/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/14/UhwmooNdXwcKGBoBMHiN.jpg)
Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा मेहुल चोकसी भारत से फरार होने के 7 साल तक गिरफ्तारी से कैसे बचता रहा? (File Photo : PTI)
Mehul Choksi Arrested: सात साल की लंबी तलाश, तीन देशों में पीछा और आखिरकार भारत के वांटेड भगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया. करीब 13 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी चोकसी की गिरफ़्तारी भारतीय एजेंसियों की लगातार कोशिशों का नतीजा है. 2018 में भारत से फरार होने के बाद चोकसी ने हर बार कानून की पकड़ से निकलने की कोशिश की, लेकिन अंत में वह कानून के शिकंजे से नहीं बच सका.
PNB घोटाला कैसे हुआ, किस पर क्या है आरोप?
गीतांजलि ग्रुप के मालिक मेहुल चोकसी पर आरोप है कि उसने अपने भांजे नीरव मोदी (Nirav Modi), नीशाल मोदी (Neeshal Modi) और नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी के साथ मिलकर पीएनबी से फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) के जरिए 12,636 करोड़ रुपये का घोटाला किया. यह घोटाला 2018 की शुरुआत में सामने आया और उसी के बाद चोकसी भारत से भाग निकला.
एंटीगुआ से बेल्जियम कैसे पहुंचा चोकसी
चोकसी 2017 में एंटीगुआ का नागरिक बन चुका था. भारत छोड़ने के बाद वह अमेरिका होते हुए एंटीगुआ पहुंचा और वहीं बस गया. 2021 में डोमिनिका में गैरकानूनी तरीके से घुसने पर उसे गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसके वकीलों ने कोर्ट में मेडिकल कारणों का हवाला देकर उसे एंटीगुआ वापस भेजने की मांग की. ब्रिटेन की क्वीन प्रिवी काउंसिल से राहत मिलने के बाद वह एंटीगुआ लौट गया और डोमिनिका में उस पर लगे आरोप भी खत्म हो गए.
CBI और ED ने लगातार रखी नजर
चोकसी पर निगरानी रखने का काम लगातार CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहे थे. पिछले साल उन्हें इनपुट मिला कि चोकसी बेल्जियम में है. भारतीय एजेंसियों ने वहां की एजेंसियों को पूरी जानकारी और जरूरी दस्तावेज मुहैया कराए. अप्रैल 2025 में चोकसी को बेल्जियम के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया, जहां वह कथित रूप से ब्लड कैंसर का इलाज करा रहा था. खबरों के अनुसार वह वहां से स्विट्ज़रलैंड भागने की कोशिश में था.
फर्जी दस्तावेज और छुपाई गई नागरिकता
चोकसी ने बेल्जियम में रेजिडेंसी कार्ड लेने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए और अपनी भारतीय व एंटीगुआ नागरिकता की जानकारी छुपाई. उसकी पत्नी प्रीति चोकसी बेल्जियम की नागरिक हैं और दोनों ने हाल ही में F-रेजिडेंसी कार्ड भी हासिल किया था. दोनों की योजना थी कि वे जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में बस जाएं.
अब आगे क्या हो सकता है?
चोकसी की कानूनी टीम ने कहा है कि वे बेल्जियम कोर्ट में ज़मानत की अर्जी देंगे और प्रत्यर्पण के जरिये भारत भेजे जाने का विरोध करेंगे. उनके वकील दलील दे रहे हैं कि चोकसी की सेहत ठीक नहीं है और वह कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने को तैयार है. हालांकि भारतीय एजेंसियां उसे देश में वापस लाने की कोशिश तेज कर चुकी हैं. फिलहाल आगे क्या होगा यह काफी हद तक बेल्जियम की अदालत पर निर्भर है, जहां भारतीय एजेंसियां चोकसी को वापस लाने के पक्ष में दलीलें पेश करेंगी, जबकि चोकसी इससे बचने की भरपूर कोशिश करेगा.