/financial-express-hindi/media/media_files/79UTgz8isMgodEtiThJR.jpg)
HDFC Mutual Fund : बाजार में कुछ ऐसी बेहतरीन इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिन्होंने हर फेज में हाई रिटर्न दिया है. (Pixabay)
HDFC Mutual Fund Equity chemes : अगर आप नौकरीपेशा में हैं और आपकी उम्र 30 साल के आस पास है. आपने हर महीने 1000 रुपये बचाकर निवेश करने का प्लान बनाया तो तो आपको रिटायरमेंट तक क्या मिल सकता है. 1000 रुपये के मंथली निवेश पर बहुत से लोग यह कह सकते हैं इससे क्या होगा. लेकिन इस छोटी बचत को नजरअंदाज करना आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 2 सबसे पुरानी इक्विटी स्कीम ने इसी 1000 रुपये मंथली एसआईपी (SIP) को 30 साल से भी कम समय में 2 करोड़ रुपये में बदल दिया. 28 से 29 साल में इनका एनुअलाइज्ड रिटर्न 20 फीसदी से ज्यादा रहा है.
1. HDFC Flexi Cap Fund
SIP रिटर्न (लॉन्च के बाद से) : 21.57% सालाना
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) की बात करें तो वैल्यू रिसर्च पर एसआईपी के रिटर्न आंकड़े 29 साल के उपलब्ध हैं. कैलकुलेटर में 10 हजार रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ 1000 रुपये की एसआईपी करने पर 29 साल में 21.57 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. जिससे 1000 रुपये एसआईपी की वैल्यू 29 साल में 2.06 करोड़ रुपये हो गई.
मंथली SIP : 1000 रुपये
अपफ्रंट निवेश : 10,000 रुपये
अवधि : 29 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.57%
29 साल में कुल निवेश : 3,58,000 रुपये (3.58 लाख रुपये)
29 साल में निवेश की वैल्यू : 2,06,74,120 रुपये (2.06 करोड़ रुपये)
किन स्टॉक्स में पैसे लगाती है ये स्कीम
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड निवेशकों की रकम को जिन शेयरों निवेश करती है, उनमें प्रमुख रूप से ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, Cipla, HCL Tech, SBI Life, Kotak Bank, Bharti Airtel, Infosys, SBI और Maruti Suzuki शामिल हैं. यानी स्कीम का निवेश प्रमुख रूप से बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, हेल्थकेयर, आईटी और आटो सेक्टर में है.
कुल एसेट्स और एक्सपेंस रेश्यो
कुल एसेट्स : 61,572 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.46% (30 जून, 2024)
लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 1995
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
कम से कम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
2. HDFC ELSS Tax Saver Fund
SIP रिटर्न (लॉन्च के बाद से) : 23.2% सालाना
एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (HDFC ELSS Tax Saver Fund) की बात करें तो वैल्यू रिसर्च पर एसआईपी के रिटर्न आंकड़े 28 साल के उपलब्ध हैं. कैलकुलेटर में 10 हजार रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ 1000 रुपये की एसआईपी करने पर 28 साल में 23.2 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. जिससे 1000 रुपये एसआईपी की वैल्यू 29 साल में 2.33 करोड़ रुपये हो गई.
मंथली SIP : 1000 रुपये
अपफ्रंट निवेश : 10,000 रुपये
अवधि : 28 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.2%
28 साल में कुल निवेश : 3,46,000 रुपये (3.46 लाख रुपये)
28 साल में निवेश की वैल्यू : 2,33,52,145 रुपये (2.34 करोड़ रुपये)
किन स्टॉक्स में पैसे लगाती है ये स्कीम
एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड निवेशकों की रकम को जिन शेयरों निवेश करती है, उनमें भी प्रमुख रूप से ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, Cipla, HCL Tech, SBI Life, Kotak Bank, Bharti Airtel, Infosys, SBI और Maruti Suzuki शामिल हैं. यानी स्कीम का निवेश प्रमुख रूप से बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, हेल्थकेयर, आईटी और आटो सेक्टर में है.
कुल एसेट्स और एक्सपेंस रेश्यो
कुल एसेट्स : 16,145 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.71% (30 जून, 2024)
लॉन्च डेट : 31 मार्च, 1996
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
कम से कम निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)