scorecardresearch

Income Tax Act 2025 Notified : आयकर अधिनियम 2025 का नोटिफिकेशन जारी, 1 अप्रैल 2026 से होगा लागू

Income Tax Act 2025 Notified : केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. संसद में पिछले सप्ताह पारित हुआ यह नया कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा.

Income Tax Act 2025 Notified : केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. संसद में पिछले सप्ताह पारित हुआ यह नया कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Income Tax Act 2025 Notified, Income Tax Act 2025, Income Tax Act 1961 replaced, new income tax law India, income tax reforms 2025, income tax law April 2026, President assent income tax law, Income Tax India update, आयकर अधिनियम 2025

Income Tax Act 2025 : इनकम टैक्स एक्ट 2025 की अधिसूचना जारी हो गई है. (AI Generated Image)

Government Notifies Income Tax Act 2025: केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट 2025 यानी आयकर अधिनियम 2025 का नोटिफिकेशन आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है. यह नया कानून संसद में पिछले सप्ताह पारित हुआ था. नोटिफिकेशन के मुताबिक यह नया कानून पूरे देश में 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा. नए आयकर कानून को पूरे देश में इनकम टैक्स सिस्टम को अधिक सरल, पारदर्शी और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी

गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को राष्ट्रपति की ओर से इस कानून को मंजूरी दी गई और इसके बाद कानून एवं न्याय मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन (Gazette Notification) जारी कर दिया. इस अधिनियम को संसद में पारित किए जाने के बाद अब यह औपचारिक रूप से अधिसूचित हो चुका है. नोटिफिकेशन के अनुसार, यह कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा, जब तक कि किसी विशेष प्रावधान में अलग से तारीख न दी गई हो.

Advertisment

Also read : HDFC MF की डबल - ट्रिपल करोड़पति स्कीम ! 1000 रुपये की SIP से बना 2 करोड़ का फंड, 1 लाख का लंपसम हुआ 3.5 करोड़ से ज्यादा

आयकर विभाग की घोषणा

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने इस अधिसूचना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की. पोस्ट में कहा गया: “ इनकम टैक्स एक्ट 2025 (Income-tax Act, 2025) को माननीय राष्ट्रपति की मंजूरी 21 अगस्त 2025 को प्राप्त हो गई है. यह 1961 से लागू पुराने अधिनियम की जगह लेगा और देश में एक सरल, पारदर्शी और अनुपालन-हितैषी (compliance-friendly) डायरेक्ट टैक्स सिस्टम लेकर आएगा.”

Also read : High Return, Low Cost: कम खर्च में मोटा मुनाफा देने में 10 साल का चैंपियन कौन? 1 लाख को 6 लाख तक बनाने वाले 7 फंड SIP में और आगे

पुराने इनकम टैक्स एक्ट की जगह लेगा नया कानून 

इस नए अधिनियम का नाम “आयकर अधिनियम, 2025” रखा गया है और यह पूरे भारत में लागू होगा. गौरतलब है कि इससे पहले देश में आयकर अधिनियम, 1961 लागू था, जो लगभग 60 सालों से चल रहा था.

नया अधिनियम पुराने कानून की तुलना में ज्यादा व्यवस्थित और आसान प्रावधानों से लैस होगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे करदाताओं को टैक्स भरने और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं में आसानी होगी.

Also read : ITR Filing 2025: रिफंड पाने के लिए सिर्फ इनकम टैक्स रिटर्न भरना काफी नहीं, ये काम पूरा करना भी है जरूरी

क्यों है यह बड़ा सुधार?

इस अधिनियम के जरिए सरकार ने न केवल पुराने कानून को अपडेट किया है, बल्कि टैक्स व्यवस्था को समय की मांग के अनुरूप ढालने की कोशिश भी की है. पिछले कई वर्षों से टैक्स सुधारों की मांग उठ रही थी. अब इस नए कानून को “ऐतिहासिक टैक्स सुधार” के तौर पर देखा जा रहा है.

आयकर अधिनियम 2025 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह देश में टैक्स कंप्लायंस (Tax Compliance) बढ़ाएगा और टैक्स कलेक्शन की प्रॉसेस को भी और अधिक पारदर्शी बनाएगा.

आयकर अधिनियम 2025 का अधिसूचित होना देश की टैक्स व्यवस्था के लिए एक नया अध्याय है. यह कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा और 60 साल पुराने 1961 अधिनियम की जगह लेगा. 

Income Tax Department New Income Tax Bill 2025 Income Tax Act