/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/05/mNhBVnBjKovgaX1GJehM.jpg)
Gold Rate Today: गुरुवार को सोने की कीमतों में तीन दिन बाद तेजी नजर आई. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today: गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ी देखने को मिली. नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में रिकवरी तीन दिन बाद नजर आई है. गुरुवार को सोने के भाव में 300 रुपये का उछाल दर्ज किया गया, जिससे यह 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत तीसरे दिन भी बढ़ी, जो 1,300 रुपये की तेजी के साथ 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
सोने में तीन दिनों बाद दिखी तेजी
तीन दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को सोने की कीमतों में सुधार देखा गया. 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 78,850 रुपये से बढ़कर 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 99.5% शुद्धता वाले सोने ने भी 300 रुपये की बढ़त के साथ 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार किया. विशेषज्ञों का कहना है कि ज्वेलर्स और खुदरा विक्रेताओं द्वारा ताजा मांग ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया. एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट, जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "एमसीएक्स पर सोना 76,700 रुपये से 77,400 रुपये के बीच कारोबार कर सकता है."
चांदी में लगातार तीसरे दिन बढ़त
चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन उछाल देखा गया. बुधवार को 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई चांदी गुरुवार को 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध 188 रुपये की गिरावट के साथ 93,105 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करते दिखे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का प्रभाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने के फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट 7.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,669 डॉलर प्रति औंस पर रहे. एशियाई बाजार में चांदी 0.27% की गिरावट के साथ 31.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट, सौमिल गांधी का कहना है कि "वैश्विक राजनीतिक अस्थिरता और फ्रांस व दक्षिण कोरिया में जोखिम कारक, सोने की कीमतों में तेजी का प्रमुख कारण बने हुए हैं. निवेशक अमेरिका के आर्थिक डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में कीमतों को और प्रभावित कर सकता है."
फेडरल रिजर्व का बयान और प्रभाव
बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है. हालांकि, मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए और कदम उठाने की आवश्यकता हो सकती है. उनके इस बयान ने बुलियन मार्केट को थोड़ी निराशा दी. अबंस होल्डिंग्स के सीईओ, चिंतन मेहता का मानना है कि "ब्याज दरों में कटौती किए जाने में संभावित देरी के कारण कीमतें थोड़ी घट सकती हैं, लेकिन यह निवेशकों के लिए खरीदारी का अवसर पैदा करेगा." विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में अस्थिरता के बावजूद सोने और चांदी में निवेश का यह समय उपयुक्त है. वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों के चलते बुलियन मार्केट में दीर्घकालिक तेजी की संभावना बनी हुई है.