scorecardresearch

HDFC म्‍यूचुअल फंड की हाई रेटिंग वाली 5 स्‍कीम, 10 साल से दे रही हैं 18 से 20% की दर से रिटर्न, 5 गुना बढ़ा दी दौलत

HDFC AMC Top Funds : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम की बात करें तो ऐसी कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने 10 साल में निवेशकों का पैसा 4 से 5 गुना कर दिया. वहीं एसआईपी पर 18 से 21 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दे रही हैं.

HDFC AMC Top Funds : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम की बात करें तो ऐसी कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने 10 साल में निवेशकों का पैसा 4 से 5 गुना कर दिया. वहीं एसआईपी पर 18 से 21 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दे रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
hdfc mutual fund schemes, top rated hdfc amc schemes, best hdfc mutual funds, return in hdfc mutual fund schemes, म्‍यूचुअल फंड, टॉप रेटिंग, hdfc mutual fund sip return

Mutual Fund : HDFC म्‍यूचुअल फंड की कई स्कीम को टॉप रेटिंग मिली है. इनका लंबी अवधि में रिटर्न भी हाई है. (Freepik)

HDFC Mutual Fund : एचडीएफी म्‍यूचुअल फंड देश की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है. इस फंड हाउस का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) जून 2025 तक करीब 8.40 लाख करोड़ रुपये है. यह निवेशकों का फंड हाउस और उसकी स्‍कीम पर भरोसा दिखाता है. फंड हाउस की कई स्‍कीम ने निवेशकों के भरोसे को सही साबित किया भी है. एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम की बात करें तो ऐसी कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने 10 साल में निवेशकों का पैसा 4 से 5 गुना कर दिया. वहीं एसआईपी पर 18 से 21 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दे रही हैं. 

इन स्‍कीम का 3 से 5 साल हो या 10 साल हर फेज में रिटर्न बेहतर रहा है. वहीं अपनी मजबूत इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी के चलते इनका रेटिंग भी हाई (3 स्‍टार, 4 स्‍टार, 5 स्‍टार) मिली है. हमने यहां ऐसी 5 इक्विटी स्‍कीम की जानकारी दी है, जिन्‍होंने वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर 10 साल में कम से कम निवेशकों की दौलत 4 गुना कर दी है. 

Advertisment

Also Read : Cheapest Funds : निवेश के लिए सबसे सस्ते 7 म्यूचुअल फंड, 25 से 35% की दर से दे रहे हैं रिटर्न, रेटिंग भी हाई

HDFC Small Cap Fund 

10 साल का रिटर्न : 19.52%
रेटिंग : 3 स्‍टार 

लम्‍प सम रिटर्न : एचडीएफसी स्‍मॉल कैप फंड ने 10 साल में लम्‍प सम निवेश पर 19.52 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इस फंड में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 10 साल में 5,94,848 रुपये (5.95 लाख) हो गई.  

SIP रिटर्न : एचडीएफसी स्‍मॉल कैप फंड ने 10 साल की एसआईपी पर 21.31 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये निवेश करने वालों के फंड की वैल्‍यू 10 साल में 43,81,822 रुपये हो गई. 

फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2025 तक 35,781 करोड़ रुपये थी. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.71% था. इसमें कम से कम लम्‍प सम निवेश 100 रुपये है. जबकि कम से कम SIP भी 100 रुपये से की जा सकती है. 

Also Read : वन टाइम 25,000 रुपये का निवेश बन गया 42 लाख, ये है 167 गुना रिटर्न देने वाला फ्लेक्‍सी कैप फंड

HDFC Mid Cap Fund : 18.63%

10 साल का रिटर्न : 18.63%
रेटिंग : 5 स्‍टार 

लम्‍प सम रिटर्न : एचडीएफसी मिड कैप फंड ने 10 साल में लम्‍प सम निवेश पर 18.63 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इस फंड में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 10 साल में 5,52,008 रुपये (5.52 लाख) हो गई.  

SIP रिटर्न : एचडीएफसी स्‍मॉल कैप फंड ने 10 साल की एसआईपी पर 20.99 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये निवेश करने वालों के फंड की वैल्‍यू 10 साल में 43,02,170 रुपये हो गई. 

फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2025 तक 84,061 करोड़ रुपये थी. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.75% था. इसमें कम से कम लम्‍प सम निवेश 100 रुपये है. जबकि कम से कम SIP भी 100 रुपये से की जा सकती है. 

Also Read : एक बार 10,000 रुपये निवेश करने वालों को मिला 28 लाख, ये फंड साल दर साल दे रहा है 20% की दर से रिटर्न

HDFC Flexi Cap Fund 

10 साल का रिटर्न : 16.27%
रेटिंग : 5 स्‍टार

लम्‍प सम रिटर्न : एचडीएफसी मिड कैप फंड ने 10 साल में लम्‍प सम निवेश पर 16.27 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इस फंड में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 10 साल में 4,51,520 रुपये (4.52 लाख) हो गई.  

SIP रिटर्न : एचडीएफसी स्‍मॉल कैप फंड ने 10 साल की एसआईपी पर 18.94 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये निवेश करने वालों के फंड की वैल्‍यू 10 साल में 38,15,645 रुपये हो गई. 

फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2025 तक 79,585 करोड़ रुपये थी. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.72% था. इसमें कम से कम लम्‍प सम निवेश 100 रुपये है. जबकि कम से कम SIP भी 100 रुपये से की जा सकती है.

Also Read : 5 साल में 350 से 500% एबसॉल्यूट रिटर्न, ये हैं मोतीलाल एएमसी की बेस्ट 5 स्कीम

HDFC Focused Fund 

10 साल का रिटर्न : 15.46%
रेटिंग : 5 स्‍टार

लम्‍प सम रिटर्न : एचडीएफसी मिड कैप फंड ने 10 साल में लम्‍प सम निवेश पर 15.46 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इस फंड में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 10 साल में 4,21,032 रुपये (4.21 लाख) हो गई.  

SIP रिटर्न : एचडीएफसी स्‍मॉल कैप फंड ने 10 साल की एसआईपी पर 18.43 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये निवेश करने वालों के फंड की वैल्‍यू 10 साल में 37,03,753 रुपये हो गई. 

फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2025 तक 20,868 करोड़ रुपये थी. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.60% था. इसमें कम से कम लम्‍प सम निवेश 100 रुपये है. जबकि कम से कम SIP भी 100 रुपये से की जा सकती है.

HDFC Large and Mid Cap Fund 

10 साल का रिटर्न : 14.58%
रेटिंग : 4 स्‍टार

लम्‍प सम रिटर्न : एचडीएफसी मिड कैप फंड ने 10 साल में लम्‍प सम निवेश पर 14.58 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इस फंड में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 10 साल में 3,90,021 रुपये (3.90 लाख) हो गई.  

SIP रिटर्न : एचडीएफसी स्‍मॉल कैप फंड ने 10 साल की एसआईपी पर 17.78 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये अपफ्रंट निवेश के साथ मंथली 10,000 रुपये निवेश करने वालों के फंड की वैल्‍यू 10 साल में 35,65,428 रुपये हो गई. 

फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2025 तक 26,849 करोड़ रुपये थी. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.85% था. इसमें कम से कम लम्‍प सम निवेश 100 रुपये है. जबकि कम से कम SIP भी 100 रुपये से की जा सकती है.

(सोर्स : वैल्‍यू रिसर्च) 

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी म्यूचुअल फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

HDFC Mutual Fund