scorecardresearch

NFO Alert: SBI MF की नई स्कीम लॉन्च, निफ्टी 200 क्वॉलिटी 30 इंडेक्स फंड की निवेश रणनीति में क्या है खास, आपको करना चाहिए निवेश ?

SBI Mutual Fund NFO : एसबीआई म्यूचुअल फंड की नई स्कीम निवेश के लिए 16 मई से 29 मई 2025 तक खुली रहेगी. यह इक्विटी इंडेक्स फंड किन निवेशकों के लिए सही है?

SBI Mutual Fund NFO : एसबीआई म्यूचुअल फंड की नई स्कीम निवेश के लिए 16 मई से 29 मई 2025 तक खुली रहेगी. यह इक्विटी इंडेक्स फंड किन निवेशकों के लिए सही है?

author-image
Viplav Rahi
New Update
SBI Nifty200 Quality 30 Index Fund, SBI Mutual Fund New Fund Offer

NFO Offer : एसबीआई निफ्टी 200 क्वॉलिटी 30 इंडेक्स फंड क्वॉलिटी शेयरों में पैसिव तरीके से निवेश करने का मौका देता है. (Image : Pixabay)

SBI Mutual Fund New Fund Offer : देश के दिग्गज म्यूचुअल फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एक नई स्कीम लॉन्च की है. एसबीआई निफ्टी 200 क्वॉलिटी 30 इंडेक्स फंड (SBI Nifty200 Quality 30 Index Fund) के नाम से पेश इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन 16 मई से 29 मई 2025 तक खुला है. यह एक पैसिव फंड होगा जो Nifty200 Quality 30 Index को ट्रैक करेगा. इस फंड में निवेश करने वालों को देश की टॉप 30 क्वॉलिटी कंपनियों में एक्सपोजर मिलेगा, जिनका सेलेक्शन मजबूत फाइनेंशियल स्थिति, बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी और स्टेबल ग्रोथ के आधार पर किया जाएगा. आइए जानते हैं इस फंड की खास बातें और यह भी समझने की कोशिश करेंगे कि यह एनएफओ किन लोगों के लिए सही विकल्प हो सकता है.

SBI Nifty200 क्वॉलिटी 30 इंडेक्स फंड क्या है

यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जो Nifty200 Quality 30 Index को ट्रैक करेगा. इस इंडेक्स में Nifty200 में से चुनी गई 30 कंपनियां शामिल होती हैं, जिन्हें खास तौर पर क्वॉलिटी स्कोर के आधार पर चुना जाता है. यह क्वॉलिटी स्कोर तीन बातों पर आधारित होता है – रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE), फाइनेंशियल लीवरेज यानी कर्ज का अनुपात और कमाई में स्टेबिलिटी. पिछले 5 सालों के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर इन कंपनियों की रैंकिंग की जाती है और उनका वेटेज क्वॉलिटी स्कोर और मार्केट कैप के आधार पर तय होता है. स्कीम में किसी भी स्टॉक का अधिकतम वेटेज 5% होगा.

क्वॉलिटी पर आधारित निवेश की रणनीति 

Advertisment

एसबीआई एमएफ का यह NFO एक तरह से एक्टिव और पैसिव इनवेस्टमेंट के मेल का उदाहरण है. एक तरफ यह इंडेक्स आधारित यानी पैसिव निवेश रणनीति को फॉलो करता है, वहीं दूसरी तरफ इसमें शामिल कंपनियां क्वॉलिटी जैसे एक्टिव पैरामीटर के आधार पर चुनी जाती हैं. यानी फंड मैनेजर की लगातार निगरानी के भी बिना भी इसमें बेहतरीन कंपनियों में निवेश का मौका मिलता है.

Also read : SMS या मिस्ड कॉल से कैसे चेक करें PF बैलेंस? हर बार जरूरी नहीं EPFO की वेबसाइट पर लॉगिन करना

मिनिमम इनवेस्टमेंट और ऑप्शन

इस एनएफओ में मिनिमम इनवेस्टमेंट 5,000 रुपये है. उसके बाद आप 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. अतिरिक्त निवेश 1,000 रुपये और उसके मल्टीपल में किया जा सकता है. आप इसमें SIP के जरिये भी निवेश कर सकते हैं, जिसके लिए डेली, वीकली, मंथली और सालाना विकल्प मौजूद हैं. यह सुविधा खासतौर पर रिटेल निवेशकों को अपने बजट के अनुसार निवेश करने का अवसर देती है.

