/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/28/franklin-india-flexi-cap-fund-performance-2025-07-28-16-05-35.jpg)
Flexi Cap Fund : फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड, एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो हर मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करता है. (Pixabay)
Franklin India Flexi Cap Fund : मिस्टर राहुल (काल्पनिक नाम) को शुरू से ही कैपिटल मार्केट में इंटरेस्ट था. म्यूचुअल फंड स्कीम के शुरूआती दिनों में ही उन्होंने इस बाजार की ताकत को समझ लियाा था. ऐसे में जब देश की सबसे पुरानी इक्विटी स्कीम में शामिल फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के शुरू होने पर इसमें 25,000 रुपये निवेश किया था. वहीं इसमें 2,000 रुपये की एसआईपी सेट कर दी थी. उन्होंने अपना निवेश बिना छुए अब तक बनाए रखा. आप सोच रहे होंगे कि इससे उन्हें क्या मिला.
आज जब उन्होंने अपना लम्स सम निवेश की वैल्यू चेक की तो 25,000 रुपये 42 लाख रुपये में बदल गए. वहीं 2,000 रुपये की एसआईपी की वैल्यू 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप 29 सितंबर 1994 में शुरू हुआ था. तब से अबतक लम्प सम निवेश पर 18 फीसदी से अधिक एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. जबकि बीते 30 साल में एसआईपी का रिटर्न करीब 20 फीसदी सालाना रहा है.
फंड का SIP रिटर्न
फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के 30 साल के एसआईपी आंकड़ें वैल्य रिसर्च पर मौजूद हैं. 30 साल में फंड ने एसआईपी करने वालों को 19.95 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. वहीं फंड के फैक्ट शीट के अनुसार इस फंड ने SIP पर अबतक 19.90 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इस फंड में अगर किसी ने सिर्फ 2,000 रुपये की एसआईपी अबतक चलाई होगी तो उसकी वैल्यू 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई.
30 साल में SIP काएनुअलाइज्डरिटर्न : 19.95%
मंथलीSIP अमाउंट : 2,000 रुपये
30 सालमेंकुलSIP निवेश : 7,20,000 रुपये
30 साल बाद SIP कीवैल्यू : 3,10,38,934 रुपये
लम्पसमनिवेशपर 167 गुनारिटर्न
फ्रैंकलिनइंडियाफ्लेक्सीकैपफंड 29 सितंबर 1994 मेंशुरूहुआथा. इसेकुछहीदिनमें 31 सालपूरेहोजाएंगे. फंडनेलॉन्चकेबादसेलम्पसमनिवेशपर 18.10% सालानाकीदरसेरिटर्नदियाहै. इसमेंअगरशुरूआतमेंकिसीने 25,000 रुपयेनिवेशकियाथा, तोअबउसकेपैसोंकीवैल्यूकरीब 42 लाखरुपयेहोगई.
फंडके 1 सालकारिटर्न : 6.86%
फंडके 3 सालकारिटर्न : 24.71% सीएजीआर
फंडके 5 सालकारिटर्न : 26.81% सीएजीआर
फंड के 10 साल का रिटर्न : 14.22% सीएजीआर
फंडके 15 सालकारिटर्न : 15.08% सीएजीआर
कैसेकामकरताहैयेफंड
फ्रैंकलिनइंडियाफ्लेक्सीकैपफंड, एकओपन-एंडेडइक्विटीफंडहै, जोहरमार्केटकैपवालीकंपनियों (लार्जकैप, मिडकैपऔरस्मॉलकैप) मेंनिवेशकरताहै. यहफंडउननिवेशकोंकेलिएउपयुक्तहै, जोलंबीअवधिकेनिवेशसेअपनीदौलतमेंइजाफाकरनाचाहतेहैं. वहींजोथोड़ाज्यादाउतार-चढ़ावकेसाथहाईरिटर्नकामौकालेनापसंदकरतेहैं.
इसफंडकोलार्जकैप, मिडकैप, औरस्मॉलकैपकंपनियोंकेशेयरोंमेंनिवेशकरनेकीपूरीआजादीहोतीहै. येकंपनियां 0% से 100% तकफंडपोर्टफोलियोमेंहोसकतीहैं, यानीकिफंडमैनेजरकोजरूरतकेअनुसारबैलेंसबनानेकीपूरीछूटहै.
इसका (Flexi Cap Funds) मकसदयहहोताहैकिजहांबेहतरमौकादिखे, वहांनिवेशकियाजाए, चाहेवोबड़ीकंपनीहोयाछोटी. इसफंडनेपिछले 25 सालोंसेहरसालडिविडेंडदियाहै, यहएकस्थिरप्रदर्शनकरनेवालाफंडरहाहै.
फंड का 10 प्रमुख शेयरों में सबसे ज्यादा निवेश
HDFC Bank : 8.72%
ICICI Bank : 8.14%
Bharti Airtel : 4.45%
Axis Bank : 4.19%
Larsen & Toubro : 4.04%
Infosys : 3.83%
Reliance Industries : 3.24%
HCL Technologies : 3.17%
Kotak Mahindra Bank : 2.71%
Eternal : 2.56%
फंड का 10 प्रमुख सेक्टर में ज्यादानिवेश
बैंक : 26.71%
IT : 8.42%
टेलिकॉम : 5.96%
फार्मा : 4.75%
रिटेल : 4.43%
ऑटोमोबाइल : 4.39%
कंस्ट्रक्शन : 4.28%
पावर : 3.82%
सीमेंट : 3.55%
पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स : 3.44%
फंडकेबारेमें
लेटेस्टAUM : 19,364.97 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो : 1.69%
NAV : 1,637.4744
इंसेप्शन डेट : 29 सितंबर, 1994
बेंचमार्क : Nifty 500
स्टैंडर्ड डेविएशन : 3.75 %
शार्प रेश्यो : 1.48
(Source : Franklin India Mutual Fund Fact Sheet)
(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी म्यूचुअल फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)