/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/grP5BYhgh9xLowqTtwq8.jpg)
HDFC MF : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को अभी कौन से लार्जकैप, मिडकैप या स्मॉलकैप अच्छे लग रहे हैं, जिनमें खरीदारी की है. (Pixabay)
HDFC Mutual Fund Stock Market Investment : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड न सिर्फ देश के सबसे पुराने फंड हाउस में शामिल है, बल्कि कंपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट के मामले में देश की सबसे बड़ी एएमसी है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड निवेशकों को हर सेग्मेंट में स्कीम ऑफर करती है. फंड हाउस की कई इक्विटी स्कीम 20 साल से 25 साल पुरानी हैं और इनके रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन है. इसकी एक वजह ये भी है कि म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा इक्विटी इन्वेस्टमेंट के लिए सही स्टॉक का चुनाव करना और समय समय पर बाजार के माहौल के अनुसार अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव लाना है.
ऐसे में एक सवाल मन में जरूर आएगा कि अभी जब बाजार हाई वोलेटिलिटी दिखा रहा है, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड हाउस इक्विटी में किस तरीके से पैसा लगा रहा है, ताकि भविष्य में हाई रिटर्न जेनरेट किया जा सके. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को अभी कौन से लार्जकैप, मिडकैप या स्मॉलकैप अच्छे लग रहे हैं, जिनमें खरीदारी की है. वहीं इन अलग अलग मार्केट कैप में कौन से शेयर महंगे या फंडामेंटली कमजोर लग रहे हैं. इस बारे में ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने फ्रेश रिपोर्ट जारी की है.
HDFC MF : पोर्टफोलियो में टॉप एंट्री
जिन नए शेयरों में फ्रेश बॉइंग की, उनमें प्रमुख रूप से ये शामिल हैं.
अडानी पोर्ट्स
सेल (SAIL)
बजाज फिनसर्व
HDFC MF : पोर्टफोलियो में टॉप एडिशन
पोर्टफोलियो में शामिल किए गए सबसे ज्यादा शेयरों में ये शामिल हैं.
अडानी पोर्ट्स
हुंडई मोटर्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)
HDFC MF : पोर्टफोलियो से टॉप रिडक्शन
सबसे ज्यादा बेचे गए शेयरों में ये शामिल हैं.
मैक्स हेल्थकेयर
L&T
अपोलो हॉस्पिटल्स
HDFC MF : पोर्टफोलियो में टॉप लार्जकैप
HDFC बैंक
ICICI बैंक
एक्सिस बैंक
मिडकैप कैटेगरी में HDFC MF की स्ट्रैटेजी
मिडकैप सेग्मेंट में SAIL की फ्रेश एंट्री हुई है.
टॉप एडिशन : ल्यूपिन, Bosch, कोरोमंडल इंटरनेशनल
टॉप रिडक्शन : मैक्स हेल्थकेयर, इंडियन होटल्स, परसिस्टेंस सिस्टम
मिडकैप में टॉप होल्डिंग : मैक्स फाइनेंशियल, फेडरल बैंक, इंडियन होटल्स
स्मॉलकैप कैटेगरी में HDFC MF की स्ट्रैटेजी
स्मॉलकैप सेग्मेंट में J&K Tyres की फ्रेश एंट्री हुई है.
स्मॉलकैप टॉप एडिशन : साइंट, नुवोको विस्तास, सोना सॉफ्टवेयर
स्मॉलकैप टॉप रिडक्शन : सफारी इंडस्ट्रीज, बिरला सॉफ्, इंडिगो पेंट्स
स्मॉलकैप टॉप होल्डिंग : फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, पिरामल फार्मा, कॉम्पटन ग्रीव्स
(Note: Only Marketcap schemes are considered. | Source: ACE MF)