Also read : 1 लाख से 1.35 करोड़ रुपये बनाने वाला फंड, HDFC MF की लार्ज कैप स्कीम ने कैसे किया ये कमाल, ये रहा 28 साल का ट्रैक रिकॉर्ड

स्कीम का एसेट एलोकेशन

यह फंड अपने कुल एसेट्स का 95% से 100% हिस्सा Nifty200 Quality 30 इंडेक्स में शामिल कंपनियों में लगाएगा और अधिकतम 5% हिस्सा गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, ट्रेजरी बिल्स या लिक्विड म्यूचुअल फंड्स में लगा सकता है. इससे फंड की स्थिरता बढ़ेगी और रिस्क को सीमित किया जा सकेगा.

स्कीम के फंड मैनेजर 

इस फंड को विरल छडवा (. Viral Chhadva) मैनेज कर रहे हैं, जो दिसंबर 2020 से एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड से जुड़े हुए हैं. वे पहले भी कई इंडेक्स फंड्स जैसे SBI Nifty50 Equal Weight ETF और SBI Nifty 500 Index Fund को संभाल चुके हैं. उनकी एक्सपर्टीज इस नए फंड को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मददगार साबित हो सकती है.

Also read : 22 साल से भी पुरानी 5 स्टार स्कीम, लंपसम निवेश पर 21% सालाना रिटर्न, 2500 रुपये की SIP से बना 60 लाख का फंड

SBI म्यूचुअल फंड का नजरिया

एसबीआई म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ, नंद किशोर के मुताबिक, “Nifty200 Quality 30 Index को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह उन कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करे जो वित्तीय रूप से मजबूत हैं, अच्छा मुनाफा कमाती हैं और स्टेबल ग्रोथ की क्षमता रखती हैं. यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है, जो लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन को महत्व देते हैं.”

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के डिप्टी एमडी और जॉइंट सीईओ, डी. पी. सिंह का कहना है, “यह फंड ब्रॉडर Nifty200 इंडेक्स से चुनी गई हाई क्वॉलिटी कंपनियों पर फोकस करता है. हम निवेशकों को एक स्मार्ट, कम लागत वाला विकल्प देना चाहते हैं, जिससे वे क्वॉलिटी बिजनेस में निवेश करके लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन कर सकें.”

 Also read : LIC Mutual Fund की 5 फ्लैगशिप इक्विटी स्कीम में क्या है खास, फंड हाउस ने किया री-इंट्रोड्यूस करने का एलान

NFO से जुड़ी खास बातें 

स्कीम का नाम : SBI Nifty200 Quality 30 Index Fund 

NFO ओपनिंग डेट: 16 मई 2025

NFO क्लोजिंग डेट: 29 मई 2025

स्कीम का प्रकार: ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड जो Nifty200 Quality 30 Index को ट्रैक करती है

इंवेस्टमेंट ऑब्जेक्टिव: अंडरलाइनिंग इंडेक्स के रिटर्न को दोहराना (subject to tracking error)

मिनिमम इनवेस्टमेंट (NFO के दौरान): 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में

एडिशनल पर्चेज: 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में

SIP विकल्प: डेली, वीकली, मंथली, क्वार्टरली, सिक्स-मंथली और एनुअल

एग्जिट लोड:
- अलॉटमेंट के 15 दिन के भीतर यूनिट्स रिडीम करने पर : 0.25%
- 15 दिन के बाद रिडीम करने पर : कोई एग्जिट लोड नहीं
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

किन निवेशकों के लिए सही है यह NFO

अगर आप उन निवेशकों में से हैं जो कम लागत पर क्वॉलिटी कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं और लंबी अवधि के लिए पूंजी बढ़ाना चाहते हैं, तो यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. खास बात ये है कि SBI Nifty200 Quality 30 Index Fund क्वॉलिटी शेयरों में पैसिव तरीके से निवेश करने का मौका देता है. हालांकि जैसा कि सभी म्यूचुअल फंड स्कीमों के साथ होता है, इसमें बाजार जोखिम शामिल होता है. इसलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और स्कीम से जुड़े दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी फंड्स में निवेश के साथ बाजार रिस्क हमेशा ही जुड़ा रहता है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें. )

SBI Mutual Fund Nfo New Fund Offer Index Fund