scorecardresearch

Tata Group Scheme : क्या 5000 रुपये मंथली निवेश से मिल सकते हैं 5 करोड़, टाटा ग्रुप की इस स्कीम ने कर दिखाया ये कमाल

Tata Mutual Fund : आपने अक्सर सुना होगा कि म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश लंबी अवधि में आको करोड़पति बना सकती है. लेकिन यह नहीं पता होता कि इसके लिए हर महीने कितना निवेश करना है और कितने साल तक करना है.

Tata Mutual Fund : आपने अक्सर सुना होगा कि म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश लंबी अवधि में आको करोड़पति बना सकती है. लेकिन यह नहीं पता होता कि इसके लिए हर महीने कितना निवेश करना है और कितने साल तक करना है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC, LIC Investment Scheme, LIC MF ELSS Tax Saver, SIP Super Hit, LIC Investors, एलआईसी म्‍यूचुअल फंड ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड,  एलआईसी म्‍यूचुअल फंड , एसआईपी, एलआईसी में एसआईपी

SIP : एसआईपी के जरिए आप छोटी छोटी रकम के जरिए बड़ा फंड बना सकते हैं. वहीं, आपका ज्यादा पैसा एक साथ ब्लॉक भी नहीं होता है. (Pixabay)

Tata Large & Mid Cap Fund : आपने अक्सर सुना होगा कि म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश लंबी अवधि में आको करोड़पति बना सकती है. लेकिन यह नहीं पता होता कि इसके लिए हर महीने कितना निवेश करना है और कितने साल तक करना है. ऐसे में यह भी सवाल मन में आता होगा कि क्या हर महीने अगर 5000 रुपये की SIP की जाए तो यह भविष्य में 5 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकता है. जी हो यह काम संभव कर दिखाया है टाटा म्यूचुअल फंड की एक स्कीम टाटा लार्ज एंड मिडकैप फंड (Tata Large & Mid Cap Fund) ने.    

टाटा लार्ज एंड मिडकैप फंड देश की सबसे पुरानी म्युचुअल फंड स्कीम में शामिल है और जिन्होंने इसके लॉन्च के बद से ही रोज कुछ न कुछ बचाकर मंथली एसआईपी की होगी, उसके पास आज अच्छा खासा फंड तैयार होगा. हमने एक कैलकुलेशन में देखा है कि रोज 167 रुपये बचाकर यानी महीने में 5000 रुपये SIP करने वालों को आज 5 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. यानी ये स्कीम लॉन्ग टर्म कंपाउंडर स्कीम साबित हुई है. 

Advertisment

Highest FD Rates: एफडी करने पर ये 8 बैंक दे रहे हैं 9 से 9.50% ब्याज, क्या इन एसएफबी में अभी लॉक कर लें मुनाफा

देश की ये ओल्ड स्कीम बनी गोल्ड 

टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है. इसे 1993 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से इस स्कीम ने एसआईपी निवेशकों को 16.35 फीसदी सालाना से भी ज्यादा की दर से रिटर्न दिया है. 

31 साल पहले लॉन्च हुई थी स्कीम

लॉन्च डेट : 31 मार्च, 1993
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI
कुल एसेट्स : 8318 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.78% (30 जून, 2024)
कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये 
कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये 

SIP Set in NPS : एनपीएस खाते में जोड़ें एसआईपी की सुविधा, कंपाउंडिंग की ताकत दिलाएगी मनपसंद पेंशन, साथ में मोटी रकम

5000 रुपये की SIP से बने 5 करोड़

टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड के लॉन्च के बाद से एसआईपी रिटर्न के आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध हैं. इन 31 सालों में इस स्कीम ने एसआईपी करने वालों को 16.35 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.

मंथली SIP : 5000 रुपये 
अवधि : 31 साल
अपफ्रंट निवेश : 50,000 रुपये
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.35 फीसदी
31 साल में कुल निवेश : 19,60,000 रुपये (19.60 लाख रुपये)
31 साल बाद SIP निवेश की वैल्यू : 4,86,73,614 रुपये (करीब 5 करोड़ रुपये)

Home Loan Alert! बैंक से लोन लेने वाले रहें अलर्ट, थोड़ी सी लापरवाही से 20 साल की बजाय 25 से 30 साल भरनी पड़ेगी EMI

रिटायरमेंट के लिए बेहतर है SIP

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश एक बेहतर विकल्प है. इन स्कीम में ट्रेडिशनल बचत योजनाओं के मुकाबले बेहतर रिटर्न मिलता है. वहीं स्टॉक मार्केट की तुलना में रिस्क कम होता है. लंबी अवधि का निवेश का लक्ष्य होने से बाजार के रिस्क भी कम हो जाते हैं. SIP में निवेश के जरिए आप छोटी छोटी रकम के जरिए बड़ा फंड बना सकते हैं. वहीं, आपका ज्यादा पैसा एक साथ ब्लॉक भी नहीं होता है.

(source- fund performance: value research, others: Amfi)

(Disclaimer: हमने यहां सिर्फ इक्विटी फंड और उसके रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह जानकारी फंड के प्रदर्शन के आधार पर है, ना कि निवेश की सलाह. निवेश करना है तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Sip Tata Group Best Mutual Funds Sip Calculator Monthly Sip Equity Mutual Fund