scorecardresearch

HDFC Bank Lending Rates : एचडीएफसी बैंक ने घटाईं ब्याज दरें, किस अवधि के लोन की EMI पर पड़ेगा असर

HDFC Bank Lending Rates : एचडीएफसी बैंक ने MCLR में कटौती की है. बैंक ने अलग-अलग अवधि के लोन पर ब्याज दरें 15 बेसिस पॉइंट तक घटा दी हैं. नई दरें 7 अक्टूबर 2025 से लागू हो गई हैं.

HDFC Bank Lending Rates : एचडीएफसी बैंक ने MCLR में कटौती की है. बैंक ने अलग-अलग अवधि के लोन पर ब्याज दरें 15 बेसिस पॉइंट तक घटा दी हैं. नई दरें 7 अक्टूबर 2025 से लागू हो गई हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC Bank lending rates, HDFC Bank MCLR cut, HDFC loan EMI reduction, HDFC Bank interest rates, HDFC home loan rate, HDFC FD rates, HDFC Bank latest news

HDFC Bank Rate Cut : एचडीएफसी बैंक ने कुछ खास अवधि के लोन पर MCLR आधारित ब्याज दरों में कटौती की है. (File Photo : Reuters)

HDFC Bank Lending Rate Cut : देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है, जिससे अब कई ग्राहकों की ईएमआई (EMI) पर सीधा असर पड़ेगा. बैंक ने अलग-अलग अवधि के लोन पर ब्याज दरें 15 बेसिस पॉइंट (0.15%) तक घटा दी हैं. ये नई दरें 7 अक्टूबर 2025 से लागू हो गई हैं.

किन्हें होगा फायदा 

एचडीएफसी बैंक की यह दर कटौती उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी जिनके लोन MCLR से लिंक्ड हैं. इसमें मुख्य रूप से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन जैसे उधार शामिल हैं. दरों में कमी के बाद अब MCLR की रेंज 8.45% से 8.65% के बीच हो गई है, जबकि पहले यह 8.55% से 8.75% के बीच थी. यानी ब्याज दरों में 10 से 15 बेसिस पॉइंट तक की कमी आई है.

Advertisment

Also read : UPI में बुधवार से बड़ा बदलाव, फिंगरप्रिंट और फेस दिखाकर होगा पेमेंट

नए MCLR रेट क्या हैं

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नए MCLR रेट इस प्रकार हैं:

  • ओवरनाइट MCLR: 8.55% से घटकर 8.45%

  • 1 महीने का MCLR: 8.55% से घटकर 8.40%

  • 3 महीने का MCLR: 8.60% से घटकर 8.45%

  • 6 महीने का MCLR: 8.65% से घटकर 8.55%

  • 1 साल का MCLR: 8.65% से घटकर 8.55%

  • 2 साल का MCLR: 8.70% से घटकर 8.60%

  • 3 साल का MCLR: 8.75% से घटकर 8.65%

इसका मतलब यह हुआ कि अब जिन ग्राहकों के लोन की रीसेट डेट अक्टूबर के बाद पड़ती है, उनकी ईएमआई में मामूली कमी देखने को मिलेगी.

लोन की अवधि

ब्याज दर (MCLR)

ओवरनाइट

8.45%

1 महीना

8.40%

3 महीना

8.45%

6 महीना

8.55%

1 साल

8.55%

2 साल

8.60%

3 साल

8.65%

(सोर्स : एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट)

Also read : Adani Under Probe : अडानी डिफेंस के खिलाफ हो रही जांच, 77 करोड़ का टैक्स गलत ढंग से बचाने का आरोप : रिपोर्ट

MCLR क्या है

MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) वह मिनिमम इंटरेस्ट रेट है, जिस पर कोई बैंक लोन दे सकता है. इसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2016 में शुरू किया था ताकि ब्याज दरों में पारदर्शिता बढ़े और ग्राहकों को उसका फायदा हो.

जब भी बैंक अपने MCLR को घटाता है, तो इससे जुड़ी सभी लोन दरें नीचे आती हैं. यानी जिन ग्राहकों के लोन MCLR से लिंक्ड हैं, उन्हें ब्याज दरों में कमी का फायदा अपनी EMI में मिलता है.

Also read : FD vs Debt Funds : एफडी या डेट फंड? 2025 में क्या है निवेश का बेहतर ऑप्शन

HDFC बैंक का बेस रेट और BPLR

एचडीएफसी बैंक की मौजूदा बेस रेट 8.90% है, जो 19 सितंबर 2025 से लागू है. वहीं बैंक की बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) यानी मानक ब्याज दर 17.40% सालाना तय की गई है.

एफडी पर कितना मिल रहा है ब्याज

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 2.75% से 6.60% तक ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजंस को इस पर 3.25% से 7.10% तक ब्याज मिल रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज 18 महीने से कम और 21 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर दिया जा रहा है. ये दरें 25 जून 2025 से लागू हैं.

Also read : ULIP vs Mutual Fund : यूलिप और म्यूचुअल फंड में क्या है अंतर, समझें दोनों में निवेश का नफा नुकसान

होम लोन पर क्या हैं नई ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक के होम लोन की ब्याज दरें अब रेपो रेट से लिंक्ड हैं. बैंक के अनुसार, सैलरीड और सेल्फ-एम्प्लॉयड लोगों के लिए दरें 7.90% से 13.20% के बीच हैं. इसका मतलब यह है कि अगर RBI आगे रेपो रेट घटाता है, तो बैंक भी अपनी ब्याज दरों में और कमी कर सकता है, जिससे ग्राहकों की EMI और कम हो सकती है.

MCLR Lending Rate Hdfc Bank