scorecardresearch

Gold Silver Rate Today: चांदी 3,000 रुपये की छलांग लगाकर 1.07 लाख की नई ऊंचाई पर, सोने में फ्लैट कारोबार, क्या हैं आगे के संकेत

Gold Price Today: चांदी 3,000 रुपये उछलकर 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. जबकि सोने में कारोबार लगभग फ्लैट रहा.

Gold Price Today: चांदी 3,000 रुपये उछलकर 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. जबकि सोने में कारोबार लगभग फ्लैट रहा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
silver, silver price today, silver on record high, gold silver ratio, Gold Price Today, सिल्वर की कीमतें

Gold Silver Price Today : शुक्रवार को चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जबकि सोने का भाव फ्लैट रहा. (AI Generated by Gemini)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : चांदी की कीमतों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखी गई और यह 3,000 रुपये उछलकर 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वहीं, सोने की कीमतों में खास हलचल नहीं रही और कारोबार लगभग फ्लैट दिखा. घरेलू बाजारों में चांदी की यह रिकॉर्ड तेजी लगातार दूसरे दिन दर्ज की गई है.

चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को चांदी की कीमत 2,000 रुपये उछलकर 1,04,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंची थी और शुक्रवार को इसमें 3,000 रुपये की और तेजी आई, जिससे यह 1,07,100 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई. इस साल अब तक चांदी की कीमतों में 17,400 रुपये प्रति किलो यानी करीब 19.4 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है. चांदी की तेजी के पीछे घरेलू आभूषण कारोबारियों और स्टॉकिस्टों की खरीदारी में बढ़ोतरी के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं भी प्रमुख कारण हैं.

Advertisment

Also read : Low Cost High Return : कम खर्च में धुआंधार कमाई कराने वाले 5 स्मॉल कैप फंड, 35% से 39% तक रहा 5 साल का एनुअल रिटर्न

MCX पर भी चांदी में उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जुलाई डिलीवरी वाला सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट 1,622 रुपये बढ़कर 1,06,065 रुपये पर पहुंच गया. वहीं सितंबर डिलीवरी वाला सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट 1,650 रुपये की तेजी के साथ 1,07,130 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर दर्ज हुआ.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी स्पॉट सिल्वर की कीमत में 1.63 फीसदी की तेजी आई और यह 36.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चेनवाला ने बताया, “चांदी की कीमतों में उछाल आपूर्ति और मांग के बेहतर संतुलन और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण देखा जा रहा है. इससे यह कीमतें 13 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.”

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप रेटेड स्कीम, 5 साल में 1 लाख बना 4 लाख, SIP पर भी दमदार रिटर्न

सोने में फ्लैट कारोबार

चांदी की तेजी के उलट सोने के दामों में शुक्रवार को खास बदलाव नहीं देखने को मिला. 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतें 99,690 रुपये पर और 99.5 फीसदी की 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहीं. MCX पर अगस्त डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में 44 रुपये की हल्की गिरावट आई और यह 97,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना 0.22 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 3,360.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता देखा गया. कायनात चेनवाला ने कहा, “निवेशक अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल डेटा के आने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे पहले सोने में सतर्क रुख बना हुआ है.”

Also read : NPS Auto vs Active Choice : एनपीएस के ऑटो और एक्टिव च्वायस में आपके लिए क्या है सही, समझें दोनों के फायदे-नुकसान

आगे क्या हैं संकेत

विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी में अभी और तेजी संभव है क्योंकि निवेशक इसे सुरक्षित विकल्प मानते हैं और मांग बढ़ रही है. सोना भी धीरे-धीरे समर्थन पाकर स्थिर बना हुआ है. अगर वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों में अस्थिरता बनी रही, तो चांदी और सोने दोनों की कीमतें और ऊंचाई छू सकती हैं.

Gold Rate Silver Rate Silver Price Gold Silver Silver Rate Today Gold Rate Today