scorecardresearch

Gold BeES : निप्पॉन इंडिया के गोल्ड ईटीएफ ने 1 साल में दिया 41% रिटर्न, लॉन्च के बाद से 9 गुना किया निवेश

फेस्टिव सीजन में गोल्ड में निवेश का एक बेहतर विक्लप गोल्ड बीईएस (Gold BeES) हो सकता है. यह भारत का पहला गोल्ड-आधारित ETF है, यानी म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो गोल्ड पर बेस्ड है.

फेस्टिव सीजन में गोल्ड में निवेश का एक बेहतर विक्लप गोल्ड बीईएस (Gold BeES) हो सकता है. यह भारत का पहला गोल्ड-आधारित ETF है, यानी म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो गोल्ड पर बेस्ड है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gold BeES ETF, Nippon India Gold ETF, Gold BeES 41% return, Best performing gold ETF India, Nippon India ETF returns, Gold BeES investment growth, 9x returns Gold BeES, Gold ETF India 2025

Gold BeES return : इस फंड द्वारा 98.67 फीसदी कमोडिटीज यानी गोल्ड 995 1 केजी बार में लगाया जाता है. जबकि 1.33% निवेश कैश और इक्विवैलेंट में होता है. (Image : Freepik)

Nippon India Gold ETF : फेस्टिव सीजन में गोल्ड में निवेश का एक बेहतर विक्लप गोल्ड बीईएस (Gold BeES) हो सकता है. यह भारत का पहला गोल्ड-आधारित ETF है, यानी म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो गोल्ड पर बेस्ड है. गोल्ड बीईएस को निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) ने लॉन्च किया था. यह सीधे घरेलू सोने की कीमतों से जुड़ा होता है. इसमें निवेश की लागत भी कम होती है. गोल्ड में जिस तरह की रैली बनी है, उसे देखते हुए यह बेहतर विकल्प हो सकता है.

Gold Cautions: गोल्ड में नहीं थम रही तेजी, ये रैली कहीं बड़ा बुलबुला तो नहीं

Advertisment

Nippon India ETF Gold BeES : लम्प सम रिटर्न 

फंड का लॉन्च डेट : 8 मार्च, 2007
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 12.61% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
निवेश की अब वैल्यू : 8,98,890 रुपये 

1 साल का रिटर्न : 40.52
3 साल का रिटर्न : 24.41
5 साल का रिटर्न : 13.18

SBI म्यूचुअल फंड की 7 चैंपियन स्कीम, 20 साल में 15% सीएजीआर से ज्यादा दिया रिटर्न

SIP : 10,000 रुपये की एसआईपी से बने 88 लाख

Nippon India ETF Gold BeES के एसआईपी के आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर 18 साल के उपलब्ध हैं. 18 साल में फंड का एनुअलाइज्ड रिटर्न 12.98% रहा है. इस फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ अगर किसी ने मंथली 10,000 रुपये की एसआईपी की तो उसकी वैल्यू अब 87,95,586 रुपये हो गई. 

फंड के बारे में 

लॉन्च डेट : 8 मार्च, 2007 
बेंचमार्क : गोल्ड इंडेक्स का डोमेस्टिक प्राइस 
रिस्कोमीटर : हाई
लेटेस्ट NAV (25 सितंबर 2025) : 94.0734 रुपये
कुल एसेट्स : 23,832 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो रेगुलर प्लान : 0.80% (31 अगस्त, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो डायरेक्ट प्लान : 0.80% (31 अगस्त, 2025)
कम से कम निवेश : 10,000 रुपये 

IPO Tips : आईपीओ में बार बार लगाता हूं पैसा, लेकिन नहीं मिलते शेयर, क्‍या करना चाहिए

कहां लगाता है आपके पैसे

इस फंड द्वारा 98.67 फीसदी कमोडिटीज यानी गोल्ड 995 1 केजी बार में लगाया जाता है. जबकि 1.33% निवेश कैश और इक्विवैलेंट में होता है.

Gold Etf Nippon India Mutual Fund