scorecardresearch

SIP Return : HDFC म्यूचुअल फंड की 2 ब्लॉकबस्टर स्कीम, दोनों ने सिर्फ 1000 रुपये एसआईपी को बनाया 2 करोड़

SIP Calculator : हर महीने 1000 रुपये के एसआईपी निवेश (SIP Investment) पर बहुत से लोग यह कह सकते हैं इससे क्या होगा. लेकिन इस छोटी बचत को नजरअंदाज करना आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है.

SIP Calculator : हर महीने 1000 रुपये के एसआईपी निवेश (SIP Investment) पर बहुत से लोग यह कह सकते हैं इससे क्या होगा. लेकिन इस छोटी बचत को नजरअंदाज करना आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
hdfc mutual fund

HDFC Mutual Fund : बाजार में कुछ ऐसी बेहतरीन इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिन्होंने हर फेज में हाई रिटर्न दिया है. (Pixabay)

HDFC Mutual Fund Equity chemes : अगर आप नौकरीपेशा में हैं और आपकी उम्र 30 साल के आस पास है. आपने हर महीने 1000 रुपये बचाकर निवेश करने का प्लान बनाया तो तो आपको रिटायरमेंट तक क्या मिल सकता है. 1000 रुपये के मंथली निवेश पर बहुत से लोग यह कह सकते हैं इससे क्या होगा. लेकिन इस छोटी बचत को नजरअंदाज करना आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 2 सबसे पुरानी इक्विटी स्कीम ने इसी 1000 रुपये मंथली एसआईपी (SIP) को 30 साल से भी कम समय में 2 करोड़ रुपये में बदल दिया. 28 से 29 साल में इनका एनुअलाइज्ड रिटर्न 20 फीसदी से ज्यादा रहा है.

Tata Group Scheme : क्या 5000 रुपये मंथली निवेश से मिल सकते हैं 5 करोड़, टाटा ग्रुप की इस स्कीम ने कर दिखाया ये कमाल 

1. HDFC Flexi Cap Fund

SIP रिटर्न (लॉन्च के बाद से) : 21.57% सालाना

Advertisment

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) की बात करें तो वैल्यू रिसर्च पर एसआईपी के रिटर्न आंकड़े 29 साल के उपलब्ध हैं. कैलकुलेटर में 10 हजार रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ 1000 रुपये की एसआईपी करने पर 29 साल में 21.57 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. जिससे 1000 रुपये एसआईपी की वैल्यू 29 साल में 2.06 करोड़ रुपये हो गई.

मंथली SIP : 1000 रुपये
अपफ्रंट निवेश : 10,000 रुपये
अवधि : 29 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.57% 
29 साल में कुल निवेश : 3,58,000 रुपये (3.58 लाख रुपये)
29 साल में निवेश की वैल्यू : 2,06,74,120 रुपये (2.06 करोड़ रुपये)

किन स्टॉक्स में पैसे लगाती है ये स्कीम

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड निवेशकों की रकम को जिन शेयरों निवेश करती है, उनमें प्रमुख रूप से ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, Cipla, HCL Tech, SBI Life, Kotak Bank, Bharti Airtel, Infosys, SBI और Maruti Suzuki शामिल हैं. यानी स्कीम का निवेश प्रमुख रूप से बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, हेल्थकेयर, आईटी और आटो सेक्टर में है.

कुल एसेट्स और एक्सपेंस रेश्यो

कुल एसेट्स : 61,572 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.46% (30 जून, 2024)
लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 1995
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
कम से कम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये 

Highest FD Rates: एफडी करने पर ये 8 बैंक दे रहे हैं 9 से 9.50% ब्याज, क्या इन एसएफबी में अभी लॉक कर लें मुनाफा

2. HDFC ELSS Tax Saver Fund

SIP रिटर्न (लॉन्च के बाद से) : 23.2% सालाना

एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (HDFC ELSS Tax Saver Fund) की बात करें तो वैल्यू रिसर्च पर एसआईपी के रिटर्न आंकड़े 28 साल के उपलब्ध हैं. कैलकुलेटर में 10 हजार रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ 1000 रुपये की एसआईपी करने पर 28 साल में 23.2 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. जिससे 1000 रुपये एसआईपी की वैल्यू 29 साल में 2.33 करोड़ रुपये हो गई.

मंथली SIP : 1000 रुपये
अपफ्रंट निवेश : 10,000 रुपये
अवधि : 28 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.2% 
28 साल में कुल निवेश : 3,46,000 रुपये (3.46 लाख रुपये)
28 साल में निवेश की वैल्यू : 2,33,52,145 रुपये (2.34 करोड़ रुपये)

SIP Set in NPS : एनपीएस खाते में जोड़ें एसआईपी की सुविधा, कंपाउंडिंग की ताकत दिलाएगी मनपसंद पेंशन, साथ में मोटी रकम

किन स्टॉक्स में पैसे लगाती है ये स्कीम

एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड निवेशकों की रकम को जिन शेयरों निवेश करती है, उनमें भी प्रमुख रूप से ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, Cipla, HCL Tech, SBI Life, Kotak Bank, Bharti Airtel, Infosys, SBI और Maruti Suzuki शामिल हैं. यानी स्कीम का निवेश प्रमुख रूप से बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, हेल्थकेयर, आईटी और आटो सेक्टर में है.

कुल एसेट्स और एक्सपेंस रेश्यो

कुल एसेट्स : 16,145 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.71% (30 जून, 2024)
लॉन्च डेट : 31 मार्च, 1996
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
कम से कम निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये 

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

Elss Fund SIP Return Return Flexi Cap Funds HDFC Mutual Fund Sip Calculator