/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/11/qz4nVNrAUp9IQTGYpGBI.jpg)
SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड ने लॉन्च से अब तक शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
SBI Mutual Fund High Return Child Plan: एसबीआई म्यूचुअल फंड की स्कीम एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड (SBI Magnum Children's Benefit Fund) ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए है. पिछले 1 साल में इस फंड ने 38% से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि पिछले साढ़े चार साल में निवेश की गई रकम 4 गुना से ज्यादा हो गई है. वहीं इस स्कीम का पिछले 3 साल का औसत सालाना रिटर्न 23.53% रहा है. यह फंड बच्चों के भविष्य के लिए लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. लेकिन इस बारे में कोई भी फैसला करने से पहले इस फंड से जुड़े रिस्क को समझना भी जरूरी है.
SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड का मकसद
SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड, एक एग्रेसिव हाइब्रिड फंड है, जिसका उद्देश्य लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. यह फंड मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्योरिटीज़ में निवेश करता है, जिससे लॉन्ग टर्म रिटर्न हासिल करने की संभावना बढ़ती है. इसके साथ ही, यह फंड डेट (Debt) और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश करता है ताकि स्टेबल इनकम हासिल की जा सके.
स्कीम का हाल का प्रदर्शन
1 साल का रिटर्न: 38.19% (रेगुलर प्लान)
3 साल का औसत वार्षिक रिटर्न (CAGR): 23.53%(रेगुलर प्लान)
फंड वैल्यू: अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में लॉन्च के दिन यानी 29 सितंबर 2020 को 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे, तो आज उसकी फंड वैल्यू करीब 4,29,060 रुपये हो चुकी होगी.
SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड का बेंचमार्क इंडेक्स CRISIL Hybrid 35+65 Aggressive Index है, जिसने 1 साल में केवल 12.77% का रिटर्न दिया, जबकि फंड ने इससे कई गुना अधिक रिटर्न दिया है.
निवेश का तरीका और मिनिमम इनवेस्टमेंट
SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड में एकमुश्त और सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) दोनों तरीकों से निवेश किया जा सकता है.एकमुश्त निवेश के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5,000 रुपये है. SIP के जरिये निवेश करना हो, तो डेली SIP के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट 500 रुपये, मंथली SIP के लिए 1,000 रुपये और क्वार्टरली SIP के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट 1,500 रुपये है.
एसेट एलोकेशन और पोर्टफोलियो
SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3,179.93 करोड़ रुपये है. इस स्कीम का पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड है, जिसमें कैपिटलाइजेशन के हिसाब से अलग-अलग साइज की कंपनियों में निवेश किया गया है, जो स्कीम की दिसंबर की फैक्ट शीट के मुताबिक इस प्रकार है:
लार्ज कैप: 16.85%
मिड कैप: 11.83%
स्मॉल कैप: 54.45%
टॉप 10 इक्विटी होल्डिंग्स
SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड के पोर्टफोलियो में शामिल टॉप 10 शेयर और उनकी हिस्सेदारी आप यहां देख सकते हैं:
Muthoot Finance Ltd. : 5.07%
Shakti Pumps (India) Ltd. : 4.94%
Brainbees Solutions Ltd. : 4.49%
Hatsun Agro Product Ltd. : 4.43%
K.P.R. Mill Ltd. : 3.98%
Le Travenues Technology Pvt. Ltd. : 3.62%
Aether Industries Ltd. : 3.55%
Dodla Dairy Ltd. : 3.53%
Relaxo Footwears Ltd. : 3.46%
Adani Ports And Special Economic Zone Ltd. : 3.41%
क्या है इस फंड में निवेश का फायदा?
SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड में बच्चों के एजुकेशन और भविष्य की जरूरतों के लिए निवेश किया जा सकता है. स्कीम में 5 साल या बच्चे के बालिग होने तक का लॉक-इन पीरियड होता है. इस लॉक इन की वजह से इसमें अनुशासित ढंग से लॉन्ग टर्म निवेश किया जा सकता है. फंड मैनेजर भी लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट से जुड़े फैसले करने में आसानी होती है.
रिटर्न के साथ रिस्क पर भी गौर करें
SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड ने लॉन्च से अब तक शानदार रिटर्न दिए हैं. लेकिन फंड का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है. इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता को परख लेना चाहिए. हालांकि लंबी अवधि के दौरान एसआईपी के जरिये रेगुलर इनवेस्टमेंट करने पर रिस्क को कम करने में मदद मिलती है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)