scorecardresearch

High Return : डिफेंस फंड्स ने 6 महीने में दिया 44% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल की स्कीम नंबर 1, HDFC डिफेंस फंड भी पीछे नहीं

Defence Funds High Return : मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ ने पिछले सिर्फ 6 महीने में 44.30% का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

Defence Funds High Return : मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ ने पिछले सिर्फ 6 महीने में 44.30% का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Defence Funds, Motilal Oswal Nifty India Defence ETF, Defence sector mutual funds, HAL share, BEL share, best performing ETFs India, Defence stocks India, डिफेंस फंड्स, मोतीलाल ओसवाल डिफेंस ETF, डिफेंस सेक्टर फंड, HAL शेयर, BEL शेयर, बेस्ट ETF इंडिया, डिफेंस स्टॉक्स इंडिया

Defence MF High Return : देश के कई डिफेंस फंड्स ने पिछले 6 महीने में 40% या उससे ज्यादा रिटर्न दिए हैं. (AI Generated)

Defence Funds High Return : भारत में डिफेंस सेक्टर पर केंद्रित फंड्स ने हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर मोतीलाल ओसवाल के डिफेंस सेक्टर पर फोकस्ड दो फंड्स का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है. ये दो फंड हैं - मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund) और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ (Motilal Oswal Nifty India Defence ETF).

इन दोनों ही फंड्स ने पिछले सिर्फ 6 महीने में 44.30% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. जिसके चलते ये दोनों फंड्स डिफेंस सेक्टर में निवेश करने वाले सेक्टोरल फंड्स के टॉप परफॉर्मर बन गए हैं. डिफेंस सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है और सरकारी फैसलों ने भी इस तेजी को मजबूती दी है.

Advertisment

Also read : Flexi Cap Returns : टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स का 1 साल का रिटर्न कमजोर, लेकिन 3, 5 और 10 साल में शानदार कमाई, क्या है इसका मतलब

मोतीलाल ओसवाल के डिफेंस फंड्स का प्रदर्शन

पिछले छह महीनों में मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ETF ने 44.30% का रिटर्न दिया है. हालांकि, शॉर्ट-टर्म में इसके रिटर्न पर दबाव भी देखा गया है. पिछले 3 महीनों में इसमें (-)15.17% और पिछले एक महीने में (-)5.52% की गिरावट आई है. वहीं, 1 साल की अवधि में इसने 6.45% का रिटर्न दिया है.

इसी फंड हाउस की दूसरी डिफेंस स्कीम मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund) ने भी 6 महीने के दौरान डायरेक्ट प्लान में 44.30% और रेगुलर प्लान में 43.78% का रिटर्न निवेशकों को दिया है. पिछले 3 महीनों में इसका रिटर्न (-)-15.34%, एक महीने में (-)-5.58% और 1 साल में 5.48% रहा है.

Also read : Low Cost, High Return : सबसे कम खर्च वाले 5 स्मॉलकैप फंड, 5 साल में करीब 4 गुना तक किए पैसे, सालाना रिटर्न 28 से 31%

टॉप होल्डिंग्स

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ETF की टॉप होल्डिंग्स में देश की प्रमुख डिफेंस कंपनियां शामिल हैं.

  • हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL) – 21.12%

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) – 21.06%

  • सोलर इंडस्ट्रीज – 14.62%

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स – 8.88%

  • कोचीन शिपयार्ड – 6.32%

  • भारत डायनेमिक्स – 6.30%

  • एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स - 3.43%

  • डेटा पैटर्न्स - 3.30% 

  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स - 3.23% 

  • BEML - 3.19%

Also read : SBI MF की स्कीम बनी नंबर वन, 15 साल में 7 बेस्ट स्मॉल कैप फंड्स ने दिया 15 से 20% सालाना रिटर्न

अन्य डिफेंस फंड्स का प्रदर्शन

पिछले 6 महीनों में कई अन्य डिफेंस फंड्स ने भी मजबूत रिटर्न दिया है.

  • Aditya Birla SL Nifty India Defence Index Fund – 43.97%

  • Groww Nifty India Defence ETF – 43.90%

  • Groww Nifty India Defence ETF FOF – 42.07%

  • HDFC Defence Fund – 39.95%

इनमें एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की स्कीम HDFC डिफेंस फंड इनमें इकलौती एक्टिवली मैनेज्ड स्कीम है, जबकि बाकी सभी पैसिव फंड्स हैं.

Also read : Gold on New High : सोना 2100 रुपये की छलांग लगाकर 1,03,670 की नई ऊंचाई पर पहुंचा, चांदी 1,000 रुपये लुढ़की, क्या है बड़ी वजह

डिफेंस सेक्टर में तेजी की वजह

डिफेंस फंड्स की मजबूत कमाई के पीछे डिफेंस स्टॉक्स की हालिया तेजी है. इस साल की शुरुआत में बड़ी गिरावट के बाद स्टॉक्स में जबरदस्त रिकवरी देखी गई.

भारत सहित कई देश अपनी मिलिट्री क्षमताओं को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. भारत में यह ट्रेंड ऑपरेशन सिंदूर के बाद और भी तेज हुआ है, जहां सरकार ने रक्षा उत्पादन और क्षमताओं को मजबूत करने के संकेत दिए.

हाल ही में सरकार ने एयरफोर्स के लिए 97 LCA तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमान खरीदने की मंजूरी दी है. करीब 62,000 करोड़ रुपये की इस डील से हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे पहले भी सरकार ने 83 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया था, जिसकी वैल्यू लगभग 48,000 करोड़ रुपये थी. इन बड़े ऑर्डर्स ने डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स को मजबूत आधार दिया है.

Also read : India Q1 GDP : ट्रंप टैरिफ के बावजूद अर्थव्यवस्था मजबूत, पहली तिमाही में 7.8% की ग्रोथ, सर्विस सेक्टर बना विकास का इंजन

रिस्क फैक्टर्स को समझें 

डिफेंस फंड्स ने शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव दोनों दिखाए हैं. लेकिन किसी भी इक्विटी म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करना बेहतर रहता है. और प्रदर्शन का आकलन करते समय भी शॉर्ट टर्म के साथ साथ लॉन्ग टर्म आंकड़ों को देखना परखना जरूरी है. सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स की कैटेगरी में आने वाले दूसरे फंड्स की तरह ही डिफेंस फंड्स को भी वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) इनवेस्टमेंट माना जाता है. ऊपर जिन फंड्स का जिक्र है, उन्हें भी रिस्कोमीटर पर यही रेटिंग मिली है. इसलिए निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं.  म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)

Groww Aditya Birla HDFC Mutual Fund Motilal Oswal Defence Funds