scorecardresearch

Highest FD Rates: एफडी करने पर ये 8 बैंक दे रहे हैं 9 से 9.50% ब्याज, क्या इन एसएफबी में अभी लॉक कर लें मुनाफा

Fixed Deposit : कई बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर हाई इंटरेस्‍ट ऑफर कर रहे हैं. सामान्‍य नागरिकों को 8.65 से 9 फीसदी, वहीं वरिष्‍ठ नागरिकों को 9 से 9.50 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है.

Fixed Deposit : कई बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर हाई इंटरेस्‍ट ऑफर कर रहे हैं. सामान्‍य नागरिकों को 8.65 से 9 फीसदी, वहीं वरिष्‍ठ नागरिकों को 9 से 9.50 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
bank of india, fixed deposit rates, home loan rates cut, auto loan rates cut, education loan, vehicle loan

Best FD Rates : स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों को भी बैंक रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ही लाइसेंस मिलता है और रेगुलेट किया जाता है. (Pixabay)

Bank Best FD Rates : फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में आप 9 से 9.50 फीसदी सालाना ब्‍याज हासिल कर सकते हैं. कई बैंक डिपॉजिट पर हाई इंटरेस्‍ट रेट ऑफर कर रहे हैं. उनमें जहां सामान्‍य नागरिकों को 8.65 फीसदी से 9 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है, वहीं वरिष्‍ठ नागरिकों को 9 से 9.50 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. कम से कम 8 ऐसे स्‍मॉल फाइनेंस बैंक हैं, जिनमें अधिकतम 9 से 9.50 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. ऐसे में आपके पास इस हाई इंटरेस्‍ट रेट को लॉक करने का अच्‍छा मौका है. बता दें कि देश में प्रमुख बैंकों, पोस्‍ट ऑफिस के अलावा स्‍मॉल फाइनेंस बैंक भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की सुविधा देते हैं. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्‍प है, जहां पहले से तय ब्‍याज के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. 

SIP Set in NPS : एनपीएस खाते में जोड़ें एसआईपी की सुविधा, कंपाउंडिंग की ताकत दिलाएगी मनपसंद पेंशन, साथ में मोटी रकम

Advertisment

स्‍मॉल फाइनेंस बैंक : अलग-अलग टेन्‍योर के लिए हाइएस्‍ट ब्‍याज (सामान्‍य नागरिक)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9% सालाना
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9% सालाना
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.65% सालाना
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.55% सालाना
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.25% सालाना
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8% सालाना
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8% सालाना
आरबीएल बैंक : 8% सालाना

(सोर्स : www.paisabazaar.com)

Home Loan Alert! बैंक से लोन लेने वाले रहें अलर्ट, थोड़ी सी लापरवाही से 20 साल की बजाय 25 से 30 साल भरनी पड़ेगी EMI

स्‍मॉल फाइनेंस बैंक : अलग-अलग टेन्‍योर के लिए हाइएस्‍ट ब्‍याज (वरिष्‍ठ नागरिक)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.50% सालाना
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.50% सालाना
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.15% सालाना
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.05% सालाना
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.00% सालाना
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.00% सालाना
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.00% सालाना
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.00% सालाना
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.75% सालाना
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
आरबीएल बैंक : 8.50% सालाना

(सोर्स : www.paisabazaar.com)

(नोट: सीनियर सिटीजंस को ज्यादातर बैंक 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देते हैं.)

NPS : रिटायरमेंट के लिए 40 साल तक कुछ नहीं किया, अभी भी 1 लाख पेंशन और 1 करोड़ फंड का हो जाएगा इंतजाम, मंथली कितना करें निवेश

स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में क्‍यों मिल रहा ज्‍यादा ब्‍याज

स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों (Small Finance Bank) को छोटे छोटे टिकट साइज का लोन देने के लिए जाना जाता है. आमतौर पर बहुत से ग्राहक जिन्‍हें प्रमुख बैंकों से लोन नहीं मिल पाता, वे स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की ओर रुख करते हैं. स्‍मॉल फाइनेंस बैंक लोन के लिए कुछ हल्‍के नार्म रखते हैं और इसी के चलते उन लोगों को भी लोन दे देते हैं, जिन्‍हें प्रमुख बैंकों ने मना कर दिया होता है. लेकिन इसके बदले वे ज्‍यादा इंटरेस्‍ट लेते हैं. लोन बिजनेस में ज्‍यादा इंटरेस्‍ट लेने के चलते वे बैंक एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज देकर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. इसका फायदा यह है कि जितना एफडी होगा, बैंक के पास उतना डिपॉजिट बढ़ेगा और वे आसानी से लोन बिजनेस को भी ऑपरेट कर सकते हैं. 

SIP in HDFC Top 100 Fund : ये स्‍कीम 27 साल से दे रही है 19% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न, 2500 रुपये मंथली एसआईपी से बने परफेक्‍ट 2 करोड़

क्‍या इसमें डिपॉजिट रिस्‍की है

स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों को भी बैंक रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ही लाइसेंस मिलता है और रेगुलेट किया जाता है और रेगुलेटर की नजर इन पर होती है. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है, इनमें डिपॉजिट रिस्‍की है. हालांकि इनके कुछ ग्राहक ऐसे होते हैं, जिनकी क्रेडिट हिस्‍ट्री का अंदाजा नहीं होता है. उन मामलों में लोन डिफाल्‍ट का रिस्‍क होता है, लेकिन टिकट साइज बहुत कम होने से यह रिस्‍क लिमिटेड होता है. 

बेहतर है कि एफडी करने के पहले बैंकों का स्ट्रक्चर और कस्‍टमर बेस चेक कर लें. उनका फाइनेंशियल देख लें, डिफाल्‍ट हिस्‍ट्री चेक कर लें. बैंक के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) की क्‍या स्थिति है, यह भी पता करें. क्रेडिट एजेंसियों द्वारा इनकी स्‍कीम की रेटिंग जरूर देखें. 

(सोर्स : फाइनेंशियल वेबसाइट्स)

Bank FD Rates Fixed Deposit Best FD Rates Small Finance Bank FD Bank FD