेंचमार्क : NIFTY India Consumption TRI
फंड मैनेजर : निकेत शाह (Niket Shah)
Also read : PPF, SCSS, SSY की ब्याज दरों में होगा बदलाव? स्मॉल सेविंग स्कीम्स के इंटरेस्ट रेट पर इस दिन आएगा फैसला
2. इनवेस्को इंडिया कंजम्पशन फंड NFO
(Invesco India Consumption Fund)
फंड हाउस : इनवेस्को म्यूचुअल फंड (Invesco Mutual Fund)
NFO में सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख : 3 अक्टूबर 2025
NFO में सब्सक्रिप्शन बंद होने की तारीख : 17 अक्टूबर 2025
स्कीम का प्रकार : ओपन एंडेड
स्कीम की कैटेगरी : इक्विटी (थीमैटिक - कंजम्प्शन)
मिनिमम इनवेस्टमेंट : 1,000 रुपये
प्लान : ग्रोथ, IDCW
लॉक-इन पीरियड : NA
एग्जिट लोड (Exit Load) : 3 महीने के भीतर रिडेम्प्शन पर 0.5%
रिस्क लेवल (Riskometer) : बहुत अधिक (Very High)
बेंचमार्क : NIFTY India Consumption TRI
फंड मैनेजर : अमित गनात्रा (Amit Ganatra)
Also read : Gold Cautions: गोल्ड में नहीं थम रही तेजी, ये रैली कहीं बड़ा बुलबुला तो नहीं
कंजम्पशन फंड्स का पिछला प्रदर्शन
देश में फिलहाल कंजम्प्शन थीम पर आधारित करीब 30 म्यूचुअल फंड पहले से मौजूद हैं. इनमें से 12 को 5 साल या उससे ज्यादा समय हो चुका है. वैल्यू रिसर्च के मुताबिक इक्विटी फंड्स की कंजम्प्शन थीम (Equity : Thematic-Consumption) कैटेगरी का पिछले 3 साल का सालाना एवरेज रिटर्न 15.62% और 5 साल का एवरेज रिटर्न 21.59% रहा है. वहीं, 10 साल में ये कैटेगरी एवरेज 14.94% है. ये सभी रिटर्न काफी आकर्षक कहे जा सकते हैं. लेकिन पिछले 1 साल के दौरान इस कैटेगरी का एवरेज रिटर्न निगेटिव (-) 6.92% रहा है.
कैटेगरी के पिछले रिटर्न से क्या समझें
कंजम्प्शन थीम वाले इक्विटी फंड्स के पिछले रिटर्न के आंकड़ों से यही पता चलता है कि थीमैटिक इक्विटी फंड में हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना बेहतर रहता है. हालांकि पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. इसलिए बहुत अधिक (Very High) रिस्क लेवल वाले इन सभी फंड्स में निवेश से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम्स के डॉक्युमेंट्स को अच्छी तरह समझने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)