scorecardresearch

Highest Return : LIC म्‍यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्‍कीम, 12 साल में लम्प सम पर 7 गुना बढ़ा पैसा, SIP करने वालों को 13-19% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न

SIP in LIC Mutual Fund : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी कैटेगरी में कई डायरेक्‍ट प्‍लान हैं, जिनके 1 जनवरी 2025 को 12 साल पूरे हो गए हैं. 12 सालों में इनमें से कुछ स्‍कीम निवेशकों के लिए मुनाफे की डील साबित हुई हैं.

SIP in LIC Mutual Fund : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी कैटेगरी में कई डायरेक्‍ट प्‍लान हैं, जिनके 1 जनवरी 2025 को 12 साल पूरे हो गए हैं. 12 सालों में इनमें से कुछ स्‍कीम निवेशकों के लिए मुनाफे की डील साबित हुई हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LargeCap Mutual und, SIP Return, SIP Calculator, Franklin India Bluechip Fund, Franklin India Mutual Fund, Best LargeCap Fund, SIP, Lump Sum Investment, Wealth Creator Scheme, Return Machine Scheme, Long Term Investment, Oldest Mutual Fund, लार्जकैप म्‍यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया ब्‍लूचिप फंड एसआईपी, एसआईपी रिटर्न

SIP Return : एलआईसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा ऑफर की जा रही कई म्यूचुअल फंड स्कीम ने लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म में हाई रिटर्न दिया है. (Freepik)

LIC Mutual Fund Top Equity Schemes Return : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी कैटेगरी में कई डायरेक्‍ट प्‍लान हैं, जिनके 1 जनवरी 2025 को 12 साल पूरे हो गए हैं. 12 सालों में इनमें से कुछ स्‍कीम निवेशकों के लिए मुनाफे की डील साबित हुई हैं. वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट हो या सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए निवेश, इनमें निवेशकों को डबल डिजिट में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिल रहा है. इन 12 सालों में वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर निवेशकों का पैसा 7 गुना तक बढ़ा है, वहीं इनमें 10 हजार रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू 38 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक हो गई है. हमने यहां 12 साल में टॉप प्रदर्शन करने वाली 5 एलआईसी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की जानकारी दी है.  

SIP in Negative : बाजार की गिरावट में बिगड़ रहा SIP रिटर्न, 3 महीने में 10 से 14% नुकसान, कैसे पटरी पर आएगा पोर्टफोलियो

Advertisment

1. LIC MF Infrastructure Fund

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड - रेगुलर प्‍लान 1 जनवरी 2013 को शुरू हुआ था. इंसेप्‍शन के बाद से इस फंड ने 17.43 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस फंड के लॉन्‍च होने पर किसी ने अगर 1 लाख रुपये वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट किया होगा तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब बढ़कर 6,88,170 रुपये हो गई होगी. यानी 12 सालों में करीब 7 गुना पैसा बढ़ गया है. 

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 49.01%
3 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 33.51% सालाना
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 28.99% सालाना 
10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 14.61% सालाना

फंड का SIP प्रदर्शन :  वहीं इस फंड ने 12 साल में SIP करने वालों को 19.1 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. फंड के रेगुलर प्‍लान के शुरू होने के बाद अगर इसमें किसी ने मंथली 10,000 रुपये की SIP की होगी तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब बढ़कर 49,42,450 रुपये हो गई होगी. 

12 साल में SIP रिटर्न :  19% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
12 साल में कुल निवेश : 14,40,000 रुपये 
12 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 49,42,450 रुपये
 
फंड के बारे में 

लेटेस्‍ट AUM : 927.50 करोड़ रुपये 
लेटेस्‍ट एक्‍सपेंस रेश्‍यो :  0.56%
मिनिमम लम्‍स सम : 5000 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 200 रुपये 
फंड मैनेजर्स : योगेश पाटिल, महेश बेंड्रे  

Return : HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम ने 2500 रुपये की एसआईपी को बनाया 5 करोड़, लम्प सम पर 185 गुना रिटर्न, दमखम भरे 30 साल पूरे

2. LIC MF ELSS Tax Saver

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड ईएलएसएस - रेगुलर प्‍लान 1 जनवरी 2013 को शुरू हुआ था. इंसेप्‍शन के बाद से इस फंड ने 16.76 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस फंड के लॉन्‍च होने पर किसी ने अगर 1 लाख रुपये वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट किया होगा तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब बढ़कर 6,42,500 रुपये हो गई होगी. यानी 12 सालों में करीब 6.5 गुना पैसा बढ़ गया है.  

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 23.99%
3 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 16.86% सालाना
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 17.56% सालाना 
10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 11.82% सालाना

फंड का SIP प्रदर्शन :  वहीं इस फंड ने 12 साल में SIP करने वालों को 15.37 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. फंड के रेगुलर प्‍लान के शुरू होने के बाद अगर इसमें किसी ने मंथली 10,000 रुपये की SIP की होगी तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब बढ़कर 38,51,288 रुपये हो गई होगी. 

