scorecardresearch

सरकारी स्कीम से हर महीने 30 हजार रुपये होगी कमाई, पोस्ट ऑफिस की POMIS और SCSS में बांटकर करें डिपॉजिट

Regular Income Scheme : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक हैं. यहां पूंजी 100 फीसदी सुरक्षित रहेगी, वहीं उस पर मंथली इनकम भी होगी.

Regular Income Scheme : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक हैं. यहां पूंजी 100 फीसदी सुरक्षित रहेगी, वहीं उस पर मंथली इनकम भी होगी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PPF, govt scheme, regular income, monthly income, post office scheme, retirement scheme, पीपीएफ, financial freedom, early retirement

SCSS और POMIS को खासतौर से रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए डिजाइन किया गया है, जहां ब्याज दरें भी ऊंची हैं. Photograph: (AI Generated)

Govt Schemes for Regular Income : अगर आपके पास एकमुश्त रकम है और उसके जरिए रेगुलर इनकम का रास्ता तलाश रहे हैं तो टेंशन न लें. आप अपनी जमा पूंजी को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए, उसी रकम के डिपॉजिट करने पर हर महीने 30 हजार रुपये की इनकम कर सकते हैं. एक तो आपका पूरा पैसा सुरक्षित रहेगा, दूसरा आपको हर महीने 30,000 रुपये मिलते रहेंगे. ये फायदा अब जबतक चाहें, तब तक उठा सकते हैं. इसमें पोस्ट ऑफिस की 2 पॉपुलर स्कीम (Post Office Savings) आपके काम आएंगी. 

हम यहां बात कर रहे हैं सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) की. ये दोनों स्कीम निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक हैं, जहां उनकी कमाई 100 फीसदी सुरक्षित रहेगी ही, उस पर बेहतर मंथली इनकम भी होगी. ये खासतौर से रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए डिजाइन की गई हैं, जहां ब्याज दरें भी ऊंची हैं. इनकी मैच्‍योरिटी 5 साल की हैं, लेकिन इन्हें मैच्योरिटी के बाद आगे बढ़ाए जाने की भी सुविधा है. 

Advertisment

Also Read : NFO Open : निवेश के लिए खुला बड़ौदा बीएनपी पारिबा हेल्थ एंड वेलनेस फंड, ट्रेंड में है ये थीम, फायदा उठाने का मौका

SCSS : सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम कैलकुलेटर

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) में जमा की अधिकतम लिमिट सरकार ने बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी है. इस स्कीम में मिलने वाला ब्याज दर अभी 8.02 फीसदी है, जो तिमाही बेसिस पर अकाउंट में भेजा जाता है. 

मैक्सिमम डिपॉजिट : 30 लाख रुपये
ब्याज दर : 8.02 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल
तिमाही ब्याज : 60,150 रुपये
मंथली ब्याज : 20,050 रुपये
सालाना ब्याज : 2,40,600 रुपये
5 साल में कुल ब्याज : 12,03,000 रुपये 

Also Read : Return King : 1 लाख का निवेश 18 साल में हो गया 18 लाख, एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की मिडकैप स्‍कीम का कमाल

POMIS : मंथली इनकम स्‍कीम कैलकुलेटर 

पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए सिंगल अकाउंट के जरिए जमा की अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपये है. वहीं अगर आप अपने स्पाउस के साथ ज्वॉइंट अकाउंट खोलते हैं तो यह लिमिट 15 लाख रुपये है. इस स्‍कीम पर मौजूदा ब्‍याज दर 7.4 फीसदी सालाना है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्‍याज होता है, उसे 12 हिस्‍से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आ जाता है. इस स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्‍याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.

ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये

Also Read : Warren Buffett : वॉरेन बफेट ने 65 साल के बाद कमाई 98% से ज्यादा दौलत, यही है असली कंपाउंडिंग की ताकत

SCSS और POMIS से मंथली इनकम

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में मंथली ब्याज 20,050 रुपये बनेगा. वहीं मंथली इनकम स्कीम में स्पाउस की मदद से मंथली ब्याज 9250 रुपये कमा सकते हैं. इस लिहाज से कुल मंथली ब्याज 29,300 रुपये (20,050 + 9250) ​होगा.

Post Office Savings POMIS Scss