/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/06/ZIi7uaDAYSPr7ZjcWSBU.jpg)
PM Kisan 20th Installment 2025 : पीएम किसान योजना की 2वीं किस्त आने वाली है. (Image: FE File)
PM Kisan 20th Installment 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत मिलने वाली अगली यानी 20वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है. योजना की पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया था. अब लाभार्थी किसानों को अगली 2000 रुपये की रकम मिलने का इंतजार है. उससे पहले किसानों को पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट (PM Kisan Beneficiary List) में अपना नाम चेक करके जरूरत पड़ने पर eKYC अपडेट कर लेना चाहिए, पीएम किसान की 20वीं किस्त पाने में कोई दिक्कत न हो.
PM-Kisan योजना क्या है?
पीएम किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत एलिजिबल किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. यह रकम तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है. इस स्कीम का मकसद किसानों को खेती के लिए जरूरी खर्च में मदद देना है.
PM Kisan की 20वीं किस्त कब आएगी
सरकार हर साल तीन बार किस्तें भेजती है –
अप्रैल से जुलाई
अगस्त से नवंबर
दिसंबर से मार्च
चूंकि 19वीं किस्त फरवरी में दी गई थी, ऐसे में 20वीं किस्त जून 2025 में कभी भी जारी की जा सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी कोई तय तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है.
PM Kisan लाभार्थियों की लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.in पर जाएं
दाईं ओर ‘Beneficiary List’ विकल्प पर क्लिक करें
राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी चुनें
‘Get Report’ पर क्लिक करें
अब आपको लाभार्थियों की सूची में अपना नाम दिखाई देगा.
PM Kisan eKYC करना क्यों जरूरी है?
सरकारी वेबसाइट के अनुसार eKYC कराना PMKISAN के लिए रजिस्टर्ड किसानों के लिए जरूरी है. अगर आपने अभी तक eKYC नहीं कराया है तो अगली किस्त रुक सकती है. eKYC के लिए दो विकल्प हैं – OTP आधारित या फिर CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक KYC.
ऑनलाइन eKYC ऐसे करें:
PM-Kisan वेबसाइट खोलें
दाईं ओर eKYC विकल्प पर क्लिक करें
अपना आधार नंबर और कैप्चा डालें
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें
OTP मिलने पर सबमिट करें
PM Kisan की किस्त किन कारणों से हो सकती है रिजेक्ट
अगर किस्त नहीं आई है तो ये कारण हो सकते हैं:
eKYC अधूरी या आधार बैंक से लिंक नहीं है
डुप्लिकेट नाम, यानी एक से ज्यादा बार आवेदन
गलत IFSC कोड या बंद बैंक खाता
आवेदक एक्सक्लूजन कैटेगरी (exclusion category) में आते हैं
आवेदन फॉर्म में अनिवार्य जानकारी छूटी हो
बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस डिटेल्स गलत हो
PM Kisan Yojana 2025 की अगली यानी 20वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपकी eKYC पूरी हो, और नाम लाभार्थी सूची में मौजूद हो. इससे आप 2000 रुपये की अगली किस्त समय पर प्राप्त कर पाएंगे.