scorecardresearch

लीला होटल्स के IPO में पैसे लगाएं या दूर रहें? GMP 3%, ब्रोकरेज ने लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की दी सलाह

New IPO : भारत के लग्जरी होटल सेक्टर में बड़ा नाम लीला होटल्स (Schloss Bangalore) का आईपीओ खुल गया है. इसमें 26 से 28 मई 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 3,500 करोड़ रुपये है.

New IPO : भारत के लग्जरी होटल सेक्टर में बड़ा नाम लीला होटल्स (Schloss Bangalore) का आईपीओ खुल गया है. इसमें 26 से 28 मई 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 3,500 करोड़ रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
urban company stock market listing, urban company listing gains, urban company list on bse and nse, ipo, urban company stock price, buy or sell urban company, अर्बन कंपनी आईपीओ

Schloss Bangalore IPO : कंपनी 2028 तक सात नए होटलों के साथ विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसमें लगभग 678 नए कमरे जोड़े जाएंगे. (Pixabay)

Leela Hotels IPO, GMP, Subscription, Rating and Review : भारत के लग्जरी होटल सेक्टर में बड़ा नाम लीला होटल्स (Schloss Bangalore) का आईपीओ खुल गया है. इसमें 26 से 28 मई 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 3,500 करोड़ रुपये है. लीला होटल्स के IPO के लिए प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. बिडिंग प्रक्रिया के बाद, शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई और इसकी स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग 2 जून 2025 को (stock market listing) हो सकती है.  

Also Read : ITC पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, इस दिग्‍गज एफएमसीजी स्‍टॉक में क्‍यों मिल सकता है हाई रिटर्न

Advertisment

लीला होटल्स के IPO का कुल साइज 3,500 करोड़ रुपये है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है. यानी यह राशि सीधे कंपनी को मिलेगी. जबकि 1,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है, जहां मौजूदा शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. रिटेल निवेशकों के लिए 1 लॉट 34 शेयरों का है, यानी कम से कम 14,042 रुपये निवेश करना होगा. अगर आप इस आईपीओमें पैसे लगाने का मन बना रहे हैं तो पहले ब्रोकरेज और एक्‍सपर्ट की सलाह देख सकते हैं. 

बीपी वेल्‍थ : सब्‍सक्राइब

ब्रोकरेज हाउस बीपी वेल्‍थ ने आईपीओ सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के पोर्टफोलियो में द लीला पैलेसेस, द लीला होटेल्स, और द लीला रिसॉर्ट्स शामिल हैं. 31 मार्च 2025 तक, कंपनी 13 लग्‍जरी होटल का संचालन कर रही है, जिनमें कुल 3,553 कमरे हैं. यह भारत में लग्‍जरी होटल चेन के सबसे बड़े सप्‍लायर्स में से एक है. कंपनी की ब्रांड रेपुटेशन के कारण, लीला ब्रांड भारत में अपने पियर्स की तुलना में 1.4 गुना अधिक एआरआर (22,545 रुपये) और RevPAR (15,306 रुपये) हासिल करता है.

Also Read : ब्रह्मोस से लिंक वाले डेटा पैटर्न पर ब्रोकरेज बुलिश, स्टॉक दे सकता 40% रिटर्न, 3 साल में 53% सीएजीआर का ट्रैक रिकॉर्ड

आगे, कंपनी 2028 तक सात नए होटलों के साथ विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसमें लगभग 678 नए कमरे जोड़े जाएंगे. साथ ही, कंपनी वाइल्‍ड लाइफ, आध्यात्मिक पर्यटन और हेरिटेज टूर जैसे नए सेक्‍टर में प्रवेश करेगी. इसके अलावा, ब्रांड रेजिडेंशियल और प्राइवेट क्लब वेंचर्स में प्रवेश करने की भी योजना बना रहा है, जिससे यह अपने ऑफरिंग को और डाइवर्सिफाइंग बना सके और भारत के लग्‍जरी हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर में अपनी लीडरशिप क्षमता को और मजबूत कर सके. 

आनंद राठी रिसर्च : लॉन्‍ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें

आनंद राठी रिसर्च टीम ने यह आईपीओ लंबी अवधि के नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. रिपोर्ट के अनुसार अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्‍युएशन P/E 266.8x, P/S 11.2x, और मार्केट कैप 14,527.1 करोड़ रुपये के साथ, EV/EBITDA 30x पर किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ का वैल्‍युएशन उचित दिख रहा है. 

Also Read : ये डिफेंस स्‍टॉक दे सकता है 20% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस को क्‍यों पसंद आया HAL

बजाज ब्रोकिंग : लॉन्‍ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें

बजाज ब्रोकिंग ने आईपीओ को लॉन्‍ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का निगेटिव अर्निंग प्रति शेयर (-0.12 रुपयेऔर निगेटिव नेट एसेट वैल्यू (-160.57 रुपये) कन्‍वेंशनल वैल्‍युएशन मीट्रिक्‍स जैसे P/E और RoNW को अनफेवरेबल बनाता है. यह कंपनी को लिस्‍टेड पियर्स जैसे इंडियन होटल्स और EIH लिमिटेड की तुलना में एक महत्वपूर्ण प्रीमियम पर रखता है, जिनके पास मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी और रिटर्न मेट्रिक्स हैं. 

हालांकि Schloss Bangalore भारत के लग्‍जरी हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर में एक आकर्षक ग्रोथ नैरेटिव ऑफर करता है, जैसे यूनिक एसेट-लाइट मैनेजमेंट मॉडल और मजबूत ब्रांड इक्विटी. फिलहाल निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए, यह समझते हुए कि यह आईपीओ मौजूदा फंडामेंटल की बजाय एक बदलाव और ब्रांड-आधारित ग्रोथ स्‍टोरी पर आधारित दांव है.

Also Read : मझगांव डॉक vs गार्डन रीच शिपबिल्डर्स : ये डिफेंस स्टॉक दिखाएंगे दम, 5 प्‍वॉइंट में समझें इस सेक्‍टर में क्‍यों आने वाला है बूम

Leela Hotels IPO: GMP

लीला होटल्स के शेयर ग्रे मार्केट में 14 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि लिस्टिंग के समय शेयर की संभावित कीमत 447 रुपये हो सकती है, जो कि तय प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 435 रुपये से करीब 3% ज्यादा है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सिर्फ एक अनुमान है. असली लिस्टिंग प्राइस बाजार की धारणा और डिमांड पर निर्भर करता है, और इसमें उतार-चढ़ाव हो सकता है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्‍सा रिजर्व है. जबकि QIB के लिए 75% और NII के लिए 15% हिस्‍सार रिजर्व है.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo stock market listing Leela Hotels