/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/10/WRO8dAN3XyajEAkRBvTs.jpg)
HDFC Life Bonus : एचडीएफसी लाइफ ने अपने ग्राहकों को अब तक का सबसे बड़ा बोनस देने का एलान किया है. (Image : Freepik)
HDFC Life Bonus 2025: देश की प्रमुख जीवन बीमा (Life Insurance) कंपनियों में से एक HDFC लाइफ ने इस साल एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने 4102 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है, जिससे 21.90 लाख से ज्यादा पॉलिसीधारकों को लाभ मिलेगा. यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा बोनस का एलान है. खास बात यह भी है कि यह एलान HDFC लाइफ की 25वीं सालगिरह के दिन किया गया है.
अब तक का सबसे बड़ा बोनस
HDFC लाइफ के बोर्ड की बैठक में बोनस के ऐलान फैसला किया गया था. यह बोनस कंपनी की पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीज़ पर दिया जाएगा. पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी वो होती है जिसमें इंश्योरेंस पॉलिसी के ग्राहकों को कंपनी के मुनाफे का हिस्सा बोनस के रूप में मिलता है. इस साल घोषित 4102 करोड़ रुपये में से 3232 करोड़ रुपये मौजूदा वित्त वर्ष में पॉलिसीधारकों को सर्वाइवल बेनिफिट या मैच्योरिटी पेआउट के रूप में मिलेंगे. बाकी रकम आने वाले वर्षों में बेनिफिट्स के रूप में दी जाएगी.
हर चार साल में दोगुना हो रहा है बोनस
HDFC लाइफ का कहना है कि उनका सालाना बोनस लगभग हर चार साल में दोगुना हो गया है. इससे यह साबित होता है कि कंपनी का फंड अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और पॉलिसीधारकों को इसका लगातार फायदा मिल रहा है. कंपनी अब तक 22,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्यूम्युलेटिव बोनस दे चुकी है, जो इसके सभी एलिजिबल पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी पर लागू हुआ है.
क्यों खास है बोनस का यह एलान
HDFC Life की अपॉइंटेड एक्चुअरी (Appointed Actuary) ईश्वरी मुरुगन ने कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि HDFC लाइफ ने इस साल अब तक का सबसे बड़ा बोनस घोषित किया है. यह बोनस उन पॉलिसीधारकों के लिए एक तरह का लॉयल्टी रिवॉर्ड है जो लंबे समय तक हमारे साथ जुड़े रहते हैं. 25 साल की हमारी यात्रा पूरी होने पर, हम अपने सभी स्टेकहोल्डर्स को मूल्य देने के वादे पर कायम हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि HDFC Life का लक्ष्य है कि वो अपने ग्राहकों और उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा दे सके ताकि वे आत्मविश्वास के साथ भविष्य का सामना कर सकें. साथ ही, ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के विजन को साकार करने में योगदान देना कंपनी की प्राथमिकता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी इंश्योरेंस प्लान में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)