scorecardresearch

Gold Rate Today : सोने में मामूली बढ़त, चांदी 100 रुपये ऊपर, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Gold Price Today : सोना 70 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 1,00,200 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंचा.

Gold Price Today : सोना 70 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 1,00,200 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंचा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार में सोने में मामूली बढ़त रही, चांदी में 100 रुपये की तेजी नजर आई. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: मंगलवार को सोने की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिली जबकि चांदी 100 रुपये महंगी हो गई. डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार की अनिश्चितता के बीच यह उछाल देखा गया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर अब सबकी नजर है, जो सोने-चांदी की चाल तय कर सकते हैं.

सोने-चांदी के ताज़ा भाव

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 70 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 200 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये हो गया. चांदी का रेट 100 रुपये की तेजी के साथ 1,00,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

Advertisment

मंगलवार को रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 21 पैसे गिरकर 85.60 पर बंद हुई. डॉलर में मजबूती और विदेशी निवेश की निकासी के कारण रुपये पर दबाव बना. हालांकि वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 0.75 फीसदी गिरकर 3,356.41 डॉलर प्रति औंस रही.

Also read : NFO Update : दो नए इंडेक्स फंड में निवेश का मौका, हेल्थकेयर और IT जैसे डिफेंसिव सेक्टर्स पर फोकस का क्या है फायदा

मुनाफावसूली के बावजूद पॉजिटिव रुझान


जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करंसी रिसर्च) प्रणव मेर ने बताया, "सोने की कीमतों में मुनाफावसूली के कारण गिरावट है, लेकिन अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है. ऐसे में सोने का रुझान अब भी पॉजिटिव है. तकनीकी रूप से देखें तो 97,200 और 96,800 रुपये पर सपोर्ट है जबकि 98,050 रुपये पर रेजिस्टेंस है."

Also read : 5 Star Mutual Funds : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट, इन 5 स्कीम ने 5 साल में 4 गुना तक बढ़ाया पैसा

अमेरिकी आंकड़ों पर टिकी बाजार की नजर

 HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "बाजार अब अमेरिका के मैक्रोइकोनॉमिक डेटा का इंतजार कर रहा है, जिसमें जोल्ट्स जॉब ओपनिंग्स और फेडरल रिजर्व के सदस्यों के भाषण शामिल हैं. ये आंकड़े बुलियन की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं."

Also read : NFO Review : निप्पॉन इंडिया के नए हाइब्रिड फंड में क्या है खास, इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव FoF में क्यों करें निवेश

सोना फ्लैट लेकिन ट्रेंड मजबूत

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने ने सोमवार को करीब 2,000 रुपये की तेज़ी दिखाई थी और अब 97,700 रुपये के आसपास स्थिर है. बाजार अमेरिका से आने वाले महत्वपूर्ण आंकड़ों का इंतजार कर रहा है. डॉलर में हल्की मजबूती के बावजूद गोल्ड का लंबी अवधि का ट्रेंड बुलिश बना हुआ है. चार्ट्स के अनुसार 95,000 रुपये पर सपोर्ट है और रेजिस्टेंस अब 99,500 रुपये पर देखा जा रहा है."

Silver Rate Today Silver Rate Silver Gold Rate Today Gold Rate Gold