12 साल में SIP रिटर्न :  15.37% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
12 साल में कुल निवेश : 14,40,000 रुपये 
12 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 38,51,288 रुपये

फंड के बारे में

लेटेस्‍ट AUM : 1149.78 करोड़ रुपये 
लेटेस्‍ट एक्‍सपेंस रेश्‍यो :  0.96%
मिनिमम लम्‍स सम : 500 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 1000 रुपये 
फंड मैनेजर्स : योगेश पाटिल, दीक्षित मित्‍तल 

SIP King : इस म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 1 लाख के वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट को बना दिया 4 करोड़, एसआईपी में साबित हुआ किंग

3. LIC MF Nifty Next 50 Index Fund

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड नेक्‍स्‍ट फिफ्टी इंडेक्‍स फंड - रेगुलर प्‍लान 1 जनवरी 2013 को शुरू था. इंसेप्‍शन के बाद से इस फंड ने 15.50 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस फंड के लॉन्‍च होने पर किसी ने अगर 1 लाख रुपये वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट किया होगा तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब बढ़कर 5,64,260 रुपये हो गई होगी. यानी 12 सालों में करीब 5.5 गुना पैसा बढ़ गया है.  

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 27.44%
3 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 17.68% सालाना
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 19.41% सालाना 
10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 12.45% सालाना

फंड का SIP प्रदर्शन :  वहीं इस फंड ने 12 साल में SIP करने वालों को 14.51 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. फंड के रेगुलर प्‍लान के शुरू होने के बाद अगर इसमें किसी ने मंथली 10,000 रुपये की SIP की होगी तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब बढ़कर 36,36,556 रुपये हो गई होगी. 

12 साल में SIP रिटर्न :  14.51% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
12 साल में कुल निवेश : 14,40,000 रुपये 
12 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 36,36,556 रुपये

फंड के बारे में 

लेटेस्‍ट AUM : 94.75 करोड़ रुपये 
लेटेस्‍ट एक्‍सपेंस रेश्‍यो :  0.32%
मिनिमम लम्‍स सम : 5000 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 200 रुपये 
फंड मैनेजर्स : सुमित भटनागर

Corporate FD : कंपनी एफडी पर 8 से 9% मिल रहा है ब्याज, लेकिन निवेश के पहले समझ लें रेटिंग से लेकर रिस्क फैक्टर

4. LIC MF Large Cap Fund

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड लार्जकैप फंड - रेगुलर प्‍लान 1 जनवरी 2013 को शुरू हुआ था. इंसेप्‍शन के बाद से इस फंड ने 13.86 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस फंड के लॉन्‍च होने पर किसी ने अगर 1 लाख रुपये वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट किया होगा तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब बढ़कर 4,74,950 रुपये हो गई होगी. यानी 12 सालों में करीब 5 गुना पैसा बढ़ गया है.  

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 15.45%
3 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 11.39% सालाना
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 15.13% सालाना 
10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 10.61% सालाना

फंड का SIP प्रदर्शन :  वहीं इस फंड ने 12 साल में SIP करने वालों को 13.2 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. फंड के रेगुलर प्‍लान के शुरू होने के बाद अगर इसमें किसी ने मंथली 10,000 रुपये की SIP की होगी तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब बढ़कर 33,35,031 रुपये हो गई होगी. 

12 साल में SIP रिटर्न :  13.2% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
12 साल में कुल निवेश : 14,40,000 रुपये 
12 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 33,35,031 रुपये

फंड के बारे में

लेटेस्‍ट AUM : 1448.12 करोड़ रुपये 
लेटेस्‍ट एक्‍सपेंस रेश्‍यो :  1.01%
मिनिमम लम्‍स सम : 5000 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 200 रुपये 
फंड मैनेजर्स : निखिल रुंगटा, सुमित भटनागर

NPS : एनपीएस में 20 साल निवेश करने पर भी मिल सकती है 1 लाख पेंशन, लेकिन किस उम्र तक स्कीम ज्वॉइन करना रहेगा बेस्ट

5. LIC MF Nifty 50 Index Plan

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड निफ्टी 50 इंडेक्‍स  - रेगुलर प्‍लान 1 जनवरी 2013 को शुरू हुआ था. इंसेप्‍शन के बाद से इस फंड ने 13.54 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस फंड के लॉन्‍च होने पर किसी ने अगर 1 लाख रुपये वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट किया होगा तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब बढ़कर 4,24,970 रुपये हो गई होगी. यानी 12 सालों में करीब 5 गुना पैसा बढ़ गया है.  

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 9.66%
3 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 11.80% सालाना
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 14.97% सालाना 
10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 10.57% सालाना

फंड का SIP प्रदर्शन :  वहीं इस फंड ने 12 साल में SIP करने वालों को 12.98 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. फंड के रेगुलर प्‍लान के शुरू होने के बाद अगर इसमें किसी ने मंथली 10,000 रुपये की SIP की होगी तो उसके निवेश की वैल्‍यू अब बढ़कर 32,87,457 रुपये हो गई होगी. 

12 साल में SIP रिटर्न :  12.98% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
12 साल में कुल निवेश : 14,40,000 रुपये 
12 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 32,87,457 रुपये

फंड के बारे में

लेटेस्‍ट AUM : 314.67 करोड़ रुपये 
लेटेस्‍ट एक्‍सपेंस रेश्‍यो :  0.18%
मिनिमम लम्‍स सम : 5000 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 200 रुपये 
फंड मैनेजर्स : सुमित भटनागर

(Source : fact Sheets, Amfi, value research)

(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

LIC Mutual Fund Sip Calculator